मोहनलालगंज:किसान के घर चोरी के इरादे से घुसे बदमाशो ने अपने ही साथी को मारी गोली,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गांव में किसान के घर में चोरी के इरादे घुसे बदमाश की आहट पाकर परिजन जागे तो मौके से छत की तरफ भागे बदमाश को घर मालिक समझकर साथी बदमाशो ने मारी गोली,घायल साथी को साथ लेकर खेतो में कूदकर भागे बदमाश

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गांव में किसान के घर में बीते सोमवार की देर रात चोरी के इरादे से घुसे एक बदमाश की आहट पाकर परिजन जगे ओर चिल्लाये तो मौके से जीने के रास्ते छत की तरफ भागे बदमाश को घर मालिक समझकर साथियो ने गोली मार दी।छत पर गोली चलने की आवाज सुनकर घर मालिक समेत परिजनो के चिल्लाने पर बदमाश घायल साथी को साथ लेकर खेतो में कूदकर भाग निकले।जिसके बाद परिजनो ने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।जिसके बाद एडीसीपी,एसीपी समेत प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर चोरी के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भेदुवा गांव निवासी किसान गंगाराम ने बताया सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद पत्नी विजय लक्ष्मी व छोटे बेटे शुभम संग घर के बाहर बरामदे व बड़ा बेटा राजू व बहू सविता घर के अंदर कमरे में सोने के लिये लेट गये,देर रात 12बजे के करीब खेत के रास्ते पिछली दीवार से बैखोफ बदमाश चोरी के इरादे से छत पर आ गये ओर एक बदमाश जीने के रास्ते बरामदे में आकर खड़ा हो गया,तभी बरामदे में आये बदमाश की आहट पाकर बहू सविता की नींद खुल गयी ओर वो चिल्लाने के साथ ही कमरे का दरवाजा खोलकर अपनी सास को जगाने के लिये बाहर निकली तो घर के अंदर घुसा बदमाश सीढियो से छत की तरफ भागा तभी छत पर खड़े बदमाशो को लगा घर का कोई सदस्य ऊपर आ रहा जिसके बाद बदमाशो ने अपने साथी पर फायर झोक दिया ओर साथी घायल हो गया।फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अंदर मौजूद सभी परिजन घबरा गये ओर बाहर निकलकर चोर चोर चिल्लाने लगे।ग्रामीणो से खुद को घीरता देख घायल साथी को छत से लेकर खेतो में कूदकर सभी बदमाश मौके से भाग निकले।जिसके बाद किसान के छोटे बेटे शुभम ने डायल-112नम्बर पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुये एसीपी व प्रभारी निरीक्षक को पुलिस टीमे लगाकर बदमाशो को पकड़ने के निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमो को बदमाशो की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया है।

भगाने वाले रास्ते पर डेढ सौ मीटर के करीब बिखरा था खून…

ग्रामीणो ने बताया बदमाश को गोली लगने के बाद उसके साथियो ने आनन फानन घायल को छत से खेत में फेंक दिया जिसके बाद खुद से सभी बदमाश छत से खेत में कूदकर घायल साथी को उठाकर भगाने लगे इस दौरान करीब खेतो में डेढ सौ मीटर दूरी तक खून बिखरा पड़ा रहा।वही छत समेत दीवार पर भी काफी खून के धब्बे बने हुये थे।खेतो में डेढ सौ मीटर के करीब जाने के बाद घायल साथी को गोली लगने वाले स्थान पर कपड़ा बाधने के बाद साथ लेकर भाग निकले।

पुलिस ने तीन घंटे चलाया सर्च आपरेशन…

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया घायल साथी को लेकर बदमाश खेतो से होकर जिस रास्ते भागे उस पूरे रास्ते समेत पदमिनखेड़ा होते हुये हुलासखेड़ा जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीमो के साथ तीन घंटे तक सर्च आपरेशन चलाने के साथ ही आस-पास के निजी अस्पतालो में भी घायल बदमाश को भर्ती कराने की आंशका पर जांच की गयी।लेकिन बदमाशो का कुछ भी पता नही चल सका।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की आधा दर्जन टीमो को बदमाशो की गिरफ्तारी के लिये लगाया गया है।

घायल बदमाश के बचने की उम्मीद कम..

ग्रामीणो की माने तो बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग से जिस तरह उनके साथी को गोली लगी है ओर छत से लेकर खेतो तक खून बिखरा हुआ है उससे घायल बदमाश के जिंदा बचने की उम्मीद भी ना के बराबर है।ऎसे में घायल बदमाश को उसके साथी बहुत दूर ले भी नही जा सकते।ग्रामीणो ने बदमाशो के आस-पास के गांवो के होने की आंशका जताई है।

 महिला की पिटाई कर मोबाइल छीनकर भागे,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपूरब मजरा टिकरा गांव निवासी सुषमा पांडे ने बताया वो टिकरा गांव में स्थित केयर फोर यू कैम्पेन में काम करती है बीते रविवार को रश्मि मिश्रा व दिलीप सिंह निवासीगण पता अज्ञात ने वाद विवाद के बाद मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी ओर मेरा मोबाइल फोन छीनकर अपनी कार से मौके से भाग निकले।जिसके बाद उसने घटना की मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

श्री राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद का पुतला फुंका,कार्यवाही की मांग
-वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर की गयी अभद्र टिप्पणी से नाराज श्री राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद का पुतला फुंका,नाक काटकर लाने पर तीन लाख रूपये ईनाम देने की घोषणा

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में विरोध तेज हो गया है। टिप्पणी से नाराज श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह उर्फ दीपू ने पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ संग रविवार को मोहनलालगंज कस्बे में सपा सांसद का पुतला फुंकते हुये जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया ओर सपा सांसद की नाक काटकर लाने वाले को तीन लाख रूपये ईनाम देने की घोषणा की। श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने
सपा सांसद की टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। उनका अपमान संपूर्ण भारत के वीर शौर्य और संस्कृति का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सांसद रामजीलाल के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।

 ई रिक्शा मे रखे एंगल एसएसबी की जिप्सी में घुसे ,चालक की हालत गम्भीर

मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित एसएसबी चतुर्थ बटालियन के उपनिरीक्षक सीताराम ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की दोपहर सरकारी जिप्सी लेकर चालक रिषभ मलिक मोहनलालगंज से मुख्यालय पर वापस लौट रहा था तभी एक ई रिक्शा जिसमें लोहे के एगंल रखे हुये थे सामने से दाहिने टर्न कर जिप्सी में टक्कर मार दी,जिसके बाद उसमे रखा लोहे का एंगल जिप्पी का अगला शीशा तोड़ता हुये अंदर जा घुसे,दुर्घटना में चालक रिषभ मलिक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायल चालक को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज चल रहा है ओर हालत गम्भीर बनी हुयी है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया उपनिरीक्षक की तहरीर पर ई रिक्शा व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

 छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी कोंचिग संचालक गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां कस्बे के एक कोचिंग सेंटर में कम्प्यूटर सिखा‌ने गयी छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी संचालक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया निगोहां स्टेश‌न मोड़ पर स्थित एक कोंचिग क्लासेस व कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर सीखने गयी छात्रा को अकेला देखकर संचालक आशीष आनन्द ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की थी,पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी संचालक आशीष आनन्द को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 जमीने दिलाने के नाम पर साढे चार लाख हड़पने वाले जालसाज पर मुकदमा दर्ज
-पीड़िता की शिकायत पर सचिव गृह के आदेश पर दर्ज हुआ नगराम थाने पर जालसाज पर मुकदमा

मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासख सोनिका ने गृह विभाग के सचिव डा०राजीव गुप्ता से लिखित शिकायत करते हुये बताया था उसके स्व० पति कर्ण अर्जुन से 2018 में नगराम क्षेत्र में जमीन दिलाने के लिये संतलाल निवासी इस्माईलनगर थाना नगराम ने नगद व बैंक के जरिये पांच लाख रूपये लिये थे,लेकिन जमीन नही दिलाई थी,जिसके बाद पति ने नगराम थाने में शिकायत की थी तो पचास हजार रूपये वापस किये थे ओर बाकी का साढे चार लाख रूपये जल्द देने की बात भी कही थी,लेकिन उसके बाद पति की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी थी।जिसके बाद उसने आरोपी से पैसे वापस कराने के लिये नगराम थाने समेत पुलिस अधिकारियो से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।गृह सचिव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये लखनऊ पुलिस को आरोपी के विरूद्व मुकदमा कार्यवाही के निर्देश दिये।जिसके बाद नगराम पुलिस ने आरोपी संतलाल के विरूद्व पैसे हड़पने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *