-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ,एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सामान्यीकरण के विरोध में प्रतियोगी अभ्यर्थी व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर जमा हुए और नारेबाजी की। प्रतियोगी छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग भी तोड़ दी, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
प्रतियोगी छात्र सामान्यीकरण की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीसीएस प्री 2024 और आरओ व एआरओ प्री 2023 की परीक्षाएं एक दिन में एक शिफ्ट में कराई जाएं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले लोक सेवा आयोग पर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा का आश्वासन नहीं देता, प्रदर्शन जारी रहेगा। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आयोग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया। छात्रों में जबरदस्त गुस्सा है।छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की है कि वे धरना स्थल के लिए बनाए गए निर्धारित स्थान पर जाकर प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। छात्रों के प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जाम लग गया है। पीएससी प्री 2024 की परीक्षा 7 व 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। आरओ और एआरओ प्रारंभिक 2023 की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी।
उपचुनाव: भाजपा सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में बसपा की एंट्री
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा-सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो गई है। भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे
पर समाजवादी पार्टी हर रोज नए स्लोगन के साथ पोस्टर जारी कर रही है। बहुजन समाज पार्टी ने भी एंट्री ले ली है।बसपा ने नारा दिया है, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे’। लखनऊ में बसपा कार्यालय के आगे इसका बड़ा पोस्टर लगा है।बसपा नेता मोहम्मद सरवर मलिक की ओर से लगे होर्डिंग में ऊपर की तरफ बसपा मुखिया मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है,नीचे की तरफ मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बसपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर लगी है। यह होर्डिंग चर्चा में आ गई है। पोस्टर में बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे स्लोगन लिखा गया है। सपा के कई नेताओं ने विभिन्न स्लोगन के साथ होर्डिग और बैनर टांगे हैं।सपा कार्यालय के बाहर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है ‘पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत’। अली भी हैं बजरंगबली भी हैं संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।सपा लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव द्वारा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा दिया गया है। सपा के नेता रणजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे। सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे।
कर्मचारियों की मागों की समीक्षा,संयुक्त परिषद को मजबूत बनाने का निर्णय
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में संयुक्त परिषद के कार्यालय में हुई।
बैठक में संयुक्त परिषद से जुड़े 50 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनपद शाखाओं के पदाधिकारियों के अलावा केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर बृहद चर्चा की गई। विगत दिनों मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ हुई वार्ताओं के कार्यवृत्त पर कार्यवाही करने के निर्देश, विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिवों को कार्मिक विभाग द्वारा जारी करते हुए मांगों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भेजे गए हैं। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने अवगत कराया कि कार्मिक विभाग द्वारा वित्त, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर विकास, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, जनजाति विकास, श्रम, महिला कल्याण, एनएचएम विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांगों पर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश प्रमुख सचिव कार्मिक द्वारा दिए गए हैं। नगरीय परिवहन सेवाओं के संविदा कार्मिकों को इलेक्ट्रिक बसों में समायोजित किए जाने, एनएचएम के अंतर्गत जरूरत आशा बहुओं का मानदेय सुनिश्चित किए जाने, एनएचएम कर्मियों को वेतन संशोधन का लाभ दिए, जाने बीमा राशि बढ़ाए जाने, खाद्य रसद विभाग के कर्मियों का कैडर रिव्यू किया जाना, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के पदों को राजपत्र घोषित किया जाना, वेतन विसंगतियां दूर किया जाना, खाद्य रसद विभाग में लिपिक संवर्ग का पदोन्नति कोटा 50 फीसदी किए जाने,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत लैब टेक्नीशियन ,फाइलेरिया निरीक्षक, की वेतन में विसंगतियों पर मुख्य सचिव समिति के माध्यम से निर्णय कराया जाना, शिक्षणेत्र कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति पर 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण दिया जाना, 2001 के बाद नियोजित विभिन्न विभागों के संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की नियमावली जारी किया जाना, आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय निर्धारित किया जाना, विभिन्न संवर्गों में पदोन्नति के पदों को भरा जाना, रिक्त पदों पर नियुक्तियां किया जाना, पेंशन धारकों के लिए कोर्ट के निर्णय के क्रम में काॅम्यूटेशन राशि की वसूली पर रोक लगाया जाना, अनुसूचित प्राथमिक विद्यालयों को अनुदान सूची में लिया जाना सहित विभिन्न मांगों पर पूर्व में निर्णय हो जाने के बाद भी शासनादेश जारी न होने से कर्मचारियों में नाराजगी भी है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रीति पांडे , सरोज नाथ पांडे, निरंजन कुमार श्रीवास्तव ,वीरेंद्र वीर यादव, रमेश राय, गोविंद कुमार, श्रीमती कुसुम लता यादव, विनोद यादव, नितिन गोस्वामी , महेंद्र सिंह, सहित चार दर्जन से भी अधिक संबद्ध संगठनों के पदाधिकारी एवं 40 से अधिक जनपदों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा की बैठक 13 को
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के प्रकोष्ठो की आवश्यक बैठक आगामी 13 नवंबर को प्रातः 11 बज पार्टी मुख्यालय, एमडीएस टावर, कुर्सी रोड में बुलायी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के निर्देश पर बुलायी गई इस बैठक की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में पार्टी की समस्त इकाईयों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेंगे। श्री शुक्ला ने बताया कि बैठक में पार्टी की भावी कार्यक्रमों की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को लेकर वर्षों से चलाये जा रहे अभियान को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न गैर राजनैतिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और कथावाचकों द्वारा चलाए जा कार्यक्रमों और सनातन के प्रति जागरूक यात्राओं का समर्थन, पार्टी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और महाआरती कार्यक्रम को समस्त इकाईयों दिया अपने-अपने क्षेत्रों में करने आदि विषयों पर भी चर्चा की जायेगी।
डीएपी खाद न मिलने से परेशान हैं किसान -सुनील
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा ,पूरे प्रदेश में डीएपी खाद की कालाबाजारी हो रही है। इसमें अफसरों भी कही न कही शह जरूर है ।
सरकार किसानों के समस्या को गंभीरता से नहीं देखती है। किसानों को जब जरूरत होती है, तब तो खाद मिलती नहीं है। बाद में गोदामों में खराब हो जाती है।वर्तमान में खाद न मिलने से किसान अपनी फसल की बुआई नहीं कर पा रहा है।शासन ने निर्देश दिया है कि किसानों को खाद की कोई कमी न हो, लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा कर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहते हैं. खाद के लिए प्रदेश में हाहाकार मचा है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।लाचार किसान पूछ रहा है कि कब तक डीएपी रुलाएगी किल्लत से आलू के बेल्ट पश्चिमी उत्तरप्रदेश अलीगढ़, हाथरस, मेरठ के जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है। सुनील सिंह ने आरोप लगाया है की सरकार के पास पर्याप्त खाद है लेकिन किसानों को देना नहीं चाहते हैं ताकि व्यापारियों के साथ हाथ मिलाकर ब्लैक में खाद को बेचा जा सके।
भाजपा की डबल इंजन सरकार में किसान और गरीब बेहाल-भाकपा
रबी फसल की बोआई के समय डीएपी खाद की भारी किल्लत, धान खरीद में किसानों की जबर्दस्त लूट और कीटनाशकों के न छिड़के जाने और गंदगी के चलते
फैल रही बीमारियों से आमजन की हो रही मौतों और इलाज में हो रही चहुंतरफा लूट के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उत्तर प्रदेश किसान सभा 18 नवंबर को समूचे उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर संयुक्त रूप से प्रदर्शन करेंगे। संगठनद्वय के नेताओं ने कहा कि यूं तो भाजपा की डबल इंजन सरकार के शासनकाल में जनता अनेक समस्याओं से जूझ रही है परन्तु समस्याओं ने किसानों और गरीबों को बुरी तरह व्यथित किया हुआ है। दोनों संगठनों ने तात्कालिक तौर पर इन पर बल देने और सरकारों को इनके हल के लिए बाध्य करने के उद्देश्य से उपर्युक्त आन्दोलन करने का निश्चय किया है। राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिये जायेंगे। यह कितनी बिडम्बना की बात है कि ऐसे समय जब किसान सबसे महत्वपूर्ण फसल ‘रबी की फसल’ की बोआई कर रहा है और उसे डीएपी सहित दूसरे खादों की अतीव आवश्यकता है, डबल इंजन सरकार उन्हें खाद तक नहीं करा पा रही है। दिन दिन भर किसान खेतों में काम करना छोड़ सहकारी समितियों के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन खाद को बैक डोर से भाजपाई हड़प ले जाते हैं। प्रतिरोध करने पर उनके ऊपर पुलिस लाठियाँ बरसाती है। निजी खाद व्यापारी भारी ब्लैक बसूल कर किसानों को कंगाल बना रहे हैं। धान की बिक्री में किसानों को लुटवाया जा रहा है। इस बार पहले सूखा और फिर बाढ़ से धान की पैदावार औसत से कम हुयी है और उसका लागत मूल्य काफी अधिक आया है, उस वक्त मंडियों में किसानों को वासमती धान की कीमत रु. 2100 से 2800 के बीच मिल रही है। सरकारी तौर पर खरीदे जाने वाले धान को आढ़तिये कम मूल्य पर खरीद कर सरकारी खरीद केन्द्र को दे कर पूरा मूल्य वसूल लेते हैं। किसानों की आमदनी दो गुना करने का दावा करने वाली सरकार की शोषणवादी नीतियों के चलते उन्हें लागत मूल्य भी बमुश्किल मिल पा रहा है और किसान भारी घाटे में जा रहा है। समूचे प्रदेश में इस समय बड़े पैमाने पर वायरल, डेंगू और चिकनगुनियाँ जैसी बीमारियाँ फैली हैं। इसका एक प्रमुख कारण शहर- देहातों में कीटनाशकों का न छिड़का जाना और व्यापक पैमाने पर फैली गंदगी है। भाजपा सरकार दवा का छिड़काव कराना तो भूल ही गयी है, स्वच्छता अभियान को मुंह चिड़ाते गंदगी के ढेर जगह जगह लगे रहते हैं। इससे भी बड़ी विडम्बना यह है कि सरकारी अस्पतालों में डाक्टर, जांच और दवाओं की बेहद कमी है और प्रायवेट इलाज जांच दवाएं सभी बेहद महंगे हैं। इस दुर्व्यवस्था में फंसे गरीब मरीज दम तोड़ रहे हैं और बुरी तरह लुट रहे हैं। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डा. गिरीश, राज्य सचिव अरविन्द राज स्वरूप, उत्तर प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष इम्तियाज़ बेग एवं सचिव राजेन्द्र यादव ने सभी जिला कमेटियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जनता को साथ लेकर उक्त सवालों पर 18 नवंबर को व्यापक प्रदर्शन करें।
अयोध्या में भास्कर भवन का होगा जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण, 2.95 करोड़ होंगे खर्च, वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनी अयोध्या- जयवीर
राम नगरी अयोध्या स्थित भास्कर भवन का 2.95 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए 2 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इससे आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगीं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। मौजूदा वर्ष 2024 में जनवरी से जून के बीच उत्तर प्रदेश में करीब 33 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें से लगभग 11 करोड़ पर्यटकों ने अयोध्या का दौरा किया। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग अयोध्या में पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। भास्कर भवन का विशेष महत्व है। यह तीर्थ स्थान ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है। राम नवमी, दशहरा, दुर्गा पूजा और पूर्णिमा आदि के अवसरों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। भवन में 2.95 करोड़ रुपए से जीर्णोद्धार के साथ हॉर्टिकल्चर, लैंडस्केपिंग कराई जाएगी। पेयजल, शौचालय सहित अन्य पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य है। घरेलू पर्यटक आगमन के मामले में हम पहले स्थान पर हैं। विदेशी पर्यटकों के मामले में भी यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।