निशानेबाज मोहित पाल ने नई दिल्ली में अयोजित यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता

मुरादाबाद शहर के होनहार निशानेबाज मोहित पाल ने नई दिल्ली में अयोजित यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत के शहर का नाम रोशन किया हैं , ये प्रतियोगिता 5 से 14 जुलाई तक दिल्ली में डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में अयोजित थीं, मोहित ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल इवेंट में 548 का स्कोर हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

अब नवम्बर में होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में यह प्रतिभाग करेंगे , पिछले महीने हुई एक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी मोहित ने उसमें भी सिल्वर मेडल जीता था, मोहित के पिता हरि सिंह पाल रेलवे में चीफ कमर्शियल सुपरवाइजर के पद पर है , मोहित पाल पिछले 3 सालो से दिल्ली में शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहे है और मोहित पिछले 7 सालो से हर साल राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलकर राज्य का नाम रोशन कर रहे है, मोहित का कहना है कि मुरादाबाद में कोई शूटिंग रेंज ना होने के कारण मुरादाबाद के शूटर्स को दिल्ली या पुणे जाकर शूटिंग प्रैक्टिस करनी पड़ती है अगर मुरादाबाद में कोई शूटिंग रेंज बन जाये तो मुरादाबाद तथा आस पास के जिले के शूटर्स के लिया भी बहुत आसानी रहेगी , मोहित का लक्ष्य भारतीय टीम में चयन होना और भारत के लिए पदक लाना है।

 

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *