LUCKNOW_CRIME:ससुराल न जाने पर मां ने बेटी को डंडे से जमकर पीटा, क्लिक करें और भी खबरें

-पिटाई के समय विरोध करने के बजाए पिता बनाता रहा वीडियो

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज इलाके में स्थित सरई गुदौली गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मां ने अपनी बेटी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान पिता देशराज वीडियो बनाता रहा।और बेटी चीख चीखकर बचाने की गुहार लगाती रही। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकी जांच की जा रही है।घटना की जानकारी के अनुसार, मुस्कान की शादी 17 फरवरी 2025 को अचली खेड़ा गांव के मुकेश के साथ हुई थी। कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।

विवाद के बाद मुस्कान ससुराल जाने से मना कर रही थी। बेटी के इस व्यवहार से नाराज होकर मां कांति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पूरी घटना का वीडियो पिता देशराज ने बनाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

प्लॉट बेचने का झांसा देकर 2.93 लाख ठगे मालिक पर मुकदमा

राजधानी के गाजीपुर स्थित  शेरपुरकला निवासी दिवाकर नाथ राय ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला लखनऊ के गोसाईगंज थाने में दर्ज कराया है। आरोपी वसुंधरा लोटस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुधीर सिंह हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामला 2018-19 का है। सुधीर सिंह ने दिवाकर से प्लॉट की कीमत का 25 प्रतिशत एडवांस मांगा। पीड़ित ने एचडीएफसी बैंक की तेकारी चैम्बर्स शाखा में कंपनी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद नियमित रूप से मासिक किश्त भी जमा करता रहा। सुधीर सिंह ने वादा किया था कि ढाई साल में प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी जाएगी। समय बीतने के बाद जब दिवाकर ने संपर्क किया, तो आरोपी ने रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। साथ ही जमा कराए गए 2.93 लाख रुपए भी वापस नहीं किए। पीड़ित ने एसीपी गोसाईगंज से मिलकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया गया है कि सुधीर सिंह ने कई अन्य लोगों से भी इसी तरह धोखाधड़ी की है। उनसे भी चेक और बैंक ट्रांसफर से पैसे लिए, लेकिन न तो रजिस्ट्री की और न ही पैसे लौटाए।

फर्जी नंबर प्लेट के माध्यम से चल रही कार मालिक को मिले कई ई चालान

राजधानी के अहिमामऊ स्थित गोकुल विहार कॉलोनी के निवासी सुरेश चंद्र त्रिपाठी को उनकी कार के नंबर पर कटे कई चालान की जानकारी 18 फरवरी को मिली। चालान में दिख रही कार उनकी नहीं थी।सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी कार के नंबर का दुरुपयोग किया है। चालान में तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी का उल्लेख है।पीड़ित की कार घर में खड़ी रहती है। चालान की कॉपी में नंबर उनकी गाड़ी का था, लेकिन फोटो में दिख रही कार अलग थी।

सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने आरटीओ में भी इसकी शिकायत की है। थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

देवर की बारात गई महिला से भीड़ के सामने लूट की घटना से हड़कंप

राजधानी में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन हो रही इन वारदातों की शिकायत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर खाना पूर्ति कर रही है। ताजा मामला  महानगर के छन्नी लाल चौराहे के पास बुधवार रात बाइक सवार बदमाश महिला का हार और मंगल सूत्र लूट ले गए। महिला घटना के वक्त स्कूटी से उतरकर पति के साथ देवर की बारात में शामिल होने जा रही थी। महानगर पुलिस लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।कैसरबाग सब्जी मंडी निवासी पूर्णिमा सोनकर के मुताबिक बुधवार रात 10 बजे देवर की बारात में शामिल होने महानगर स्थित छन्नी लाल चौराहे जा रही थीं। पति ने मारुति सर्विस सेंटर के पास स्कूटी खड़ी कर दी।उन्होंने बताया- बारात में शामिल होने जा ही रही थीं कि पीछे से बाइक सवार गले पर झपट्टा मारकर हार और मंगल सूत्र लूट ले गए। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाश गोल मार्केट की तरफ भाग निकले। इंस्पेक्टर महानगर  लुटेरों की तलाश कर रहे हैं उनका कहना है कि जल्द लुटेरो ंको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

शादी से लौट रही महिला से बदमाशों ने टप्स लूटे

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है। रविवार सुबह करीब 11:15 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला का सोने का टप्स छीन लिया।पीड़िता गुड़िया (55) अपने बेटे आदित्य कुमार रावत के साथ स्पलेंडर बाइक पर सवार थी। वे गोसाईंगंज कोतवाली के कबीरपुर में रहने वाले अपने चाचा शिव बहादुर के यहां से वापस लौट रहे थे। सुल्तानपुर रोड पर कबीरपुर के पास अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को किनारे दबाया। इसके बाद महिला के बाएं कान का टॉप्स छीनकर फरार हो गए। आदित्य ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे नहीं मिले। पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

इंदिरानहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पास से मिली बीयर की बोतलें

राजधानी के महिगंवा थाना क्षेत्र के चक बनकट गांव के पास पुलिया के नीचे सूखी नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर महिगंवा थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।
घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिया के पास कई बियर के डिब्बे मिले। नहर पुलिया के ऊपर मृतक की चप्पल भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लगता है कि युवक पुलिया पर बैठा था। नशे की हालत में वह सिर के बल गिरा होग। इस दौरान उसकी गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हुई होगी। मौके पर फारेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस ने फॉरेंसिक फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

नमाज पढ़ने जाते समय कहासुनी, में चले सुतली बम

राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र के अस्ती गांव में बुधवार देर रात एक घर पर सुतली बम से हमला किया गया। पीड़ित सुफियान ने बताया कि वह शाम को मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान गांव के नदीम, कृष्णा और अंकित ने उसकी जेब से पैसे निकालने की कोशिश की। सुफियान ने उन्हें धक्का देकर रोका। इस पर तीनों ने उसे धमकी दी। रात साढ़े नौ बजे सुफियान के घर पर लगातार तीन धमाके हुए। एक बम सुफियान की भाभी के बिस्तर के पास फटा। धमाके से भाभी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रात में ही डॉक्टर को दिखाना पड़ा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। सुफियान ने गुरुवार दोपहर को बीकेटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1090 चौराहे पर लगा जाम परेशान रहे छात्र

उप राष्ट्रपति के राजधानी आगमन पर लखनऊ की सड़कों पर गुरुवार को दिनभर कई जगहों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। डायवर्जन के चलते लोग कन्फ्यूज हो गए। इसके चलते आवाजाही करने में परेशानी हुई। इस दौरान हजरतगंज, कपूरथला, 1090 चौराहे, इंजीनियरिंग चौराहे पर जाम लग गया। जाम की लंबी कतार के बीच स्कूली बच्चे भी फंस गए। हजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल के बाहर छुट्टी के समय भारी जाम लग गया। स्कूल के छात्रों और अभिभावकों की भीड़ के कारण पार्क रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे यातायात प्रभावित हुआ।लखनऊ में उप-राष्ट्रपति राजपाल की बुक के मोचन के मौके पर आए है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए कई जगह डायवर्जन किया है। इसके चलते कई लोगों को तय रास्ते के मुकाबले लंबा रास्ता चुनकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।

प्रेमी के घर मिला दलित छात्रा का शव हड़कंप
-रेप के बाद गला दबाकर मार डालने का परिजनों ने लगाया आरोप

राजधानी के महानगर इलाके में एक दलित छात्रा का शव उसके बॉयफ्रेंड के घर में मिला। मृतक छात्रा की बहन का आरोप है कि लड़के ने रेप करने के बाद गला घोंट दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। उसने आखिरी बार पुलिस में तैनात अपने भाई को फोन किया था। कहा था, सुसाइड करने जा रहा हूं। उसके बाद से मोबाइल स्विच आॅफ है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।गुरुवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रेप, हत्या और कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है। आरोपी की लोकेशन तलाशी जा रही है।
हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 24 साल की छात्रा लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर चुकी थी। अब वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पिता ने बताया, बुधवार सुबह 11 बजे कोचिंग के निकली थी। उसके बाद घर नहीं लौटी। महानगर के भीखमपुर में रहने वाले बैडमिंटन कोच पवन बरनवाल नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी। दोनों की कॉलेज के समय से हुई थी। दोस्ती का फायदा उठाकर पवन उसे अपने घर ले गया। वहां पर उसके साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद आरोपी ने मेरी भतीजी को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब वहां एक कमरे में बेटी की लाश मिली। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकला। छात्रा की मौसेरी बहन निशातगंज की दुकान में काम करती है। बहन ने बताया, बुधवार शाम करीब 4 बजे छात्रा का बॉयफ्रेंड पवन उनकी दुकान पर आया। उसने बताया कि तुम्हारी बहन मेरे घर पर विवाद कर रही है। वह मुझे जबरन भीखमपुर स्थित घर ले गया। वहां कमरे का गेट खुला था। सिर्फ जाली वाला गेट बंद था। पवन आगे चलते हुए कमरे में गया। मैं अंदर जा भी नहीं पाई थी कि पवन के चिल्लाने की आवाज आई।तब मैं भी अंदर गई, तो बहन का शव बेड पर पड़ा था। मैंने पवन से उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। पवन ने पुलिस केस होने की बात करके मना कर दिया। उसने दबाव बनाया। कहने लगा कि पहले घरवालों को सूचना दो। इस पर वह उन्हें घर लेकर जाने को तैयार हुआ। बहन को उठाकर घर के लिए निकला। रास्ते में गोमती नदी के किनारे छोड़कर भाग गया। छात्रा को केजीएमयू ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका की बहन की माने तो आरोपी पवन ने पुलिस में तैनात अपने भाई अनुज बरनवाल को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी थी। कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। बहन ने आरोप लगाया कि पवन का पुलिसवाला भाई उसे बचा रहा है। फिलहाल यह नहीं पता है कि अनुज बरनवाल पुलिस विभाग में किस पद पर तैनात है। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) जिला अध्यक्ष अजय भारतीय ने बताया, चौकी पर परिजनों ने बुधवार शाम शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर डीसीपी से मामले की शिकायत की गई। उसके बाद हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक, छात्रा का बॉयफ्रेंड के घर आना जाना था, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ था। परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *