Breaking News

LUCKNOW:गांधी चबूतरे पर चला योगी का बुल्डोजर, भावुक हुए अखिलेश और डिंपल,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-गांधी चबूतरा और सपा का गहरा कनेक्शन ?

लखनऊ 02 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुल्डोजर एक्शन के लिए घेरी जा रही है। इस बार बुल्डोजर एक्शन अपराधियों की संपत्ति पर नही बल्कि वाराणसी में स्थित 55 साल पुराने गांधी चबूतरा पर हुआ है। मामले को लेकर राजनीति गर्म हो गई।गांधी चबूतरे पर बुलडोजर चलाये जाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव बहुत भावुक हो गये हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने गांधी चबूतरा को तोड़े जाने को लेकर भावुक पोस्ट किया है।रोहनिया चौराहे पर बने गांधी चबूतरे को बुलडोजर से ढहाए जाने पर अखिलेश यादव ने एक्स पर भावुक पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा,विकास के नाम पर काशी के प्रतीकों को तोड़कर क्या भाजपा सरकार वाराणसी की विरासत को नष्ट करना चाहती है? रोहनिया में 55 साल पहले 1968 में बने गांधी चबूतरे और भारत माता मंदिर को चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दिया गया है।  ऐतिहासिक विरासत को कुचलकर ‘क्योटो’ बनाना है तो काशी के परंपरा प्रेमी निवासियों के बीच जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।उधर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लिखा,वाराणसी के रोहनिया में 55 साल पहले 1968 में बने गांधी चबूतरे और भारत माता मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पीडब्ल्यूडी ने ध्वस्त कर दिया। चौड़ीकरण और तथाकथित विकास के नाम पर वाराणसी की निशानियों को लगातार नष्ट किया जा रहा है। वाराणसी की धरोहरों से कब तक छेड़छाड़ होगी? प्रवासियों के साथ काशीवासियों का मजाक अब बंद होना चाहिए। वाराणसी पीडब्ल्यूडी के तहत सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई की गई है। यह स्थान रोहनिया थाने का चौराहा है, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा थी। रोहनिया के स्थानीय लोगों का कहना है कि इन स्थलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने किया डिप्टी सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन

लखनऊ में सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया।हज़ारों की संख्या में डिप्टी सीएम के आवास के नारेबाजी की है।पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।अभ्यर्थी नारे लगा रहे थे,योगी जी न्याय करो…केशव चाचा न्याय करो।प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी भी चलाई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स लगाई गई। 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में नियुक्ति की मांग को लेकर और हाईकोर्ट लखनऊ डबल बेंच के आदेश का पालन किए जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास के बाहर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *