LUCKNOW:शहर में कई जोनों में सौ से अधिक अतिक्रमण, 255 होर्डिग हटाए

LUCKNOW: शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। लगभग सौ से अधिक अस्थाई अवैध कब्जे हटाए गए। इस दौरान जोन दो में 15 वैंडरों को व्यवस्थित करते हुए 255 अवैध होर्डिंग हटाते हुए जुर्माना वसूला गया।विशेष अभियान में जोन–2–लेबर कॉलोनी वार्ड के अन्तर्गत मीना बेकरी चौराहे से होते हुए एमआईएस चौराहे तक एवं ई-ब्लाक मर्केट राजाजीपुरम के आस-पास अवैध अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही की तथा एमआईएस पर वेडिंग जोन में पीली पट्टी डालकर वेडर्स को बैठने का स्थान निर्धारित किया गया तथा नक्खास सप्ताहिक बाजार में बैठने वाले वेडर्स का सर्वेक्षण कार्य किया गया । अतः इस कार्यवाही के दौरान 27 से अधिक अवैध अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, और 15 वेंडरों को व्यवस्थित किया गया है। जोन–4-मंत्री आवास से सिनेपोलिस होते हुए मधुरिमा, वेव मॉल लोहिया चौराहा के रास्ते पालीटेक्नीक चौराहे से कुकरैल बन्धे तक अतिक्रमण विरोधी , गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया 135 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर को निकालकर हटायी गयी। जोन-5-आलमबाग कोतवाली स्थित स्व. टी. एन. बाजपेई चौराहे के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया । अभियान में 12 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला- ठेलिया हटाते हुए चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया व 1710 रु का जुर्माना वसूल किया गया। जोन-7-पॉलीटेक्निक चौराहे से होते हुए मुशीपुलिया चौराहे तक जोन के निर्धारित रोस्टर के अनुसार अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 45 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 120 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी मौके पर अतिक्रमणकर्ता, गन्दगी करने वालो का 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।जोन-8-खजाना चौराहे के आस-पास, बंगला बाजार चौराहे से वीआईपी रोड तक के आस-पास तक दोनों पटरी पर अतिक्रमण विरोधी .गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया । जोन के निर्धारित रोस्टर के अनुसार अतिक्रमण अभियान में अवैध 65 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *