-अगस्तपार से कीर्तन गाकर वापस अपने घर लौट रहे 50 वर्षीय राममूरत चौहान को बदमाशों ने धमउर परशुराम के समीप मारी गोली
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के धमउर परशुराम के निकट शनिवार की रात बाइक सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस हत्या से आसपास के इलाको में हडकंप मच गया और वारदात के बद सनसनी फैल गई हैं।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया के रहने वाले 50 वर्षीय राममूरत चौहान कीर्तन गायक है।देवरिया के अगस्तपार में वह कीर्तन गाने गए थे। शनिवार की रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी धमउर परशुराम के समीप बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी होते ही देर रात पुलिस के अफसर भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।हलांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।वारदात के पर्दाफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमें लगाई गई हैं।पुलिस कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी मधुरानी देवी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।