आर्थिक तंगी के चलते पति ने पत्नी और मासूम बेटी की गला दबाकर की हत्या

Kanpur murder: पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kanpur murder: कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस को धटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या वारदात का कबूलनामा नहीं मिला है। आरोपी पति की हालत अभी गंभीर है। पुलिस उसके बयानों का इंतजार कर रही है।

पड़ोसियों ने बताया कि परिवार था मिलनसार

पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के सानिगवा इलाके का है। डबल मर्डकी सूचना से जिला आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों से अभी तक की पूछताछ में पता चला कि परिवार काफी मिलनसार था। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक झटके में पूरा परिवार बिखर गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मृतक ने किससे पैसे उधार लिए थे।

सगाई के दिन ही सड़क हादसे में हुई लड़के की मौत

एक अन्य मामले में सगाई के दिन ही एक युवक और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। दरअसल, कानपुर के मूसानगर थाना क्षेत्र के सरायं गांव के समीप एक कार और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हुई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं। मरने वाले एक युवक की पहचान शाहबाज के रूप में हुई है। शाहबाज की सोमवार को ही सगाई थी। वह सगाई समारोह से अपने घर लौट रहा था।

शादी के घर में अचानक पसरा मातम

पुलिस के अनुसार यह हादसा मुगल रोड पर हुआ है। हादसे के बाद आसपास मोजूद लोगों ने किसी तरह पांच घायलों को बाहर निकाला। सभी पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने घायलों को कानपुर अस्पताल में रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हादसे से शादी के घर में अचानक मातम पसर गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *