- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-बैरीसालपुर में किराये के मकान में रहने वाले प्रापर्टी कारोबारी ने लगाई फांसी, पार्टनर के धोखा देने से डूबी थी 45लाख की रकम,डिप्रेशन में आकर लगाई फांसी,पार्टनर के कारनामे से था दुखी
लखनऊ: प्रापर्टी कारोबार में पार्टनर के धोखा देने के बाद लाखो की रकम डूबने के बाद डिप्रेशन में आये प्रापर्टी कारोबारी ने गुरूवार की सुबह मोहनलालगंज के बैरीसालपुर में किराये के मकान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की सू्चना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
लखनऊ के इन्दिरानगर निवासी प्रापर्टी कारोबारी अजय शर्मा (14वर्ष) अपनी पत्नी दीपिका शर्मा व बेटे आदित्य,बेटी अदिति के साथ मोहनलालगंज के बैरीसालपुर में अपनी ससुराल के पास बीते कुछ वर्षो से एक मकान किराये पर लेकर रहते थे।पत्नी दीपिका ने बताया बीते बुद्ववार को खाना खाने के बाद पति अपने कमरे में सोने चले गये ओर वो बच्चो के साथ सो गयी.जिसके बाद कारोबारी अजय ने कमरा अंदर से बंदकर छत में लगे पंखे के हुक में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गुरूवार की सुबह बच्चो के स्कूल जाने की ड्रेस लेने के लिये पति के कमरे में गयी तो कमरे का दरवाजा अंदर से लांक था काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नही खुला जाली से अंदर झांक कर देखा तो अंदर छत में लगे पंखे के हुक में गमछे के सहारे पति का शव लटका रहा था,जिसके बाद इसके होश उड़ गये ओर कोहराम मच गया।मौके पर पहुंचे पड़ोसियो ने घटना की सूचना मोहनलालगंज पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक प्रापर्टी कारोबारी के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में प्रापर्टी कारोबार में लाखो की रकम डुबने के चलते कारोबारी अजय शर्मा डिप्रेशन में आ गये थे जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है,पीएम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
प्रापर्टी कारोबार में पार्टनर के धोखा देने के बाद से ड्रिप्रेशन में था…
परिजनो ने बताया अजय शर्मा का इंदिरानगर में प्रापर्टी का काम था कुछ साल पहले तक उसका काम भी ठीक चल रहा था लेकिन कारोबार में पार्टनर के धोखा देने के बाद उसका 45लाख रूपये डूब गया था जिसके बाद से अजय डिप्रेशन में आ गया था ओर लखनऊ छोड़कर मोहनलालगंज के बैरीसालपुर में अपनी ससुराल के पास एक किराये का मकान लेकर परिवार समेत रह रहा था।लेकिन डिप्रेशन से बाहर नही आ पा रहा था।पत्नी ने एक ओर प्रापर्टी डीलर पर पति का कई लाख रूपये डकारने का आरोप लगाया है।
पिता के द्वारा बेचे गये मकान से मिले लाखो रूपये लगाये थे कारोबार में..
परिजनो ने बताया मृतक अजय शर्मा के पिता राम नारायण शर्मा ने इंदिरानगर क्षेत्र में अपनी एक जमीन बेचा था जिसमें पिता को काफी पैसा मिला था ओर अजय के हिस्से में 50लाख आया था,पिता से मिली रकम से उसने प्रापर्टी कारोबार में लगाकर पार्टनर के साथ काम शुरू किया था लेकिन पार्टनर के धोखा देने के बाद उसकी रकम डूब गयी थी ओर वो डिप्रेशन में चला गया था।वह अपने पार्टनर से खिन्न भी था ।
अंडा दुकानदार ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतापगढ जनपद के पूरे दलपत शाह निवासी प्रवीण शर्मा ने बताया मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव में बने मुर्गी फार्म में वो अपने भतीजे शिवम शर्मा (21वर्ष) के साथ रहते थे,भतीजा पीजीआई क्षेत्र में अंडे की होलसेल दुकान लगाता था,बीते बुद्ववार को वो अपनी बहन के घर चले गये इस दौरान फार्म बने कमरे में भतीजा शिवम अकेले था ओर देर रात कमरा अंदर से बंदकर छत में लगी लोहे की पाइप में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,गुरूवार की सुबह साढे दस बजे के करीब वो अपनी बहन के घर से वापस लौटकर कमरे में आये तो काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया ना आने पर,खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसका शव लोहे की पाइप में रस्सी के फंदे के सहारे लटक रहा था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक शिवम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक के परिवार में माता-पिता व एक भाई व बहन है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या के कारणो का पता नही चल सका है,मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है।मृतक का मोबाइल पुलिस ने जांच के लिये कब्जे में लिया है।
पुरानी रंजिश में दबंगो ने पूरे परिवार को पीटा,पांच घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पदमिनखेड़ा गांव निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया पुरानी रंजिश को लेकर गुरूवार की सुबह पड़ोसी कल्लू ने अपनी पत्नी व बेटो राहुल,मयंक,रोहित के साथ धारदार हथियार फरसा व लोहे की राड व डंडो से लैस होकर उसके घर में घुसकर उसकी व पत्नी कृष्णावती समेत बेटे सूरज व बहू व दूसरे बेटे रौनक की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया।आरोपियो ने बेटे की बुरी तरह पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया ओर उसके सिर में फरसे से वार कर घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायलो को एम्बुलेंस से परिजन सीएचसी लेकर गये।जहां मौजूद डाक्टर ने दिलीप व उसके बेटे की हालत गम्भीर देख सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
किशोरी से दुराचार के अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की सजा
निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली किशोरी से नौ साल पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया था।पुलिस ने पीड़ित परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुड्डू पासी निवासी गरीबखेड़ा थाना निगोहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।अभियुक्त गुड्डू को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट-तृतीय ने अभियुक्त गुड्डू को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 25हजार रूपये अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त गुड्डू को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व कोर्ट मोहर्रिर सुरेश चन्द्र दिवाकर,थाने के पैरोकार अनूप मौर्य बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त गुड्डू को दस साल के कठोर कारावास की सजा समेत 25हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया हैं।अर्थदंड ना जमा करने पर छ: माह के अतिरिक्त कारावास से दंडित किया जायेगा।
हत्या के प्रयास मुकदमें का वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल
मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के 14साल पुराने मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे एक वांरटी को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया 2011 में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त उमेश यादव निवासी कंचनपुर थाना चिनहट को उपनिरीक्षक यशवन्त सिंह व कास्टेबल गीतम सिंह ने पुलिस टीम के साथ धर दबोचा गिरफ्तार किया।जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।