लखनऊ। राजधानी में सरकारी जमीनों पर कब्जा हो या फिर नालों की साफ-सफाई में लापरवाही बरती नहीं जा रही है। सोमवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शहर के नालों की साफ-सफाई व डी सिल्टिंग के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के सुबह आठ बजे पहुंच गई। जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पहले 1090 (हैदर कैनाल) का निरीक्षण किया। उस दौरान मशीनों द्वारा डी सिल्टिंग का कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बड़े नालों की गहराई से सफाई की जाए साथ ही बड़ी मशीनों की संख्या में बढोत्तरी करते हुए साफ-सफाई कार्य प्राथमिकता पर कराते रहे।
पुराना किला (हैदर कैनाल) का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़े मशीनों को लगाकर गहराई से शिल्ट निकलते हुए नालो की सफाई कराये। शिल्ट नालो में न जमा होने दे, जिससे जल भराव की समस्या न उत्पन्न होने पाये। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने किला मोहम्मदी नाला व सरकटा नाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नालों की साफ सफाई नियमित रूप से कराते रहे। नालो के साफ-सफाई कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।
उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का 15 तक जनजागरण
उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की एक लम्बे समय से लम्बित समस्याओं के समाधान न किए जाने के विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश की निकायों में15 जुलाई से 15 अगस्त 24 तक जनजागरण किया जा रहा।हांसघ के साथी लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, गाजियाबाद से प्रदेश महामंत्री राकेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, हाथरस से विनोद कोमल आदि कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा 11 बजे अलीगढ़, 2 बजे सिकन्दरा राऊ, व 3 बजे हाथरस नगर पालिका,तथा 5 बजे सांय सादाबाद नगर पंचायत में महासंघ द्वारा पूर्व घोषित आन्दोलन की तैयारी एवं जनजागरण मीटिंग की गई, जिसमें महासंघ द्वारा पूर्व प्रेषित 13 सूत्रीय लम्बित मांग पत्र सहित अन्य सेवा सम्बधी समस्याओं के समाधान हेतु जनजागरण हो रहा।
महासंघ एवं प्रदेश की सभी ईकाइयों द्वारा जनजागरण के मध्य एक स्वर में एकजुटता के साथ सभी वक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते महासंघ की मांगों एवं सेवा सम्बधी सहित, पुरानी पेशंन बहाली ,अकेन्द्रियत सेवा नियमावली,लिपिक, राजस्व, लेखा,कम्प्यूटर, चालक, सफाई कर्मियों आदि के साथ साथ आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा जीने लायक वेतन आदि समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो इस बार आर पार का आन्दोलन होगा,जिसमें अनिश्चित कालीन कार्यबन्दी भी सम्भावित है। 6 अगस्त को मथुरा वृन्दावन नगर निगम में जनजागरण मीटिंग होगी।
विधायक का गुलाचीन मंदिर से लेबर अड्डा तक ध्वस्त सड़क के पुनर्स्थापन के निर्देश
लखनऊ पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत विकास नगर में गुलाचीन मंदिर से लेबर अड्डा के बीच की सड़क में सीवर ट्रंक लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क ध्वस्त होने की सूचना जैसे ही पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव को हुई। उन्होंने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारियों का ध्यान इस घटना की तरफ आकृष्ट करते हुए एक बैठक इंदिरानगर स्थित अपने कार्यालय पर बुलाई। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जेपी सिंह, अवर अभियंता बीके पाण्डेय, सुनील कुमार और सहायक अभियन्ता महात्म यादव उपस्थित रहे। दूरभाष के माध्यम से नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह तथा जलकल के अधिकारी भी इस बैठक में जुड़े। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को समस्या की गंभीरता से अवगत कराते हुए तत्काल इसका निवारण करने, साथ ही जनता को किसी प्रकार की इससे असुविधा अथवा असुरक्षा महसूस न हो इसके लिए सड़क की दोनों तरफ से बैरेकेटिंग करने। संबंधित विभागों के द्वारा समन्वित प्रयास से निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लीकेज की समस्या का निवारण करने तथा सड़क का पुनर्स्थापन करके आम जन के आवागमन के लिए यथाशीघ्र खोलने के निर्देश सभी को दिये।
सनातन महासभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
पूज्य स्वामी कौशिक चौतन्य महाराज की अध्यक्षता में सनातन महासभा भारत की मासिक बैठक 4 अगस्त को पूज्य स्वामी कौशिक चौतन्य महाराज के आश्रम महानगर, लखनऊ में आयोजित हुई। सनातन महासभा के महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने बताया कि इस माह पूर्णिमा पर 18 अगस्त को 128वी आदि गंगा मां गोमती महाआरती,सनातन समागम के साथ 11 पूर्व सैनिकों का गौरव सम्मान व हरियाली तीज पर महिला सनातन परिधान के साथ अगस्त माह में पड़ने वाले जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ सनातन संस्कृति रूप में मनाना जाएगा। डा. आहुति बाजपेयी जी को हरियाली तीज से सम्बंधित कार्यक्रम निर्धारित करने की जिम्मेदारी दी गई। इस माह 18 अगस्त को पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोमती आरती के साथ हर माह की भांति जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ सनातन संस्कृति के अनुसार मनाया जाएगा। हरियाली तीज उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में कृष्ण नन्द जी ने कविता पाठ किया। शिवम मिश्रा,श्रीनिवास राय,अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, डा. प्रवीण,रमेश चन्द्र वेरी, कमलेश वाजपेयी, विजय मिश्रा, अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज के अध्यक्ष सी.पी. अवस्थी ने अपने विचार व्कायक्र्यत किये,कार्यक्रम का समापन स्थानीय पार्षद सुनील ने किया,बैठक में भारत रक्षा दल,सनातन महासभा भारत, सनातन धर्म सभा, पनुन कश्मीर, सनातन संस्कृति मंच के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए। बैठक मंे शिवराम मिश्रा, विजय त्रिपाठी, कौशिक बनर्जी, शैलेन्द्र शुक्ल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सभासद सुनील शंखधर,रमेश चन्द्र बेरी, संजीव पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, अर्जुन द्विवेदी, डॉ विजय मिश्र, पी. पी. शर्मा , भागीरथी विश्वकर्मा, शेफालिका अग्रवाल, विश्वनाथ शुक्ल, प्रदीप पाण्डेय, साधना शर्मा, अनुभव शुक्ल, राजीव शुक्ल, गिरीश चन्द्र जोशी, मनोज सारस्वत, कृष्णानंद राय, धुव वाजपेयी, दीपक बेरी, आरती पाण्डेय, अवधेश विश्वकर्मा, विवेक सक्सेना, शरद श्रीवास्तव, कमलेश बाजपेयी, डॉ शशि मिश्र, विकास मिश्र, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, श्रीमती जयश्री मिश्र, चित्रा द्विवेदी, सुमन पाण्डेय, सुधांशु शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।
इप्सेफ की पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशभर में संकल्प यात्रा
इप्सेफ के कोर कमेटी की बैठक आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर संपन्न हुई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सभी राज्यों के कर्मचारी पूज्य बापूजी को माल्यार्पण अर्पित करके उनके सिद्धांतों के अनूरूप पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशभर में संकल्प यात्रा निकालेंगे। इप्सेफ के राष्ट्रीय अधिवेशन नवंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में आयोजित होगा।इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन की कोर कमेटी की बैठक वी पी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई । जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस बी सिंह ,महासचिव प्रेमचंद ,अतुल मिश्रा उप महासचिव ,सुरेश कुमार रावत ,गिरीश चन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष , डा सुमित यादव एन बी आर आई , डा संदीप शर्मा सी डी आर आई लखनऊ से शामिल हुए। यह जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी,शिक्षक द्वारा 2 अक्टूबर से पूज्य महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया जाएगा कि भारत सरकार पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा सेवा नियमावली तथा न्यूनतम वेतन पर सरकार निर्णय नहीं करेगी तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा। अतुल मिश्रा उप महासचिव ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में इप्सेफ का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में होगा जिसमें देश भर से केंद्रीय एवं राज्यों के पाँच पाँच प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे उसमें कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलनात्मक निर्णय किए जाएंगे।https://aajnational.com
REPORT BY:PREM SHARMA
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS