-सरोजनीनगर थाने में दी तहरीर, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच पड़ताल,स्विमिंग पूल में प्रदीप की मृत्यु का मामला
लखनऊ।दो दिन पूर्व सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक मैकेनिकल इंजीनियर का शव स्विमिंग पुल में उतराता मिला। मृतक की मां ने थाने में बेटे के आठ साथियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर दी है। मैकेनिकल इंजीनियर प्रदीप तिवारी उम्र लगभग 35 वर्ष की मां मालती ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जाहिर है।पुलिस मृतक की मां के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की छानबीन करने लगीं है। रविवार को थाना क्षेत्र की दरोगा खेड़ा के पास स्थित होटल माधव मुकुंद के निचले तल परस्विमिंग पुल बना हुआ है। उसी में मैकेनिकल इंजीनियर अपने परिवार व दोस्तों के साथ नहाने के लिए आए हुए थे और स्विमिंग पुल में मृत अवस्था में उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। बताया जाता हैं कि प्रदीप अपने परिवार और अन्य दोस्तों के साथ होटल की तीसरी मंजिल पर कमरा लेकर पार्टी कर रहे थे। बाद में सभी स्विमिंग पुल में नहाने चले गए थे। जिस तरीके से घटना घटित हुई है संदेह होना भी लाजमी है, क्योंकि जब सभी लोग एक साथ स्विमिंग पुल में नहा रहे थे और प्रदीप को तैरना नहीं आता था तो आठ फीट गहरे स्विमिंग पुल में वो कैसे चले गए और गए भी और जब डूबने लगे तो किसी साथी की नजर उन पर क्यों नहीं पड़ी मृत्यु होने के बाद ही उनको दोस्तों ने कैसे देखा।जानकार बताते हैं कि मृतक प्रदीप और उनके सभी दोस्त एक साथ स्विमिंग पुल में नहाने के लिए गए थे और जब सभी साथी नहा कर अपने कमरे में आए तो किसी एक साथी का मोबाइल फोन वहां पर गिर गया था, जिसको ढूंढने के लिए जब उनका दोस्त आया तो प्रदीप का शव स्विमिंग पुल में मृत अवस्था में उतराता मिला। अगर सभी साथी एक साथ नहा रहे थे तो प्रदीप पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी, स्विमिंग पुल ही था कोई बहुत बड़ी नदी नहीं थी। फिर भी जिस तरीके से यह घटना घटित हुई है उसके पहलू कई हो सकते हैं,लेकिन अभी तक आशंका जो भी मृतक की मां द्वारा जाहिर की गई है उसे भी नजर-अंदाज नहीं किया जा सकता है।थाना प्रभारी के अनुसार प्राइवेसी को लेकर होटल की तरफ से स्विमिंग पूल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो पूरी घटना की स्थिति स्पष्ट हो जाती, परंतु फिर भी मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।
ट्रैक्टर से टकराई बाइक युवक की मौत
बंथरा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार की दोपहर दरियापुर के पास ललित पुत्र संतोष उम्र लगभग 18 वर्ष ग्राम सभा भटगांव थाना बथरा मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था इस समय उसकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
REPORT BY:A.K SINGH
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS