Breaking News

मोहनलालगंज:एसीपी की जनचौपाल में अफवाह फ़ैलाने वालों को चेतावनी,क्लिक करें और भी खबरें

-महिलाओं को दी कानून की जानकारी,अफवाहो पर ध्यान ना देने की अपील 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरा गांव में शुक्रवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में जन चौपाल लगाकर महिलाओ व ग्रामीणो को जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने जनचौपाल में मौजूद महिलाओं को कानून और उनके अधिकारो को बताने क साथ ही महिला संबंधी अपराध, महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई कानून बनाया है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस लिए जानकारी जरूरी है।चौपाल का उद्देश्य यही है कि कानून के बारे में जानकारी दी जा सके। इस दौरान 1090 वुमन पॉवर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के संबंध में जानकारी दी। किस मामले में किस नंबर पर जानकारी देनी है, इसके बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।

एसीपी ने ग्रामीणो से अपील करते हुये कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से गांवो में सुलझा ले जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके।उन्होने चोरी की अफवाहो पर ध्यान ना देने की अपील भी की और  गांवो में झूठी व भ्रमक ख़बरे फैलाने वालो पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।उन्होने ग्रामीणो से युवाओ को नशे से दूर रखने की अपील भी की।एसीपी‌ ने जनचौपाल में ग्रामीणों की पुलिस से जुड़ी शिकायतो को सुनकर मौके पर निस्तारण भी कराया।

कब्बड्डी गर्ल्स में बाबू सुंदर सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी डिस्कस थ्रो में विश्वजीत रहें प्रथम
-बाबू सुंदर सिंह प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में संपन्न हुआ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव

बाबू सुंदर सिंह प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव 2024-25 का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। खेल महोत्सव में विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था और खेल भावना का परिचय दिया। जिसमे कब्बड्डी गर्ल्स में बाबू सुंदर सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी , डिस्कस थ्रो में विश्वजीत प्रथम, दिव्यांश साहू उप विजेता रहें। वॉलीबॉल में अम्बेडकरनगर की टीम, अल्पना , मुस्कान ने अच्छा प्रदर्शन किया। जेवलिन में स्वेता, मुस्कान, अल्पना ने जीत हासिल की।
प्रमुख खेल स्पर्धाओं में कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस, 4×100 मीटर रिले, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉट-पुट, लम्बी कूद और ऊंची कूद) शामिल थीं। इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के समापन पर बाबू सुंदर सिंह संस्थान के निदेशक डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उनकी मानसिक शक्ति और अनुशासन में भी वृद्धि होती है।समापन समारोह की शुरुआत “दीप प्रज्वलन” से हुई, जिसके पश्चात बाबू सुंदर सिंह संस्थान के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह ने स्वागत भाषण देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल में दिए योगदान के लिए सराहा और छात्रों को खेल की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।समारोह में विशेष अतिथि गोमती सिंह, कुलदीप पति त्रिपाठी (अतिरिक्त महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश), अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एथलीट रचना गोविल, और डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू) ने भी अपने विचार रखे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

समाजसेवी ने मृतक छात्र के परिजनो को दी आर्थिक मदद

निगोहां के अघईया गांव में चारपाई पर सो रहे 7 वीं के छात्र को एक जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को समाजसेवी नवीन मिश्रा ने मृतक के घर पहुचंकर आर्थिक मदद के साथ अन्य सरकारी सहायता दिलाये जाने के साथ बच्चो की पढ़ाई में भी मदद का भरोसा दिलाया।

ज्ञात हो निगोहां के अघईया गांव निवासी किसान मायाराम के अनुसार उसका बेटा सुभाष (13) गांव के बेसिक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था। बुधवार रात
खाना खाने के बाद सुभाष सो रहा था तभी अचानक रात 11 बजे उल्टी हुई तो सुभाष की हालत बिगड़ गई तो वह कुछ बता नहीं पाया, जिसके बाद परिवारीजनों को आशंका हुई और चारपाई पर लगे बिस्तर को पलटा तो उसके अंदर छिपकली की प्रजाति का जीव निकला तो परिवारीजन सीएचसी बछरांवा लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। मौत खबर सुन घर मे कोहराम मच गया। समाजसेवी नवीन मिश्रा ने मृतक के घर पहुँचकर आर्थिक मदद के साथ अन्य सरकारी सहायता दिलाये जाने के साथ बच्चो की पढ़ाई में मदद का भरोसा दिलाया।

पीडब्लूडी कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गांव में पीडब्लूडी कर्मचारी ने गुरूवार की देर रात लकड़ी की सीढी में लगे डंडे में गमछे के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।शुक्रवार की सुबह सोकर उठे बड़े बेटे ने पिता का शव सीढी में गमछे के सहारे लटकता देख चीख पड़ा ओर आनन फानन चाकू से गमछा काटकर पिता के शव को नीचे उतारकर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर समेत पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मृतक पीडब्लूडी कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के खुजौली गाँव में पीडब्लूडी कर्मचारी धनंजय सिंह (50वर्ष)अपनी पत्नी रीना व दो बेटे विकास व करन व एक बेटी के साथ रहते थे।पत्नी रीना ने बताया गुरूवार की रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सो गये।देर रात पति घनंजय सिंह ने घर के बरामदे में छत में लगी लकड़ी की सीढी के डंडे में गमछे के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।शुक्रवार की सुबह सोकर उठे बड़े बेटे विकास ने पिता का शव गमछे के सहारे सीढी में लगे डंडे में लटकता देखा तो चीख पड़ा जिसके बाद उसने मां व छोटे भाई को जगाने के साथ ही चाकू से गमछा काटकर पिता के शव को नीचे उतारकर कुर्सी पर बिठाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर आलोक राव ने चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है पीडब्लूडी कर्मचारी ने घर बनवाने के लिये काफी कर्ज लिया था जिसके चलते वो परेशान चल रहा था ओर डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली।पीएम रिपोट में पीडब्लूडी कर्मी की मौत कारण हैंगिग आया है।

तांत्रिक ने मासूम को झोपड़ी में ले जाकर रेप का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार को गांव में झांड फूक करने वाले एक तांत्रिक मैकूलाल के खेत में पकी खड़ी धान की फसल की कटाई कर रही थी,इस दौरान उसकी 5वर्षीय मासूम बेटी भी खेत में थी।खेत में काम करने वाले मजदूरो के लिये समोसा लाने की बात कहकर तांत्रिक मैकूलाल दुकान जाने लगा तो उसने मासूम बेटी को घर पर छोड़ने की बात कहकर उसके साथ भेज दिया।लेकिन तांत्रिक बेटी को घर छोड़ने की बजाय अपनी समोसा खिलाने का लालच देकर अपनी झोपड़ी में ले जाकर मासूम के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा।जिसके बाद मासूम जोर जोर से चिल्लाने व चिखाने लगी तो तांत्रिक उसे झोपड़ी में छोड़कर भाग निकला।रोते हुये खेत पहुंचकर मासूम ने अपनी मां से तांत्रिक की करतूतो के बारे में बताया तो उसके होश उड़ गये,जिसके बाद महिला ने अपने पति समेत परिजनो को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद गुस्से में आये परिजनो व ग्रामीणो ने तांत्रित को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी।पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी तांत्रिक को उनके हवाले कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित मासूम की मां की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के विरूद्व रेप के प्रयास समेत पाक्सो एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडिकल के लिये भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *