-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।निगोहां गांव में सोमवार की रात परिजनों से नाराज होकर बाग में आत्महत्या करने पहुंचे युवक की पुलिस ने सूचना के पांच मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर जान बचाई।पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ परिजनो के सुपुर्द किया।प्रधान समेत परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
निगोहां निवासी अरविंद रावत (24वर्ष) का सोमवार को अपने परिजनों से झगड़ा हो गया,जिसके बाद नाराज युवक गांव के बाहर स्थित एक आम की बाग में फांसी लगाकर जान देने पहुंच गया।गलीमत रही जब वो आम के पेड़ की डाल में फांसी का फंदा डाल रहा था तभी अपने खेतो में पहुंचे किसान ईशान शुक्ला ने युवक अरविंद को फांसी लगाते हुये देख लिया ओर तत्काल निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी को फोन कर सूचना दी,थाना प्रभारी ने बिना एक पल गवांये चौकी इंचार्ज अमित वर्मा व आरक्षी अरविंद को मौके पर भेजकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही परिजनो को मौके पर बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द किया।प्रधान अभय कान्त दीक्षित समेत परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद दिया।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि युवक मजदूरी करता है, किसी बात पर परिवार से नाराज हो गया था जिसे समझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
आयुष चिकित्सालय में धन्वंतरि जयंती धूमधाम से मनाई गयी
-पीजीआई के कल्ली पश्चिम में स्थित आयुष चिकित्सालय में आर्युवेद दिवस पर जागरूकता रैली व परिचर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पीजीआई के कल्ली पश्चिम में स्थित आयुष चिकित्सालय में मगंलवार को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि जयंती मनाई गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार शुक्ल द्वारा भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना की गयी।जिसके बाद अधीक्षक ने सभी चिकित्सको व कर्मचारियो संग आर्युवेद जागरूकता रैली निकाली।इस मौके पर आयोजित वैज्ञानिक गोष्ठी में चिकित्सको ने जोड़ रोगों में आयुर्वेद चिकित्सा की सार्थकता विषय पर वृहद परिचर्चा करते हुये आयुर्वेद चिकित्सा से लाभान्वित मरीजों के अनुभव साझा किए lडॉ प्रज्ञा साहू नें कहा कि आयुर्वेद एक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है इसका उपचार विशेषज्ञ की सलाह से ही किया जाना चाहिए तभी इसका समुचित लाभ रोगी प्राप्त कर पाएंगे ।
डॉ अफ़साना बेगम नें आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की समानता का उल्लेख किया। डॉ ज्ञान प्रकाश मौर्य तथा डॉ वरुण सिंह नें हड्डी एवं जोड़ रोगों के उपचार में आयुर्वेद को अग्रणी बताया।चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार शुक्ल नें सभी चिकित्सा पद्धतियों को एक दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि आयुर्वेद भारत की अमूल्य चिकित्सा पद्धति है जिसे चिकित्सा विज्ञान की जननी कहा जा सकता है।चिकित्सको ने शिविर में 150 मरीजो की नि:शुल्क जांच व उपचार के साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा के महत्त्व के बारे में बताया।इस मौके पर डा०सुशील त्रिपाठी समेत कर्मचारी विकास सिंह,फ़िरदौस, पूजा सिंह, सीमा,वंदना, कामिन, पिंकी शाल्वी त्रिपाठी, प्रतीक्षा सक्सेना, ज्योति द्विवेदी समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
अम्बालिंका इंस्टिट्यूट में फ्रेंशर पार्टी में नये छात्रो का हुआ स्वागत
खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ मोहनलालगंज के उत्तरगांव में स्थित अंम्बालिका ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट में सत्र 2024-25 में प्रथम वर्ष के छात्रो के स्वागत के लिए सोमवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चेयरमैन अंबिका मिश्रा व निदेशक डाॅ० आशुतोष द्विवेदी व अतिरिक्त निदेशक श्वेता मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि अंबिका मिश्रा ने नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत करते हुये कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है।
विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने मिस्टर प्रेशर मिस्टर व मिस फ्रेशर को चुना।कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त निदेशक डाॅ० श्वेता मिश्रा द्वारा वोट ऑफ थैंक्स से किया गया।