- REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
-चौथी का प्रयास असफल,सीसीटीवी लगे होने की वजह से भाग निकले चोर
लखनऊ।मोहनलालगंज व निगोहां थाना क्षेत्र से बैखोफ चोरो ने बीते गुरूवार व शुक्रवार को तीन बाइके चुराकर भाग निकले.24घंटे के अंदर दो थाना क्षेत्रो में तीन बाइक चोरी की घटनाओ से हड़कम्प मच गया।हालाकि चौथी बाइक चोरी की घटना को एक हास्पिटल के बाहर अजांम देने की कोशिश की लेकिन सीसीटीवी लगे होने की वजह से भाग निकले।तीनो पीड़ितो ने पुलिस से शिकायत कर बैखोफ चोरो पर कार्यवाही की मांग की है।
पहली बाइक चोरी की घटना बीते गुरुवार की देर रात बैखोफ चोरो ने निगोहां के नगराम मोड़ पर अजांम देते हुये युवक फिरोज के घर के बाहर खड़ी उसकी बजाज पल्सर बाइक चुराकर भाग निकले।दूसरी बाइक चोरी की घटना को शुक्रवार को बैखोफ चोरो ने निगोहां गांव में अजांम देते हुये दुकानदार जफर आलम की दुकान के बाहर खड़ी हीरो स्पेलेन्डर बाइक चुराकर भाग निकले।
तीसरी बाइक चोरी की घटना को मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव में बैखोफ चोरो ने अजांम देते हुये महिला किरन की उसके घर के बाहर खड़ी हीरो स्पेलेंडर बाइक शुक्रवार की सुबह चुराकर भाग निकले।चौथी बाइक चोरी की घटना को नगराम मोड़ पर स्थित लक्ष्मी हास्पिटल के बाहर बैखोफ चोरो ने अजांम देने की कोशिश करते हुये अस्पताल के बाहर खड़ी कई बाइको में चाभी लगाई लेकिन सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही बिना बाइक चुराये ही भाग निकलें।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बैखोफ चोरो ने दो बाइक चोरी की घटनाओ को निगोहां व एक बाइक चोरी की घटना मोहनलालगंज क्षेत्र में चोरो ने अजांम दिया है।पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।भावाखेड़ा से चोरी महिला किरन की स्पेलेंडर बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली है।
गुमटी का ताला तोड़कर नगदी चुराने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,भेजा जेल
निगोहां थाना क्षेत्र के हरिबंशखेड़ा नर्सरी मोड़ पर बीते बुधवार को एक पान की गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखी हजारो की नगदी उड़ाने वाले दो शातिर चोरो को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने चोरो ने पास से गुमटी से चुराई गयी 2600रूपये की नगदी भी बरामद की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के हरिबंशखेड़ा नर्सरी पर रखी प्रेमचन्द्र की पान की गुमटी का ताला तोड़कर बैखोफ चोर 2600रुपये की नगदी उड़ा ले गये थे,पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था,शुक्रवार को दारोगा राजेश कुमार दीक्षित व अभिषेक कुमार पांडे ने पुलिस टीम के साथ दो शातिर चोरो पवन कुमार व विजय बहादुर उर्फ सोनू निवासीगण हरिवंशखेड़ा थाना निगोहां को गिरफ्तार कर उनके पास से पान की गुमटी से चुराये गये 2600रूपये बरामद किये।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया गया।
घर से कालेज के लिये निकला इंजीनियरिंग छात्र लापता,गुमशुदगी दर्ज
निगोहां के लालपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका बेटा विवेक विश्वकर्मा (18 वर्ष) लखनऊ के नादरगंज के एक इजीनियरिंग कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है,गुरुवार की सुबह बेटा विवेक घर से कालेज जाने की बताकर निकला था,लेकिन देर शाम तक वापस घर नही लौटा,काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटे का कुछ भी पता नही चल सका।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
एनपीएस व यूपीएस पर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
सरकार द्वारा सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम के स्थान पर पहले नई पेंशन स्कीम (NPS) और अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम UPS का लगातार युद्ध स्तर पर विरोध हो रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को मोहनलालगंज स्थित काशीश्वर इंटर कॉलेज में शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों ने अपनी बाँह पर काला फीता बाँधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षण कार्य किया। शिक्षक पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में विद्यालय के शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।