- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।निगोहां क्षेत्र के मस्तीपुर में वरिष्ठ समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की चौथी पुण्यतिथि पर मगंलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।हवन पूजन के बाद स्मृतिशेष बागेश्वर द्विवेदी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के बाद आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्रीय लोगो व राहगीरो को पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।सुबह से लेकर देर शाम तक चले भंडारे में क्षेत्र के हजारो लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,जगदीश द्विवेदी,मनोज द्विवेदी,जय शंकर व विजय शंकर द्वारा किया गया।भंडारे में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी, केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर,यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी,विधायक अमरेश कुमार रावत,एसडीएम अंकित शुक्ला,एसीपी रजनीश वर्मा,पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा,रिटायर्ड आईएएस राम बहादुर,एलडीबी के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार सिंह चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शुक्ला, सत्य प्रकाश द्विवेदी,काग्रेंस जिलाध्यक्ष रूद्र रमन सिंह,भाजपा नेता अविचल शुक्ला,ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा,भाजपा नेता शंशाक शेखर सिंह,भाजपा जिलामंत्री हंसराज,मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे, जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज,मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह, निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,प्रधान ललित शुक्ला,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी समेत काफी संख्या में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगो ने पहुंचकर श्रद्वा सुमन अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।
क्यूब हाइवेज फाउंडेशन ने टीबी मरीजो का बांटी पोषहार किट
मोहनलालगंज सीएचसी में मगंलवार को क्यूब रूट फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के टीबी विभाग ने 50 टीबी मरीजो को पौष्टिक पोषहार की किट वितरित की।
निगोहां दखिना टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा लखनऊ एवं रायबरेली जनपद के 100 रोगियों को आगामी 6 माह के लिए गोद लेकर उन्हें पोषहार दिया जाना है जिसके तहत प्रत्येक माह उन रोगियों को पोषहार पैकेट वितरित किया जाएगा।इस अवसर पर लखनऊ के क्षय रोग अधिकारी सुमित्र मिश्रा ने क्यूब रूट फाउंडेशन के आभार जताया। मुख्य रूप से टोल मैनेजर राकेश सिंह, मधु, मनोज कुमार समेत डाक्टर मौजूद रहें।
मां की हत्या में पिता के जेल जाने के बाद बेटो की देखभाल पर संकट
-मां के अन्तिम संस्कार में पहुंचे मासूम को देख भावुक हुये इंस्पेक्टर ,पुचकारते हुये सिर पर फेरा हाथ,कहा बेटा आप के साथ है पुलिस
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में महिला सविता की बीते सोमवार को दवा दिलाने के बहाने पति संजय ने घर से ले जाकर ईट से सिर में वार कर व गला कसकर हत्या करने के बाद शव को किसान पथ की पटरी किनारे 20फिट गहरी खाई में फेक दिया था.मगंलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतका सविता का शव पीजीआई क्षेत्र के डराईन स्थित ससुराल पहुंचा तो कोहराम मच गया।माता-पिता व भाई समेत मृतका के दोनो मासूम बेटे आर्पित व कार्तिक मां के शव से लिपटकर बिलख पड़े।मायके पक्ष के लोग बेटो के नाम जमीन किये जाने के बाद शव का अन्तिम संस्कार किये जाने पर अड़ गये,जिसके बाद मौके पर मौजूद मोहलालगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह व पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने समझा बुझाकर शांत कराया ओर बच्चो के नाम जमीन कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मायके पक्ष के लोगो का आक्रोश शांत हुआ ओर शव का अन्तिम संस्कार किया।बड़े बेटे आर्पित ने मां के शव को मुख्याग्नि दी।
इस दौरान मौके पर मौजूद मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह मासूम आर्पित को देखकर भावुक हो गये,जिसके बाद मासूम के सिर पर हाथ फेरकर पुचकारते हुये कहा पुलिस आप के साथ है बेटा,जब भी काल करोगे हम आप की मदद करेगे ओर आप के साथ खड़े रहेगे।जिसके बाद इंस्पेक्टर ने मौके पर मौजूद परिजनो के सुपुर्द मासूम बेटो को करते हुये ठीक से देखभाल करने की हिदायत दी।
इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया मृतका की पीएम रिपोट में डाक्टरो ने गला कसकर व सिर में चोट पहुंचाकर हत्या की पुष्टि की है।मृतका के पिता रामप्रकाश द्वारा दर्ज कराये गये हत्या के मुकदमें में नामजद पति समेत चारो आरोपियो को हिरासत मे लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है।