LUCKNOW_CRIME:कपड़े उतारने गयी युवती की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। चिनहट इलाके में दूसरी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। वह सूखने के लिए फैलाए गए कपड़े उतारने छत पर गई थी। तभी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बनारस की रहने वाली परी उपाध्याय (26) पुत्री राकेश उपाध्याय लखनऊ में देवा रोड मटियारी स्थित अपने भाई के पास आई थी। भाई प्रबोध उपाध्याय लखनऊ में रहकर निजी कॉलेज से आईटी का कोर्स कर रहा है।प्रबोध ने बताया कि परी और मां रेखा दो दिन पहले लखनऊ आए थे। उसके किराए के कमरे पर ही रुके थे।

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बहन परी दूसरी मंजिल पर कपड़े उतारने गई। वहां से अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। बहन की चीख सुनकर मां बाहर आई तो देखा वो सड़क पर पड़ी है। शोर शराबा सुनकर आसपास भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उसे पास के चंदन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीन घंटे चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहन परी काशी विद्यापीठ से बीए पूरा कर चुकी है।

दो मकानों में चोरी एक लाख 70 हजार नकदी व जेवरात गायब

इटौंजा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग गांवों में वारदात को अंजाम दिया। कुंडापुर गांव में सुरेश के घर से चोर सोने की अंगूठी, दो हजार रुपए और बर्तन चुरा ले गए। सुरेश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात वह घर पर नहीं थे। इस दौरान महोना नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले अख्तर पुत्र जाहिद ने घर के पीछे से चढ़कर चोरी की। दूसरी वारदात सिंघामऊ गांव में हुई। यहां मानपुर सब्जी मंडी में आढ़त का काम करने वाले सोनू रावत के घर चोर पड़ोसी की छत से उतरकर घुसे।शनिवार तड़के ढाई बजे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए के जेवर और 70 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। इटौंजा थाना प्रभारी माकंर्डेय यादव ने बताया कि दोनों चोरी की वारदातें संदिग्ध लग रही हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

डीजे बंद करवाना पुलिस को पड़ा मंहगा भीड़ ने पीटा

तालकटोरा इलाके में डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिस को तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचने पर कुछ लोग मारपीट करते हुए मिले।

विरोध करने पर पुलिस से ही मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि यूपी 112 में तैनात सिपाही अमित कुमार और रिंकल गुरूवार रात पीआरवी गाड़ी से इलाके में गश्त पर थे। एफ-ब्लॉक मुराऊ टोला में रात करीब 12 बजे तेज अवाज में डीजे बजने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा डीजे तय मानक से ज्यादा तेज बज रहा है।वहीं पर कुछ लोग डीजे को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की। इस पर राहुल और राजीव कुमार नाम के लड़के सिपाही अमित कुमार से धक्का-मुक्की करने लगे। इस दोनों पुलिसकर्मी ने विरोध किया तो पीट दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी।

सिपाहियों ने उनकी वीडियो बनाने के लिए एमडीटी (वीडियो बनाने व सूचना संकलन का उपकरण) निकाला तो छीनकर तोड़ने की कोशिश की। सिपाहियों की सूचना पर थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इसके बाद राहुल और राजीव को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज गया।

एटीएम कार्ड बदलकर 1.80 लाख की जालसाजी

मदेयगंज इलाके टप्पेबाजों ने एटीएम बदलकर 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। एटीएम में मदद करने के बहाने घुसे दो युवकों ने बातों में उलझाकर एटीएम बदल दिया। इसके बाद कई बार में पैसा निकाल लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
खदरा मदेयगंज निवासी साबिर बुधवार रात करीब 9.30 बजे शिया डिग्री कालेज के पास इंडसइंड बैंक से 40 हजार रुपए निकालने गए थे। 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद दोबारा 20 हजार निकालने लगे तो दिक्कत आने लगी। इस दौरान एक अज्ञात युवक एटीएम बूथ के अंदर आया। वह बातों में उलझाकर मदद करने लगा। इस बीच उसका दूसरा साथी भी अंदर आ गया। दोनों बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और बाहर निकल गए। अगली सुबह साबिर उठे तो उनके मोबाइल पर 1 लाख 80 हजार कटने का मैसेज था। बैंक जाकर जानकारी ली तो मालूम हुआ कि 80 हजार रुपए रात में और सुबह के समय एक लाख रुपए निकाले गए हैं। इस पर उन्होंने एटीएम कार्ड चेक किया तो उस पर सुशील प्रसाद नाम लिखा था। इंस्पेक्टर मदेयगंज का कहना है केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

शादी का झांसा देकर युवती से रेप विरोध पर जान से मारने की धमकी

बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवक को शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अर्पित सिंह कन्नी खेड़ा मजरा ऐन का रहने वाला है। वह बंथरा थाना क्षेत्र में बीज भंडार और कीटनाशक की दुकान चलाता है।22 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने न केवल शादी से इनकार कर दिया, बल्कि उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने 21 मई को बंथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

शनिवार को थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सड़क हादसे में रियल स्टेट कर्मी की मौत

अलीगंज इलाके में रोड एक्सीडेंट में रियल स्टेट कर्मचारी की मौत हो गई। उसकी पहचान मनकामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले रमाकांत मिश्र (32) के रूप में हुई। घटना शुक्रवार को डाली गंज क्रासिंग के पास हुई।रमाकांत मिश्र रियल स्टेट कंपनी में सेल्स का काम करते थे। उनके भाई मुक्तेश ने बताया- रमाकांत मिश्र शुक्रवार को घर से निजी काम से निकल थे। शाम करीब 4 बजे डाली गंज क्रासिंग के पास रत्ती लाल खस्ते वाले के पास बाइक बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। इससे वह घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने श्रावनी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया।भाई मुक्तेश ने बताया- सूचना पर जब परिवार अस्पताल पहुंचा, तो जांच के लिए 10 हजार का बिल दे दिया। फिर पता चला अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं है। वरदान अस्पताल में ले जाकर जांच कराई गई। उसका एक हाथ में फ्रेक्चर और सिर में हल्की चोट की पुष्टि हुई। रात 11.30 बजे तक वह सबसे बातचीत कर रहा था। खुद से ही सब कुछ कर रहा था। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच वहां के स्टाफ ने उसे कोई दवा दी। उसकी हालत बिगड़ने लगी। हम लोगों को बताया कि उसने अचानक से रिस्पांस करना बंद कर दिया है।

कानपुर रोड पर 3 घंटे से 1 लगा लंबा जाम

लखनऊ-कानपुर रोड पर नादरगंज तिराहे के पास 3 घंटे से 1 ङट लम्बा जाम लगा है। शाम 5 बजे से वाहन रेंग-रेंग कर आवाजाही कर रहे हैं। कानपुर एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते समस्या बनी हुई है।नादरगंज तिराहे के पास लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे एलिवेटेड रोड के निर्माण के कारण दोनों पटरियों के बीच ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इससे कानपुर से लखनऊ आने वाला मार्ग संकरा हो गया है। हाल ही में मार्ग को चौड़ा करने के लिए नादरगंज तिराहे से मस्जिद तक की दुकानें, हनुमान मंदिर और मस्जिद का कुछ हिस्सा तोड़ा गया। लेकिन नाला निर्माण की धीमी गति के कारण रोड अभी भी संकरा है। ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों के बावजूद यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है। फैक्ट्री एरिया की तरफ जाने वाले वाहनों को निकालने के लिए जब कानपुर-लखनऊ मार्ग का यातायात रोका जाता है, तो वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। संकरे रास्ते के कारण एक बार में कुछ ही वाहन निकल पाते हैं। इस दौरान फैक्ट्री एरिया की तरफ का यातायात शुरू कर दिया जाता है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

कैंसर अस्पताल के बैट्री रूप में लगी आग

सुशान्त गोल्फ सिटी स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेसलटी अस्पताल में शनिवार की दोपहर बैटरी रूप में आचानक आग लग गई । आग की सूचना पर अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आनन फानन ने आग पर काबू पाया। तब जाकर माहौल शांत हुआ। अस्पताल प्रशासन के अनुसार बैटरी रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। किसी भी प्रकार का कोई जनहानि य अन्य नुकसान नही हुआ।

फीस को लेकर दयाल इंस्टीट्यूशन्स में छात्रों ने किया हंगामा,फीस जमा करने गये छात्रों ने किया हंगाम पुलिस ने कराया शांत

गोसाईंगंज के मोहज्जम नगर सुल्तानपुर रोड स्थिति दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में  छात्र/छात्राओं द्वारा शुक्रवार को फीस को लेकर जम कर हंगामा किया। छात्रों द्वारा बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने छात्रों को शांत कराया।छात्राओं का आरोप है कि प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर कालेज प्रसाशन द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूली की जा रही है। कालेज द्वारा मनमानी फीस को लेकर छात्रों पर बनाये जा रहे दबाव के चलते बीबीए छात्रा तृप्ति बिहोश हो गई।इस संबंध में संस्थान के निदेशक डा० अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा से पूर्व संस्था स्तर से छात्र/छात्राओं के शुल्क अदेयता प्रमाण पत्र को दिया सुनिश्चित किया जाता है। हमारा संस्थान एक स्व-वित पोषित संस्थान है जिसमें सभी प्रकार के कार्यक्रमों का वित्तीय व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करना होता है। उसी कम में द्वारा छात्रों के वैयक्तिक और व्यवसायिक कौशल उन्नत के लिये औद्यौगिक भ्रमण हेतु एक सभी अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिये सुनिश्चित किया गया था। जिस हेतु नॉमिनल फीस निर्धारित की गयी। एक सफल औद्यौगिक भ्रमण माह अप्रैल 2025 में पूर्ण की गयी। जिसमें अंतिम वर्ष के कुछ छात्र/छात्राओं द्वारा न तो उक्त औद्यौगिक भ्रमण में भाग लिया और न ही निर्धारित उक्त नॉमिनल शुल्क जमा किया और अब औद्यौगिक भ्रमण की शुल्क व अन्य देयता को न देकर संस्था में उत्पात व अमर्यादित व्यवहार कर रहें थे। छात्रों के द्वारा बावाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया।

रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला युवक का शव

गोसाईंगंज इलाके में एक युवक का शव ट्रेन की पटरी पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद शव कक पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज स्थित शिवलर गांव का रहने वाला अभिषेक वर्मा (20) एक बिस्कुट फैक्ट्री में नौकरी करता था। भाई अनिकेत में बताया कि उनके भाई अभिषेक की 5 दिन पहले नौकरी छूट गई थी, जिसके चलते उसका भाई काफी डिप्रेशन में रह रहा था । शुक्रवार दोपहर अभिषेक घर से बिना बताए कही चला गया। रात में लगभग 9 बजे पुलिस द्वारा फोन करके बताया गया कि एक शव गोसाईगंज स्थित जगमोहन पुरवा के पास  रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है मौके पर पहुंचकर भाई ने शव की पहचान अपने भाई अभिषेक के रूप में की।भाई ने फिलहाल किसी पर कोई आप नहीं लगाया है। उसने बताया कि उसका भाई काफी परेशान था पिता सुरेंद्र की मौत हो चुकी है घर में मां सुनीता है। पुलिस युवक की मौत को परिजनों के बयान के आत्महत्या मान रही है। इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर मौत की सही पुष्टि हो सकेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *