-तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे से लोगो में आक्रोश,सीएम को भेजी शिकायत
लखनऊ।तहसील सरोजनीनगर के ग्राम हैवत मऊ मवैया में तालाब की जमीन पर लगातार अवैध कब्जा हो रहा है।लेकिन इस अवैध कब्जे को तहसील और नगर निगम कर्मियों की सांठगांठ से अभी तक हटाया नही गया।जिसके चलते लोगो में आक्रोश व्याप्त है।जबकि तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए कमिश्नर ने कड़े निर्देश दिए है।
सरोजनी नगर तहसील के ग्राम हैवत मऊ मवैया की रहने वाली वंदना शुक्ला लगातार तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसील और नगर निगम के अफसरों को तमाम प्रार्थना पत्र दिए ,लेकिन तालाब की जमीन से कब्जा नही हटा तो उन्होंने इसको लेकर आयुक्त लखनऊ मण्डल- लखनऊ को अपना पत्र दिया।कमिश्नर लखनऊ ने आनन फानन में वंदना शुक्ला के प्रार्थना पत्र पर ग्राम दैवतमऊ मवैया के खसरा संख्या 1542घ क्षेत्रफल 3.920 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के आयुक्त नगर निगम को कड़े निर्देश दिए।कमिश्नर लखनऊ ने अपने आदेश में कहा है कि राजस्व टीम के साथ मौका स्थल की जाँच तत्काल करा लें तथा सार्वजनिक भूमि से अनधिकृत कब्जा हटवाते हुए वस्तुस्थिति से तीन दिवस में अवगत करायें ।पीड़ित बंदना शुक्ला का कहना है कि आज तक तालाब की भूमि से अवैध कब्जा नही हटाया गया।केवल जिम्मेदार कागजी कोरम पूर्ण कर अवैध कब्ज़ाधारियों को बचाने में जुटे हुयें है।
पीड़ित लगातार हो रहे अवैध कब्जे से परेशान है।उन्होंने मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर तत्काल तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।हालांकि अवैध कब्जे के जिम्मेदार अफसर मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए है।अवैध कब्जे को लेकर क्षेत्रीय लोग पहले भी तमाम शिकायते कर चुके है लेकिन जिम्मेदार है कि अवैध कब्जा करने वालो पर लगातार मेहरबानी दिखा रहे है।