-बीएसए ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका को किया निलंबित
-सहायक अध्यापिका के रोज की लेट लतीफी से नाराज प्रधानाध्यापिका ने अभिभावको संग मिलकर प्राथमिक विद्यालय के गेट पर जड़ा ताला,बच्चो को धूप में बिठाया
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज विकासखंड के भद्दी शिर्ष गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के रोज रोज देर से आने से नाराज प्रधानाध्यापिका व अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला बन्द कर विरोध जताया।इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चे गेट के बाहर धूप में बैठे रहे।सोशल मीडिया पर स्कूल गेट पर ताला बंद करने का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया।
एबीएसए ने मौके पर पहुंचकर अभिभावको को समझा बुझाकर ताला खुलवाने के साथ ही बच्चो को धूप में बैठाने वाली प्रधानाध्यापिका व लेट आने वाली सहायक अध्यापिका पर कार्यवाही के लिये बीएसए को रिपोट भेजी। जिसके बाद बीएसए ने दोनो शिक्षको को निलंबित कर दिया।मोहनलालगंज के भद्दी शिर्ष गांव के प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों सुर्खियों में है सहायक अध्यापिका संध्या देवी और प्रधानाध्यपिका के बीच स्कूल देर पहुचने की जंग छिड़ी हुई है। जहाँ प्रधानाध्यपिका के द्वारा आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे प्रधानाध्यपिका रीना देवी ने आरोप लगाया कि उनके स्कूल की सहायक अध्यापिका स्कूल में अक्सर लेट आती है जिसकी शिकायत भी उन्होंने कई बार एबीएसए सहित अन्य अधिकारियों से की है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई आरोप है कि शिकायत के बाद सहायक अध्यापिका संध्या देवी ने स्कूल पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए और रजिस्टर को अपने कब्जे में लेकर स्कूल परिसर में टहलती रही दूसरे दिन भी अध्यापिका संध्या देवी ने रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया अन्य अध्यापकों को हस्ताक्षर करने नही दिया।जिससे नाराज प्रधानाध्यपिका रीना देवी ने कुछ अभिभावको के साथ मिलकर सोमवार की सुबह स्कूल के मुख्य गेट पर ताला बन्द कर विरोध जताया ओर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्कूल में ताला बंद होने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एबीएसए सुशील कुमार कन्नौजिया ने अभिभावको को समझाते हुये सहायक अध्यापिका पर कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन देते हुये प्रधानाध्यापिका को फटकार लगाते हुये गेट पर पड़ा ताला खुलवाया।तब जाकर बच्चे पढने के लिये स्कूल के अंदर गये।एबीएसए ने प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका पर कार्यवाही के लिये रिपोट बनाकर बीएसए को भेजी।जिसके बाद बीएसए ने दोनो शिक्षको को निंलबित कर दिया।
तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के राधाकृष्णखेड़ा गांव में सोमवार की सुबह आम की बाग जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार पिकप डाला ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में गम्भीर रूपसे घायल बुजुर्ग को परिजन इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।जहां मौजूद डाक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी मजरा राधाकृष्ण खेडा गाँव के बुजुर्ग मैकूलाल (75वर्ष )सोमवार की सुबह साढे सात बजे के करीब पैदल अपनी आम की बाग को जा रहे थे। गाँव के पास नहर किनारे तेज रफ्तार पिकप डाला ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन इलाज के लिए सीएचसी लेकर गये।जहां मौजूद डाक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिकप डाला चालक पिकप को मौके पर छोड़कर भाग निकला।पीड़ित बेटे राजेश ने पिकप समेत अज्ञात चालक के विरूद्व पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।