LUCKNOW:तालकटोरा इलाके में पैंतीस वर्षीय युवक ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

  • REPORT BY:NITIN TIWARI|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

-शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

लखनऊ।राजधानी के थाना तालकटोरा इलाके में एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घर वाले उसे लेकर रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।थाना तालकटोरा क्षेत्र के  रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम से एक मेमो तालकटोरा पुलिस को भेजा गया कि सोमवार को सुबह समय 02.42 बजे पवन कुमार वर्मा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी 545 क / ए -63 लक्ष्मण बिहार राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ को इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया। बताया गया कि पवन कुमार वर्मा ने फाँसी लगा ली है।जिन्हें चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया है।अस्पताल से मिली जानकारी पर तालकटोरा थाने के उप निरीक्षक रवीन्द्र कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।उप निरीक्षक ने बताया कि पवन कुमार वर्मा ने अपने घर पर कमरे में छत के पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पवन कुमार वर्मा मजदूरी का कार्य करता था ।

दो मादक पदार्थ तस्कर दबोचे गए,मराफीन बरामद

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर के निर्देश पर अपराध शाखा और  थाना मड़ियांव पुलिस ने दो शातिरो को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से चार सौ बाइस ग्राम मारफीन बरामद की है।बरामद मारफीन की कीमत लाखो रुपए बताई गई है।पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर 0 शंकर ने बताया कि अतिरिक्त निरीक्षक मड़ियांव अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना मड़ियांव व अपराध शाखा की पुलिस टीम ने फैजाबाद के राम नरेश तिवारी और अमेठी के सौलत रसूल को 422 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनो की गिरफ्तारी थाना मंडियांव के अजीज नगर तिराहे से हुई है।पुलिस ने बताया कि दोनो लंबे समय से मादक पदार्थो की तस्करी को लंबे समय से अंजाम दे रहे है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *