Breaking News

LUCKNOW:निर्धारित मार्गो पर ही करें यात्रा वर्ना झेलनी पड़ सकती है मुसीबत,घंटों मिलेगा जाम

-उन्नीस तक रहेगा यातायात डायवर्जन,निर्धारित हुए मार्ग
-निर्धारित मार्गो से ही करें यात्रा,श्रावण माह पर कांवरियों के आवागमन को लेकर हुई व्यवस्था

लखनऊ:कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने श्रावण माह के अवसर पर कांवरियों के आवागमन को लेकर उन्नीस अगस्त तक शहर के विभिन्न मार्गो पर यातायात डायवर्जन कराया है,भूल से इन मार्गो पर न जाएँ वर्ना भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है,मुसीबत से बचना है तो निर्धारित किये गये मार्गो से ही यात्रा करें तभी आप की यात्रा निर्बाध रूप से हो सकेगी ।जनपद कानपुर- जनपद कानपुर नगर से भारी वाहनों का डायवर्जन रामादेवी से फतेहपुर, लालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे। जनपद उन्नाव- जनपद कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद उन्नाव के ललऊखेडा से दाहिने अचलगंज से लालगंज से बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एवं जनपद उन्नाव के पुरवा मोड़ से मोरांवा से बछरावां से हैदरगढ़ से से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।इसके आलावा मौरावॉ से मोहनलालगंज कस्बा जाने वाले मार्ग पर सईं नदी पर पुल यातायात के लिए क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण मौरावॉ से मोहनलालगंज की तरफ भारी वाहनों का आवागमन सम्भव नही है।जनपद सीतापुर- शाहजहॉपुर, बरेली से सीतापुर-लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीतापुर से चहलारी घाट, बहराईच, बलरामपुर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

#लखनऊ आने के लिये इन मार्गो का करें उपयोग,सफल होगी यात्रा

जनपद कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद लखनऊ के बंथरा/जुनाबगंज से मोहनलालगंज से खुजौली से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।प्रयागराज से लखनऊ बाराबंकी होकर बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर गोंडा जाने वाले वाहन लखनऊ के मोहनलालगंज से गोसाईगंज से खुजली से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।शाहजहॉपुर, बरेली, सीतापुर से लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन माडियाँव आईआईएम रोड से पारा से वीआईपी रोड से शहीद पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे।लखनऊ से बाराबंकी/गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्दिरा कैनाल अयोध्या रोड से किसान पथ पर डायवर्ट किये जायेंगे जो किसान पथ सुल्तानपुर रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर से कतई मत जाये वर्ना #झेलनी पड़ेगी #मुसीबत

लखनऊ कमिश्नरेट के विभिन्न महत्वपूर्ण शिव मंदिरों बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कोनेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम को लेकर यातायात प्रबन्धन और यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी,डालीगंज इक्का तागा स्टैण्ड चौराहे से सामान्य यातायात मनकामेश्वर मंदिर बन्धा रोड़ होते हुये हनुमान सेतू मंदिर तिराहे कि ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा।मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हनुमान सेतू या बन्धा रोड़ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।बुद्धेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात बुद्धेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सर्विस रोड़ या ओवर ब्रिज के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

https://aajnational.com

REPORT BY:SANJAY SINGH

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *