- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार भोर एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।दुर्घटना से आस-पास के इलाके में हडकंप मच गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब चार बजे ग्राम बेनी नगला निवासी बाबूजी की पत्नी रीना को अचानक प्रसव पीड़ा होने के कारण उसे फतेहगंज पश्चिमी से ट्रैक्टर द्वारा सीएससी दातागंज ले जाया गया था। प्रसूता को भर्ती करने के बाद ट्रैक्टर द्वारा ही बाबूजी एवं उसके साथ अन्य पांच लोग वापस गांव जा रहे थे कि रास्ते में ढिलवारी गांव के सरकारी स्कूल के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार सुखपाल, राकेश, मनोज, बाबूजी और बबलू घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने सुखपाल (21) व राकेश (22) को मृत घोषित कर दिया।इसके आलावा अन्य तीन लोगों को जिला अस्पताल बदायूं के लिए रेफर कर दिया गया है।इस दुर्घटना में घायल और मृतक सभी एक साथ रहकर फतेहगंज पश्चिमी में राजू लाला के यहां भट्टे पर काम करते थे और वहीं से भट्टे वाले लाला का ट्रैक्टर लेकर रात्रि में ही गांव आए थे।पुलिस मामले में क़ानूनी कार्रवाई कर रही है ।