ठाकुरगंज:पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

-बड़ी वारदात को अंजाम देने साथियों के साथ निकले तीन बदमाश गिरफ्तार,चेन व तमन्चे बरामद

लखनऊ।राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में शुक्रवार की शाम नदी किनारे बन्धा रोड पर तीन शातिर लुटेरो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।बदमाश एक बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अन्जाम देने के उद्देश्य से जा रहे थे।उसी समय बाइक सवार बदमाशो को इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चन्द ने जब रूकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग होते ही पुलिस के होश उड़ गए आनन फानन में टीम ने मोर्चा सँभाला,बदमाश मौके से चकमा देकर भाग पाते कि तब तक पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।इस दौरान बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली किसी भी पुलिस कर्मी को नही लगी।लेकिन हुई मुठभेड़ मे पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर मौके पर ही गिर गए।पुलिस जब तक तीसरे साथी की ओर बढ़ती तब तक मोटर साईकिल सवार तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला।पुलिस ने आनन फानन में हिकमत अमली से भागते बदमाश को भी लगा लेकिन पुलिस के जवानो ने तीसरे बदमाश को भी दौड़ाकर पकड़ लिया।वह अपनी पूरी शक्ति लगाने के बाद भी भाग नही सका।पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशो की जान बचाने के भी प्रयाश किये,आनन-फानन में घायल बदमाशो को अस्पताल पहुंचाया। ठाकुरगंज पुलिस की इस मुठभेड़ मे मधवापुर दुबग्गा के रहने वाले शातिर लुटेरे सन्तोश सोनी उर्फ वीरू सोनी व अवध इन्क्लेव दुबग्गा के रहने वाले नदीम और दुबग्गा के ही रहने वाले ज़ीशान को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने उनके पास से लूट की चार चेन व तीन तमन्चे तथा कारतूस और एक बाइक बरामद कर ली है।इस मुठभेड़ को लेकर डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रूकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश संतोश सोनी उर्फ वीरू सोनी और नदीम के पैर मे गोली लगी है जिससे वह घायल है। तीसरे बदमाश ज़ीशान को भी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए संतोश सोनी के विरुद्ध विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के करीब 48 मुकदमें दर्ज है।उन्होंने बताया कि संतोश सोनी ने राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अन्जाम दिया है।वह कई बार जेल भी जा चुका है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गए नदीम और ज़िशान भी शातिर अपराधी है। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।

फेल हुई सक्रियता,पुलिस ने फिर इरादों पर पानी

पुलिस का कहना था कि संतोश सोनी अपने साथियो नदीम और ज़िशान के साथ असलहो से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में था।लेकिन उसकी सक्रियता पूरी तरीके से पुलिस की मुस्तैदी से फेल हो गई। असलहो से लैस होकर शहर में खुलेआम घूम रहे तीन बदमाशो के इरादों पर ठाकुरगंज पुलिस ने अचानक पानी फेर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *