फिर एक बार गोली से दहला क्षेत्र

बरेली गोलियों की गड़गड़ाहट बंद होने का नाम नही ले रही है कही खुलेआम रोड पर तो कही खुले आम खेतों में, इसे क्या समझा जाए पुलिस की नाकामी या फिर गुंडों की कामयाबी, कुछ समय पहले बरेली पुलिस 10 हत्याओं के मामले में उलझी रही और अब बरेली गोली कांड में उलझती हुई नजर आ रही है जिसमें एसएसपी घुले शुशील चंद्रभान का ट्रांसफर तथा इज्जतनगर कोतवाल सहित 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड किए ।

आज फिर से जमीनी विवाद में बरेली दहला है। जमीनी विवाद में फिर चली कई राउंड गोलियां, गोलियों की गूंज से दहला इलाका, भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से की कई राउंड फायरिंग, घटना का वीडियो बनाकर पीड़ित ने मामले की पुलिस से की शिकायत, थाना इंचार्ज की लापरवाही आई सामने सुबह से शाम तक दबाए रही गोली कांड, भुता थाना क्षेत्र के खटेली गांव की घटना।

रिपोर्ट रूपेन्द्र कुमार

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *