-थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच,बंथरा थाना क्षेत्र के कटी बगिया का मामला
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बंथरा थाने पर एक पीड़ित ने दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराया है कि अपने दर्जनों साथियों के साथ अचानक आकर मुझे व मेरे भाई, पिता को बुरी तरीके से मारपीट करते हुए लूटपाट की गई, उपरोक्त दबंगों पर पहले से ही कई आपराधिक संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज है।विकास पटेल पुत्र राकेश पटेल ग्राम सभा कटी बगिया थाना बंथरा ने बताया कि बीती 25 मार्च को समय करीब सांय सवा छह बजे पर मैं अपने घर पर मौजूद था तभी अचानक अखिलेश सिंह चौहान, अंकुर सिंह चौहान, सतीश सिंह चौहान व प्रिंस सिंह चौहान पुत्रगण लालता सिंह समस्त निवासी गण पहाड़पुर थाना बंथरा लखनऊ एवं सुजीत यादव निवासी गुडियाथर जिला उन्नाव अभिषेक यादव निवासी हाईडिल लखनऊ व विकास सिंह चौहान, हिमांशु, आनन्द , अनुराग सिंह निवासी गण पहाड़पुर, आशुतोष सिंह निवासी सराय शहजादी लखनऊ एवं 25 से 30 अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाठी डंडों वह असलाहों से लैस थे जो एक जेसीबी मशीन यूपी 35 एच 9612 लेकर मेरे के घर के बगल पेट्रोल पंप पर आ पहुंचे, क्योंकि 18 मार्च को तत्कालीन एसडीएम सरोजनीनगर द्वारा आदेश प्राप्त लेखपाल अमरेश रावत ने पेट्रोल पंप के सामने पड़ी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवा कर भूमि को खाली करवाया था, उसी भूमि को पाटने पर आमादा उपरोक्त सभी व्यक्ति उग्र हो गए। पीड़ित कहना है कि मना करने पर कि उपरोक्त पेट्रोल पंप पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है मुझको व मेरे भाई दीपक पटेल तथा मेरे पिता राकेश कुमार को मारने पीटने लगे और अखिलेश सिंह चौहान ने भाई दीपक पटेल के कमर में लगी लाइसेंसी पिस्टल लूट लिया तथा सतीश सिंह चौहान ने गले से सोने की चेन लूट ली तथा अंकुश चौहान ने विकास पटेल की सोने की चेन छीन ली। पीड़ित विकास पटेल का आरोप है कि उपरोक्त व्यक्ति अधिक संख्या में होने के कारण हम लोग अपना बचाव नहीं कर सके तथा उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने एक जुट होकर मुझे एवं मेरे भाइयों को लाठी डंडों व धारदार हथियारों से काफी मारा पीटा जिसमें मुझे व मेरे भाई, पिता को काफी चोटे आई तथा उपरोक्त व्यक्तियों ने मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अभी तो जिंदा छोड़ रहे हैं तुम लोगों को चौबीस घंटे पार पर होने देंगे और इसी खुदी बंजर भूमि में जेसीबी से हत्या करके गढ़वा देंगे, जिससे मेरा पूरा परिवार काफी डरा सहमा भयभीत है , क्योंकि उपरोक्त सभी व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके ऊपर लूट डकैती चोरी गैंगस्टर सेक्स रैकेट जैसे 10 यों मुकदमे संगीन दर्ज हैं।
नाबालिक बेटी को भाग ले जाने का आरोप मुकदमा दर्ज
एक पिता ने पड़ोसी पर नाबालिक बेटी को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए सरोजनी नगर थाने पर रिपोर्ट लिखी है। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई है।
शंकर रावत पुत्र विमल शंकर निवासी चिल्लावां थाना सरोजनीनगर का निवासी ने बताया कि बीती 18 मार्च को मेरी नाबालिक पुत्री जानवी रावत जिसकी उम्र लगभग 15 है अपने घर पर खाना खाकर सो गई थी, किन्तु सुबह जब मेरी पत्नी अपनी पुत्री जानवी को जगाने के लिए गयो तो पता चला कि बिस्तर पर नही थी, मैंने आप पास काफी तलाश किया गय तो पता चला कि घर के बगल करामत अली के मकान में किराय पर रहने वाले शौकीन पुत्र भूरे निवासी मैकलगंज जिला लखीमपुर खीरी मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि मेरी बेटी को भगाने में उसके माता पिता और भाई फिरोज और फिरोज की पत्नी तथा उसका दूसरा भाई नसीम भी शामिल है, मेरे गांव में आस पास के लोगो द्वारा बताया गया कि रात्रि में शौकीन व उसके घर वाले मेरी पुत्री को वाहन संख्या यूपी 32 एम एल 3747 में बैठकर भगा ले गया ।
कंपनी कर्मचारियों पर दो लाख से अधिक चोरी का आरोप
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में मेसर्स इंस्टा कार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दो कर्मचारियों, निखिल अवस्थी और विकास यादव, पर सुनियोजित चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है। कंपनी का दावा है कि इन कर्मचारियों ने मिलकर 2,11,267 रुपये मूल्य के 91 शिपमेंट चुराए, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
शिकायतकर्ता कंपनी के प्रवर्तन अधिकारी शैलेश गौड़ ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को निखिल अवस्थी और विकास यादव को डिलीवरी के लिए शिपमेंट सौंपे गए थे। निखिल को आलमबाग क्षेत्र में 1,70,748 रुपये के 50 शिपमेंट और विकास को ट्रांसपोर्ट नगर में 40,519 रुपये के 46 शिपमेंट दिए गए थे। आरोप है कि दोनों ने इन शिपमेंट्स को चुराकर फरार हो गए। निखिल के मामले में वैन चालक राजू ने बताया कि उसने शिपमेंट्स लेकर डिलीवरी का बहाना बनाया और अलमबाग बस स्टैंड के पास से गायब हो गया। वहीं, एक अन्य कर्मचारी ने निखिल को दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ शिपमेंट्स स्थानांतरित करते देखा।कंपनी ने इसे साजिश करार देते हुए बीएनएस अधिनियम, 2023 की धारा 303/306 के तहत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अब तक फरार हैं। इस घटना से कंपनी की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुँची है।
-रेलवे ट्रैक पर बिखरीं पड़ी गिट्टियों से लोगों की जिंदगी का खतरा,हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर मंडराया खतरा, रेलवे विभाग की लापरवाही से जनता में दहशत
बंथरा क्षेत्र में स्थित हरौनी रेलवे क्रॉसिंग अब लोगों के लिए मौत का जाल बनती जा रही है। ट्रैक पर बिखरी बड़ी-बड़ी गिट्टियों ने राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। रेलवे विभाग की घोर लापरवाही के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।स्थानीय निवासी संदीप पटेल ने गुस्से में बताया कि मोटरसाइकिल से यहां से गुजरना किसी जंग लड़ने से कम नहीं। गिट्टियां इतनी बड़ी हैं कि बाइक बार-बार फिसलती है और संतुलन बिगड़ जाता है। उनकी बात को मजबूती देते हुए समाजसेवी शीतला बक्श सिंह और नितिन पटेल ने भी अपनी आपबीती सुनाई, दोनों लोगों का कहना है कि दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा यहां से गुजरते वक्त ट्रैक के बीच फंस जाते हैं, जिसके चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में कई लोग यहां गिट्टियों की वजह से फिसलकर घायल हो चुके हैं। शीतला बक्स सिंह नितिन पटेल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, की रेलवे विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। यहां कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात से और बढ़ गया है कि अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ।हरौनी रेलवे क्रॉसिंग की बदहाल स्थिति अब एक टाइम बम की तरह बन गई है, जो कभी भी बड़ा हादसा करा सकती है। गिट्टियों के साथ-साथ डामरीकरण का अभाव भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि रेलवे विभाग तुरंत इस दिशा में कार्रवाई करे, वरना हालात और भयावह हो सकते हैं। क्या रेलवे विभाग अब भी चुप्पी साधे रहेगा, या फिर जनता की जान बचाने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा? यह सवाल हरौनी के हर उस शख्स के मन में कौंध रहा है, जो इस खतरनाक क्रॉसिंग से रोज़ गुजरता है।
-8 वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रत्यक्ष प्रमाण है – राजेश्वर सिंह
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरोजनीनगर ब्लाक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरोजनी नगर भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शिरकत की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल को 25 करोड़ प्रदेश वासियों की सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित बताया। विधायक ने कहा विकास, खुशहाली, कानून-व्यवस्था, नारी सामथ्र्य, अर्थव्यवस्था, इन्फ्रास्टक्चर तथा अन्त्योदय की आधार शिला पर क्षेत्र को समग्रता के साथ विकसित किया जा रहा है। राज्य तथा केन्द्र की सरकारों ने 8-10 वर्षों में सेवा, सुशासन एवं जनकल्याण में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। भारतीय जनता पाटी की स्पष्ट नीति एवं साफ नीयत यह सम्भव हो रहा है।कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ग्रामसभा कुरौनी निवासी राजेश्वरी एवं ग्रामसभा भदोई निवासी विपिन वर्मा को पीएम की चाबी भी सौंपी। सरोजनीनगर में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने पिछले 3 वर्षों को बेमिसाल बताया। विधायक ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में बीते 3 वर्षों में 4118 परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिन पर 32236 करोड़ की धनराशि का व्यय समाहित है।10 बड़े विभाग सरोजनीनगर में 30,436 करोड़ की लागत से 385 कार्यों को सम्पन्न करा रहे हैं। 10 हजार करोड़ की लागत से एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। लगभग इतनी ही लागत से अशोक ली-लैण्ड द्वारा द्वारा ई0वी0 मैन्यूफैक्चरिंग प्लाण्ट की की स्थापना की जा रही है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 6,600 करोड़ आवास विकास परिषद एक हजार करोड़, स्वास्थ्य विभाग 557 करोड़, लोक निर्माण विभाग 494 करोड़, जल निगम ग्रामीण द्वारा 473 करोड़ तथा जल निगम शहरी द्वारा 444 करोड़ के कार्य कराये जा रहे हैं। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा 425 करोड़ के निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहे हैं। रनियापुर में फाॅरेन्सिक लैब, नौसेना युद्ध संग्रहालय, डी.आ.डी.ओ लैब, डिफेन्स काॅरीडोर, लिंक एक्सप्रेस-वे, 1200 से अधिक सड़कें लखनऊ, कानपुर एलिवेटेड हाई-वे निर्माण, ए.आई. सिटी, जिला मोहम्मदी डेªन की री-माॅडलिंग, शूटिंग रेंज, स्टेट कैपिटल रीजन, एयरो सिटी, सर्वाधिक सोलर उत्पादन क्षमता का सृजन, नींवा में आई.टी.आई., जैतीखेड़ा में एन.सी.डी.सी. सेंटर, भटगांव में डिफेंस काॅरीडोर, पिपरसण्ड में लखनऊ विश्वविद्यालय का कृषि कैम्पस, चकौली में फाॅरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी की स्थापना जैसी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ सरोजनीनगर को प्राप्त हो रही हैं। विधायक ने बताया कि सरोजनीनगर से जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने के 03 वर्ष पूरे होने पर 10 मार्च को प्रदर्शनी एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था।
इस दौरान सरोजन नगर विधायक ने सीएसआर फण्ड से संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरोजनीनगर में युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों, बच्चों, बेटियों व सभी वर्गों की खुशहाली के लिए तारा शक्ति केंद्र, तारा शक्ति निशुल्क रसोई, आरबीएस डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र, मेधावियों का सम्मान, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, राम रथ श्रवण अयोध्या यात्रा, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, परिषदीय स्कूलों में झूले, ओपन एयर जिम जैसे अनेक अभिनव कार्यक्रम एवं लोक हितकारी योजनाएं निरंतर संचालित हैं।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी सचिन वर्मा, बीडीओ शैलेन्द्र प्रकाश सहित अन्य तमाम लोगों मौजूद रहे।
विधायक आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा बुधवार को आशियाना स्थित आवास पर लखनऊ भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय मौर्या एवं महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं – पदाधिकारियों के साथ दोनों नव निर्वाचित अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया। विधायक ने दोनों पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया और उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया की आज लखनऊ भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय मौर्या ने बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष पद तक की यात्रा तय की है। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने पत्रिकारिता में एमए किया है, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने मंडल उपाध्यक्ष से लेकर लगातार 2 बार महानगर अध्यक्ष पद को सुशोभित किया है। आनंद द्विवेदी ने एम्एससी और बी एड की पढाई की है। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने लखनऊ को शिक्षित, समर्पित नेतृत्व प्रदान किया है। डॉ. सिंह ने पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इसी समर्पित नेतृत्व में लखनऊ भाजपा 2027 के निर्णायक चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगी।विधायक डॉ, सिंह ने योगी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी का उतरोत्तर विकास हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था है, आज उत्तर प्रदेश 27 लाख करोड़ की जीडीपी ग्रोथ वाला राज्य है, युवाओं को निष्पक्ष भाव से नौकरियां मिल रही हैं। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में अग्रणी है, यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में पहले स्थान पर है, बिजली पानी जैसी समस्यों का कोई वजूद नहीं रहा, ये सरकार युवाओं के स्वर्णिम भविष्य को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए विधायक ने कहा हिन्दुस्तान आज नयी ऊँचाइयों को छू रहा है। देश 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।समारोह के दौरान उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी राम चन्द्र प्रदान ने कहा सरोजनीनगर के लिए तीन साल की उपलब्धियां बेमिसाल रहीं, जिस तरह योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को पूरे देश में अग्रणी बनाया है उसी तरह डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में अग्रणी बनाया है। भाजपा लखनऊ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय मौर्य ने बताया उन्होंने बूथ अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष तक की दूरी तय की है, ये उपलब्धि केवल भाजपा में ही संभव है। लगातार दूसरी बार लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष बने आनंद द्विवेदी ने कहा कि सरोजनी नगर में एक ओर जहाँ विकास हुआ वहीं सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य बनें हैं, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह स्वयं विकास से लेकर संगठन के सभी कार्यों के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं। इस दौरान पूर्व सांसद रीना चौधरी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोविन्द नारायण, रमा शंकर त्रिपाठी, राजेश सिंह, गंगा राम भारती, शिव शंकर अवस्थी, कर्नल दया शंकर दुबे, रेनू सिंह, श्याम तिवारी, राजेन्द्र सिंह ‘राजू’, सुरेश सिंह, बंथरा चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।