Breaking News

मोहनलालगंज:अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,दस बाइके बरामद,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज पुलिस ने किया चोर गैंग का खुलासा,फरार सदस्य समेत कबाड़ी की पुलिस टीमे कर रही सरगर्मी से तलाश

-गैंग के सरगना जय प्रकाश पर दर्ज है कई थानो में चोरी चौदह मुकदमें

  • अनुपम मिश्रा

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो को दस बाइको के साथ गिरफ्तार किया है।गैंग के फरार सदस्य समेत कबाड़ी की पुलिस टीमे सरगर्मी से तलाश में जुटी है।पुलिस ने गैंग के सरगना समेत गिरफ्तार साथी को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया बीते कई महीने में मोहनलालगंज क्षेत्र में बाइक चोरी की हुयी कई घटनाओ को देखते हुये पुलिस टीमो को चोरो की तलाश में लगाया गया था,रविवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को हरकंशगढी में किसानपथ के पास चोरी की हुयी बाइको को छिपाये जाने की सूचना दी,जिसके बाद इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में दारोगा संजय कुमार वर्मा,यशवंत सिंह,अनूप सिंह,वीर बहादुर दूबे,कांस्टेबल गीतम सिंह समेत पुलिस टीमो के साथ मौके पर पहुंचे तो चोरी की एक बाइक समेत दो शातिर चोरो को धर दबोचा।पुछताछ में चोरो ने अपना नाम जय प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ बाबादीन व नागेन्द्र गौतम निवासीगण ग्राम छुलामऊ थाना पुरवा जनपद उन्नाव बताया।पुलिस ने शातिर चोरो से कड़ाई से पुछताछ के बाद हरकगशगढी जगंल समेत अन्य जगहो पर छुपाकर रखी गयी दस बाइके बरामद की।गैंग के सरगना जय प्रकाश उर्फ प्रकाश ने बताया अपने साथियो नागेन्द्र गौतम व आरिफ उर्फ सारिफ के साथ मिलकर लखनऊ के मोहनलालगंज,चिनहट,पीजीआई, कृष्णानगर,सरोजनीनगर, आशियाना क्षेत्रो से एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओ को अजांम दे चुका है।

सरगना ने पुलिस को बताया कि वो चुराई गयी बाइको को बाहरी जनपदो समेत नेपाल देश में ले जाकर अच्छे दामो में बेच देते है ओर कम अच्छी बाइको को ग्राहक ना मिलने पर पुरवा क्षेत्र के एक कबाड़ी को बेच देते थे।सरगना से पुछताछ के आधार पर पुलिस गैंग के फरार सदस्य व कबाड़ी की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।एडीसीपी शंशाक सिंह ने बताया गैंग के सरगना जय प्रकाश पर लखनऊ के कई थानो में चोरी समेत अन्य धाराओ में चौदह मुकदमें व उसके साथी नागेन्द्र पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है,डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया।प्रेसवार्ता में एडीसीपी शंशाक सिंह,एसीपी राधा रमण सिंह व इंस्पेक्टर आलोक राव मौजूद रहे।

 मेड़ बांधने के विवाद में दबंगो ने किसान की पिटाई कर सिर फोड़ा

निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना शेखपुर गांव में खेत की मेड बांधने का विरोध करने पर दबंगो ने ईंट पत्थर से हमला कर किसान का सिर फोड़ कर घायल कर दिया। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।निगोहां के दखिना शेखपुर गांव निवासी रमजान ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया विपक्षी नफीस अपने परिवारीजनों के साथ रविवार को जबरन उसके खेत मे मेंड़ बांध रहे थे यह देख जब उसने विरोध किया तो गालियां देते हुए ईंट पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

मंदबुद्धि महिला से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि महिला से दुराचार के आरोपी युवक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो बीती 12 जुलाई की शाम क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मंदबुद्धि महिला के साथ पड़ोसी संतोष उर्फ शेरा ने शराब के नशे में धुत होकर जबरन दुराचार किया था ओर विरोध में महिला को पीटा भी था।पीड़ित महिला के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी संतोष उर्फ शेरा निवासी उतरावां मौके से भाग निकला था।पीड़िता की भाभी की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ब दुराचार समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में पुलिस टीमो को लगाया गया था।रविवार को आरोपी सन्तोष उर्फ शेरा को पुलिस टीम ने उतरावां गांव के पास से गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *