Breaking News

LUCKNOW:विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आज,होंगी गोष्ठियां,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:SPECIAL REPORTER
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-भाजपा राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिये करेगी संवाद

लखनऊ 13 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को जिला स्तर पर गोष्ठियां करके विभाजन की त्रासदी पर चर्चा करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी पदाधिकारी, केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री गोष्ठियों को संबोधित करेंगे। भाजपा गोष्ठियों के माध्यम से देश के विभाजन की विभीषिका पर चर्चा करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए देश के नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति के कर्तव्यों पर भी संवाद करेगी।प्रदेश प्रवक्ता व हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश सहसंयोजक डॉ समीर सिंह ने बताया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी अयोध्या,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा तथा ब्रजेश पाठक बनारस में संवाद करेंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी बस्ती, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया,स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गाजियाबाद में विभाजन विभीषिका गोष्ठी को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं, पंकज चौधरी महराजगंज, प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर लखनऊ जिला, दयाशंकर सिंह गाजीपुर,एके शर्मा आजमगढ़,नंद गोपाल गुप्ता नन्दी प्रयागराज,जयवीर सिंह फिरोजाबाद,सुनील शर्मा बागपत, बेबी रानी मौर्य मथुरा,अनिल राजभर जौनपुर, योगेन्द्र उपाध्याय नोएडा, दारा सिंह चौहान मऊ, कपिल देव अग्रवाल शामली,जसवंत सैनी मुरादाबाद, गुलाब देवी सम्भल, सोमेन्द्र तोमर सहारनपुर,ब्रजेश सिंह मुजफ्फरनगर, संदीप सिंह एटा,अरूण सक्सेना पीलीभीत,संजय गंगवार शाहजहांपुर, नितिन अग्रवाल सीतापुर, राकेश सचान कानपुर,अजीत पाल औरैया,राकेश निषाद फतेहपुर,असीम अरूण कन्नौज,गिरीश यादव भदोही तथा पूर्व मंत्री अशोक कटारिया अमरोहा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित गोष्ठियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक गोण्डा, कान्ता कर्दम अलीगढ़,संतोष सिंह बरेली,सलिल विश्नोई कानपुर देहात, बृज बहादुर अलीगढ़ जिला दिनेश कुमार शर्मा इटावा, मानवेन्द्र सिंह हमीरपुर, देवेश कुमार लखीमपुरखीरी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य प्रतापगढ़, प्रियंका सिंह रावत बहराइच, संजय राय बाराबंकी,सुभाष यदुवंश सिद्धार्थनगर,रामप्रताप सिंह चौहान फिरोजाबाद, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे हाथरस, पूनम बजाज कासगंज,शिवभूषण सिंह कानपुर,डीपी भारती शाहजहांपुर,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य जालौन,प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला सुल्तानपुर,राकेश त्रिपाठी अमेठी,आनंद दुबे अम्बेडकरनगर में गोष्ठियों को संबोधित करेंगे।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा में मंगलवार 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ तथा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी बाराबंकी, केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा,प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह औरैया,मोहित बेनीवाल नोएडा, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य प्रतापगढ़, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह बाराबंकी, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, दिनेश खटीक मेरठ,केपी मलिक बागपत,गुलाब देवी संभल,बलदेव ओलख रामपुर,सतीश शर्मा बाराबंकी,रजनी तिवारी हरदोई,सुरेश राही सीतापुर, संजय सिंह गंगवार पीलीभीत तथा योगेन्द्र उपाध्याय आगरा में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए।।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश,कृषिमंत्री ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल समीक्षा बैठक

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार को कृषि निदेशालय से कृषि विभाग के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर 13 से 15 अगस्त के बीच में अभियान चलाया जाये।

इस वर्ष 4 करोड़ 95 लाख घरों पर तिरंगा लगे। कृषि विभाग की पहुँच किसानों तक ज्यादा है, इसलिये कृषक के पास अपने-अपने जनपद में कृषि विभाग के अधिकारी जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक, तकनीकी सहायक ,एटीएम एवं बीटीएम के सहयोग से लाभार्थी कृषक के घर तक तिरंगा पहुँचवायें। उर्वरक समितियों, बीज भण्डारों पर तिरंगा लगाकर 5 करोड़ से अधिक तिरंगा लगाना है। कृषि विभाग के सभी भवनों तथा कार्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों पर तिरंगा झण्डा लगाया जाये। सभी कार्यालयों में झण्डा लगे, केसरिया रंग ऊपर एवं हरा नीचे की तरफ हो, इसका ध्यान रखा जाये। सूर्यास्त के पूर्व झण्डा निकालकर ठीक से रख दिया जाये। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात् झण्डा समय से उतारा जाये। लापरवाही से झण्डा झुके न और न ही कहीं इधर-उधर फेंका जाये। पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। 14 अगस्त को सभी कार्यालयों से आधे घण्टे की तिरंगा यात्रा निकाली जाये।इसके साथ ही उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ चलाये गये अभियान में लगाये गये पौधों की देख-रेख करने के भी निर्देश दिए।
पेड़ जिन्दा रहें इसलिये उसकी नियमित देखभाल तथा सिंचाई भी करायी जाये। सभी अधिकारी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समय से संचालन करें। जनपद में आच्छादन की व्यवस्था पूर्ण करायी जाये। धान में तना बेधक के उपाय किये जायें। जनपद में समसामयिक फसलों जैसे धान, मूँगफली, तिल, मक्का, सब्जियों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाये, साथ ही उससे बचाव हेतु दवाई बतायी जाये।बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की सहायता हेतु कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्पर रहें।अभी से प्रयास करें कि बजट का शत-प्रतिशत उपयोग हो, ताकि अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हों। सभी जनपदों में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। प्री-पोजीशनिंग के स्टाक को जिलाधिकारी से वार्ता कर अवमुक्त करायें। जिला कृषि अधिकारी, अपर निबंधक तथा जिला निबंधक, सहकारी समितियों से मिलकर उर्वरक की समस्या का समाधान करायें।

गोरखपुर के 02 निर्माणाधीन कार्यों हेतु 23 करोड़ 99 लाख 39 हजार अवमुक्त

राज्य सरकार द्वारा राज्य प्रमुख अन्य जिला मार्ग योजनान्तर्गत जनपद गोरखपुर में चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के 02 निर्माणाधीन कार्यों हेतु 23 करोड़ 99 लाख 39 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश जारी हो गया है।जारी शासनादेश के अनुसार इन 02 कार्यों में गोरखपुर में जिला जेल बाईपास मार्ग का 04 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लम्बाई 8.560 कि0मी हेतु 05 करोड़ व गोरखपुर खजनी सिकरीगंज मार्ग प्रजिमा-49 के चौनेज 22.700 से 35.775 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लम्बाई 13.075 किमी हेतु 18 करोड़ 99 लाख 39 हजार कुल 23 करोड़ 99 लाख 39 हजार की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है

डॉ. विक्रम सारा भाई के जन्म दिवस पर 60 मेधावी छात्र पुरस्कृत

रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर, उत्तर प्रदेश एवम् इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चैप्टर द्वारा 12 अगस्त को अन्तरिक्ष तकनीकी के जनक डा विक्रम सारा भाई के जन्म दिवस के अवसर पर 60 छात्र एवं छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा एम यादव, सचिव इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चैप्टर ने प्रमुख सचिव पनधारी यादव, सभी अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनधारी यादव, अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति आरएसएसी एवं प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। पनधारी यादव ने छात्रो द्वारा आदित्य एल1 पर भाषण प्रतियोगिता की सराहना की एवं विज्ञान में रूचि लेने हेतु प्रेरित किया।प्रमुख सचिव द्वारा जीएस श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन किया। भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज में 12 विद्यालयों के 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में मार्डन स्कूल, अलीगंज की छात्रा मृनालिका त्रिवेदी प्रथम स्थान, पायनियर मोंटेसरी इण्टर कालेज, जानकीपुरम लखनऊ की अद्रिका यादव ने द्वितीय स्थान एवं मार्डन स्कूल अलीगंज के अनिरूद्ध श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।निदेशक एवं विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शीलधर सिंह यादव ने केन्द्र में वैज्ञानिक कार्यों की सराहना की एवं इस तरह के आयोजन कराने हेतु अनुरोध किया। एके अग्रवाल, अध्यक्ष इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चैप्टर ने छात्रों एवं अध्यापको का कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री आलोक सैनी, वैज्ञानिक के द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा अनिरूद्ध उनियाल, वैज्ञानिक द्वारा किया गया। श्री रंजीत सिंह वर्मा, परियोजना वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद आगामी 01 अक्टूबर से प्रारम्भ, तैयारियों के संबंध में समय-सरिणी जारी

प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद किये जाने के निर्देश दिए हैं। मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद आगामी 01 अक्टूबर से प्रारम्भ की जाएगी। खरीद के तैयारियों के संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा समय-सरिणी जारी की जा चुकी है। जारी समय-सारिणी के अनुसार कृषकों को स्वयं या जनसुविधा केंद्र आदि के माध्यम से पंजीकरण कराने के लिए पंजीकरण 01 अगस्त से प्रारंभ है। क्रय केन्द्रों पर केंद्रों की जियो टैगिंग 30 अगस्त तक, धन का आंकलन व उपलब्धता, बोरे की उपलब्धता, स्टाफ कीतैनाती हैंडलिंग व परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति, ई-पॉप डिवाइज की उपलब्धता सम्बन्धी व्यवस्था 15 सितंबर तक कर ली जाएगी।कृषक सुख-सुविधा की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था, बैनर की व्यवस्था, मक्का, बाजरा एवं ज्वार की गुणवत्ता परीक्षण हेतु उपकरण, कांटा-बांट का सत्यापन, रिपेयरिंग व खराब होने की स्थिति में ठीक करने हेतु मैकेनिक का नामांकन, मंडी समिति द्वारा प्रभावित नीलामी हेतु नीलामी मण्डीयार्डवार नीलामीकर्ता का नामांकन, भंडारण प्लान, क्रय केन्द्र प्रभारियों की मक्का, बाजरा और ज्वार का क्रय, ई-पॉप डिवाइस आदि से संबंधित ट्रेनिंग व कार्यशाला आगामी 15 सितंबर तक कर ली जाएगी।

04 सहकारी चीनी मिलें राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार से सम्मानित, चीनी उद्योग के लिए बड़ा सम्मान

उत्तर प्रदेश की चार सहकारी चीनी मिलों को बेहतर प्रबंधन और दक्षता के लिए राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 10 अगस्त को राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ लि., नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित ‘चीनी उद्योग संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23’ समारोह में प्रदान किया गया। इस उपलब्धि को प्रदेश के सहकारी चीनी उद्योग के लिए एक बड़ा सम्मान माना जा रहा है, जो उनके बेहतर प्रबंधन और कार्यक्षमता का प्रतीक है। इस मौके पर प्रदेश गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी मौजूद थे।श्री चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरस्कृत चीनी मिलों में रमाला चीनी मिल को अधिकतम गन्ना पेराई, स्नेहरोड चीनी मिल को तकनीकी दक्षता, अनूपशहर चीनी मिल को गन्ना विकास और गजरौला चीनी मिल को वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। श्री चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 23 सहकारी चीनी मिलें संचालित हो रही हैं, जिनकी कुल दैनिक गन्ना पेराई क्षमता 65,375 टन है।वर्ष 2017 और वर्ष 2022 में प्रदेश में लोकप्रिय सरकार के गठन के बाद सहकारी चीनी उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए कई योजनाएं लागू की गईं, जिनमें तकनीकी उच्चीकरण और क्षमता विस्तार शामिल हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप, सहकारी चीनी मिलों की कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और उत्तर प्रदेश के सहकारी चीनी मिल्स संघ के प्रबंध निदेशक कुमार विनीत और पुरस्कृत मिलों के अधिकारी भी शामिल थे।

गोकुल पुरस्कार हेतु 55.73 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से ‘गोकुल पुरस्कार’ प्रदान करने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 55.73 लाख रूपये (रूपये पचपन लाख तिहत्तर हजार मात्र) की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उल्लेखनीय है कि दुग्ध विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गोकुल पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु 75 जनपदों में सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध संघ को सर्वाधिक दुग्ध आपूर्ति करने वाले प्रत्येक जनपद से 01 दुग्ध उत्पादक सदस्य एवं सर्वाधिक दुग्ध आपूर्ति करने वाले चयनित दुग्ध उत्पादकों में से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दुग्ध उत्पादक को प्रदेश स्तर के पुरस्कार से क्रमशः 2 लाख, 1.50 लाख एवं शेष 73 जनपदों के दुग्ध उत्पादक विजेताओं को 51,000 रूपये की दर से नगद पुरस्कार एवं पीतल धातु की एक-एक शील्ड, जिस पर एक गाय, दूध पीता बछड़ा तथा श्रीकृष्ण की निर्मित मूर्ति अंकित होगी, प्रदान की जाती है।

रायबरेली एवं लखनऊ में सड़क निर्माण हेतु 40.66 लाख रूपये मंजूर

प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद रायबरेली एवं लखनऊ में सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों हेतु कुल 40.66 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गयी धनराशि रायबरेली एवं लखनऊ के जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखी गयी है।नियोजन विभाग ने इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार जनपद रायबरेली के ग्राम सभा आलमपुर सम्पर्क मार्ग से पूरे मोती सिंह नन्हे के घर तक पक्की सड़क के निर्माण कार्य हेतु 28.22 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं। इसी प्रकार जनपद लखनऊ के मालवीय नगर वार्ड, गौतमपल्ली वार्ड एवं ओमनगर में इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य हेतु 12.44 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।

मंत्री राकेश सचान ने शिल्पकारों को निःशुल्क बांटे टूल किट

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और माटीकला बोर्ड द्वारा आज उद्यान भवन के प्रेक्षागृह में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिल्पकारों और कारीगरों को निःशुल्क टूल किट्स वितरित किए गए।इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन, रेशम उद्योग, वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया। अपने संबोधन में श्री सचान ने प्रदेश सरकार द्वारा शिल्पकारों और कारीगरों के स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। माटीकला बोर्ड द्वारा कुम्हार समाज के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर निःशुल्क टूल किट्स का वितरण किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 6 लाभार्थियों को दोना-पत्तल मशीन और 7 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक वितरित किए गए।लखनऊ मंडल के विभिन्न जनपदों से आए 215 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। श्री सचान ने प्रजापति समाज के कारीगरों और शिल्पकारों को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की बात भी कही। इस मौके पर ग्रामीण उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन उद्यमियों को मंडल स्तरीय ग्रामोद्योग पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें प्रथम पुरस्कार लखनऊ की शबाना खातून को 15,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार रायबरेली के विजय प्रताप सिंह को 12,000 रुपये, और तृतीय पुरस्कार उन्नाव के रोहित को 1,000 रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह के अंत में मंत्री श्री सचान ने सभी शिल्पकारों और कारीगरों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के आयोजकों को बधाई दी।मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माटी कला योजना के तहत मिट्टी से बने बर्तनों पर ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *