ETAWAH_NEWS:संकट में है धन लक्ष्मी का वाहन “उल्लू”,दीपावली में बढ़ जाता है अवैध व्यापार का खतरा,क्लिक कर देखें और कई खबरें

वन विभाग को अमल में लानी चाहिए कड़ी कार्रवाई,जिससे रुक सके अवैध व्यापार-डॉ.राजीव चौहान

-अजय सिंह कुशवाहा-

इटावा। हमारी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वनों में पाया जाने वाला उल्लू धन की देवी माँ लक्ष्मी का वाहन माना जाता है और दीपावली के चलते लक्ष्मी की प्राप्ति करने के लिए बहुत सारे लोग अंधविश्वास के कारण अनुष्ठानों पर इन उल्लूओं की बलि देते हैं,और यह मानते हैं कि लक्ष्मी जी का वाहन नष्ट होने से लक्ष्मी जी उनके घर में ही निवास कर जाएंगी।ज्यादातर यह उल्लू उनके प्राकृतिकवासों से एकत्रित किए जाते हैं और उन्हें दिल्ली,मुंबई व बेंगलुरु जैसे महानगरों में बड़े-बड़े धनाढ्यों को बेचा जाता है, इसके चलते पूरे देश के अन्य क्षेत्रों में जहां उल्लू पाए जाते हैं वहां के छोटे छोटे लालची लोगों से उल्लू का शिकार करवाया जाता है और यह अवैध व्यापारी थोड़ा सा धन देकर खरीद लेते हैं और फिर बड़े शहरों में ऊंची रकम लेकर धनाढ्यों को उपलब्ध कराते हैं।उल्लू हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने और किसानों के दोस्तों के रूप में जाना जाता है,यह कृन्तकों को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इन पक्षियों के अवैध व्यापार के लिए शोषण की निरंतर प्रवृत्ति को कठोर कार्यवाही के माध्यम से नकारने की जरूरत है।वन विभाग को इसके विरुद्ध एक कठोरात्मक कार्यवाही अमल में लानी चाहिए,जिससे इनके अवैध व्यापार को रोका जा सके।
स्कॉनमहासचिव,पर्यावरणविद् डॉ.राजीव चौहान ने बताया कि दुनिया भर में उल्लूओं की लगभग ढाई सौ प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से 36 भारत में पाई जाती हैं और भारत के सभी उल्लू प्रजातियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित किया गया है जिससे उल्लूओ के अवैध शिकार,व्यापार या किसी अन्य प्रकार का शोषण एक दंडनीय अपराध है।उल्लूओं की 16 प्रजातियों का अवैध व्यापार भारत में देखा गया है इटावा एवं कन्नौज के आसपास से 2 प्रजातियां पिछले वर्षों में अवैध व्यापार के दौरान पकड़ी गई थी जिनमें ग्रेट होंर्ड ऑउल और ब्राउन फिश ऑउल शामिल है।पुलिस एवं वन विभाग को उल्लूओं के संरक्षण हेतु रेलवे स्टेशन एवं बसों में सघन जाँच अभियान चलाना चाहिए जिससे इस प्रकार के अवैध व्यापार पर अंकुश लग सके।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रे-वे पर डम्पर में जा घुसी बस,4 की मृत्यु 41 घायल

थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 103 के नजदीक लखनऊ से आगरा की ओर जा रही देवरिया गोरखपुर से अजमेर शरीफ के बीच चलने वाली एक बस आगे चल रहे डंपर से भिड़ जाने से बस में 1बच्ची,1अन्य सवारी व दोनों बस ड्राइवर की मृत्यु तथा 41 बस यात्री घायल।सूचना मिलते ही तत्काल जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में मौका मुआयना किया तथा पीजीआई सैफई पहुंच कर घायलों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों व पीजीआई के डॉक्टरों को घायलों की हर संभव मदद एवं समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *