- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-दक्षिणी जोन और सर्किल पुलिस कार्यालय पर डीसीपी और एसीपी ने किया झंडारोहण,पुलिसकर्मियो को दिलाई शपथ
-मोहनलालगंज,निगोहां,नगराम में सभी सरकारी कार्यालयो व स्कूलो में हुआ झंडारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
लखनऊ।देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय समेत मोहनलालगंज क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूलो में झंडारोहण किया गया।स्कूलो में छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर डीसीपी केशव कुमार ने झंडारोहण किया।उन्होने पुलिसकर्मियों को देश के संविधान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई।मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में झंडारोहण किया।मोहनलालगंज तहसील में नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी ने अधिकारियो व कर्मचारियो की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने अधिकारियो/ कर्मचारियो की मौजूदगी में झंडारोहण किया।नगर पंचायत कार्यालय मोहनलालगंज में चेयरमैन राजेश रावत ने अपने प्रतिनिधि अजय पांडे व ईओ मनीष राय समेत कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडारोहण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।सीएचसी में अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने डाक्टरो व कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडारोहण किया।नगराम थाने में प्रभारी विवेक कुमार चौधरी व निगोहां थाने में प्रभारी अनुज कुमार तिवारी खान ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में झंडारोहण कर पुलिसकर्मियो को शपथ दिलाई ।मोहनलालगंज उपखंड कार्यालय पर एसडीओ सतविंदर यादव व समेसी व निगोहां उपखंड कार्यालय पर एसडीओ उपेन्द्र पटेल ने जेई व कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडारोहण किया।मोहनलालगंज के यूपीएएल फैक्ट्री में महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव ने प्रबंधक अरूण द्विवेदी,आशीष गुप्ता समेत कर्मचारियों की मौजूदगी मे ध्वजारोहण कर मिठाई बांटने के साथ ही कर्मचारियो को नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
एसीपी ने बच्चो को बांटी मिठाई,ग्रामीणो को चौपाल लगाकर किया जागरूक…
मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस पर नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चो को अपने हाथो से मिठाई खिलाई ओर उन्हे भारत देश को आजादी कैसे मिली इसके बारे में बताया,एसीपी व थाना प्रभारी को अपने बीच देख बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा,एसीपी ने बच्चो संग फोटो भी खिचवाई।एसीपी ने स्कूल में ही चौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक किया ओर उन्हे साइबर फ्राड से बचने के बारे में बताया।
छात्रा को परेशान करने वाले शोहदे पर मुकदमा दर्ज
निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जाते समय छात्रा को शोहदे द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसकी 15वर्षीय बेटी को स्कूल जाते समय सरेराह रोककर शोहदा अमरेन्द्र सिंह आये दिन परेशान करता ओर छेड़छाड़ करता है.विरोध करने पर धमकाता भी है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शोहदे की तलाश शुरू कर दी गयी है।
मानसिक रूप से परेशान युवती ने तालाब में कूदकर दी जान
निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में स्थित एक तालाब में शुक्रवार की सुबह मानसिक रूप से परेशान युवती ने कूदकर जान दे दी।खेतो में काम कर रहे किसानो ने आनन फानन मौके पर पहुंचकर तालाब में कूदी युवती को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतका की शिनाख्त सोनी रावत(21वर्ष) निवासी दोस्तपुर थाना बछरावा जनपद रायबरेली के रूप में हुयी।पिता चंद्रपाल ने बताया बेटी सोनी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे घर से बिना कुछ बताये निकली थी। सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व एसआई कुलदीप यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
केनरा बैंक ने मेधावी छात्राओ को दी स्कालरशिप
विद्या ज्योति योजना के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केनरा बैंक ने मेधावी छात्राओ को स्कालरसिप देकर बैंक की तरफ से प्रमाण पत्र स्कूलों में जाकर छात्राओ को सौपे इस मौके पर विद्यालयों का स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे। केनरा बैंक शाखा मोहनलालगंज के प्रभारी अंकित कुमार ने बताया बेसिक विद्यालय गदियाना की कक्षा पांच की छात्रा मानवी नवजीवन इंटर कालेज की अवंतिका कक्षा नव दीक्षा कक्षा दस पूर्व माध्यमिक विद्यालय विंदौवा की सलोनी कक्षा आठ की अर्चिता कक्षा सात शगुन कक्षा सात को तीन और पांच हजार की स्कालर्सिप ध्वजारोहण के बाद कालेज पहुंचकर दिया गया।इस मौके पर बैंक की योजना के प्रमाण पत्र छात्राओ को दिए गए इस मौके पर स्कूलों के स्टाफ के साथ बैंक के अन्य बैंक कर्मी भी मौजूद रहे।
ससुरालीजनो की प्रताड़ना से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या
ससुरालीजनो की प्रताड़ना से परेशान रायबरेली के एक युवक ने निगोहां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा देख शुक्रवार की सुबह उधर से गुजरे ट्रैकमैन ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक की जामा तलाश ली तो जेब से एक सुसाइड नोट मिला।मृतक के पास से मिले प्रपत्रो से जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिये परिजनो को सूचना दी।मृतक की बाइक पुलिस को रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिली।जिसके बाद रायबरेली जनपद के शिवगढ थाना क्षेत्र के पढिला कला निवासी राजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने बेटे अजीत उर्फ शानू सिंह( 27वर्ष) के रूप में करते हुये बताया बीते गुरुवार की शाम को बेटा अजीत गांव के चौराहे पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।लेकिन वापस नही लौटा।पिता ने बताया आठ साल पहले बेटे की शादी बाराबंकी की जूही के साथ हुई थी. चार साल से बहु के घर ना आने के चलते न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। जीआरपी पुलिस ने बताया मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उसने ससुराल वालो द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया है।
ट्रैक्टर से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा,पुलिस ने ट्रैक्टर किया सीज
नगराम थाना क्षेत्र के दुल्हापुर हुसैनाबाद मोड़ पर गुरूवार को ट्रैक्टर में तिरंगा लगाकर एक युवक उसमें कुछ लोगो को बिठाकर जानलेवा स्टंट करते हुये वीडियो बनवा रहा था।उधर से गुजरी पुलिस टीम ने स्टंट कर रहे युवक को कड़ी हिदायत देते हुये ट्रैक्टर को सीज कर दिया। थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस की टीमें क्षेत्र मे भ्रमणशील थी इसी दौरान दूल्हापुर हुसैनाबाद निवासी आलोक कुमार ट्रैक्टर नं0-यूपी 32 एनएम-0487 से स्टंट कर रहा था,इस दौरान उसने कुछ लोगो को भी ट्रैक्टर पर बिठाकर उनकी जान भी जोखिम में डाल रखी थी।पुलिस टीम ने तत्काल स्टंट कर रहे युवक को रोककर कागजात मांगे लेकिन वो ट्रैक्टर से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नही दिखा सका जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज कर थाने ले गये ओर युवक को आगे से दोबारा स्टंट करने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी।
दिल्ली से चुराई ईको वैन के साथ एक गिरफ्तार,भेजा जेल
मोहनलालगंज पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को दिल्ली से चुराई गयी मारुति ईको वैन कार के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने शातिर चोर पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जबरेला पुल के पास पुलिस की टीमें वाहनो की सघंन चेकिंग कर रही थी तभी बिना नम्बर की ईको वैन कार को रोककर चालक इस्लामुद्दीन निवासी काथा थाना असोहा जनपद उन्नाव से कागजात मांगे तो वो नही दिखा सका.कड़ाई से पुछताछ करने पर चालक ने बताया चार माह पहले दिल्ली से ईको वैन चोरी कर लाया था ओर नम्बर प्लेट हटाकर चला रहा था।पुलिस ने कार समेत दबोचे गये चोर पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत,नही हो सकी शिनाख्त
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव के पास बीते गुरूवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से 60वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।काफी प्रयास के बाद मृतका के शव की शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी ओर काफी दिनो से गांव में ही सड़क किनारे रह रही थी।आशंका है सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी होगी।