-एसडीएम व एसीपी ने मौके पर पहुंचकर किसान नेताओ को मानने का प्रयास,मांगो के त्वरित निस्तारण पर अड़े किसानो ने धरना जारी रखने का फैसला
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा व तहसील अध्यक्ष हरिशचन्द्र वर्मा व ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में किसानो का चौथे दिन गुरूवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।किसानो ने आरोप लगाते हुये बताया एक साल पहले ब्लाक व तहसील से जुड़ी 47 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन देने के बाद भी तहसील व ब्लाक के लापरवाह अफसरो ने किसानो व जनहित से जुड़ी एक भी समस्या का निस्तारण नही कराया गया।
धरना प्रदर्शन में किसी बड़े अफसर के ना पहुंचने से नाराज किसानो ने बीडीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान नेताओ को समझा बुझाकर कार्यालय का ताला खुलवाया।दोपहर बाद उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत बीडीओ सहित अन्य अफसरो के साथ किसानो के बीच पहुंचकर मांगे पूरी करने का आश्वासन देते हुये धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही।लेकिन किसान ब्लाक व तहसील से जुड़ी 47 मांगो के त्वरित निस्तारण के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही।घंटो की मान मनौव्वल के बाद भी एसडीएम व एसीपी किसानो का धरना प्रदर्शन समाप्त कराने में नाकाम रहे और वापस लौट गये।भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया किसानो व जनहित की समस्याओ का त्वरित निस्तारण ना होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।एक साल से अफसर समाधान की बजाय कोरा आश्वासन दे रहे है,इस बार आश्वासन नही समस्याओ के समाधान के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त होगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया नगराम के देवीखेड़ा के किसान सुनील कुमार की खतौनी में फर्जी नाम दर्ज कर दिया गया।इसी तरह रघुनाथखेड़ा मजरा बाबूखेड़ा में पूर्व राजस्व निरीक्षक की रिपोट पर फर्जी तरीके से खतौनी में नाम परिवर्तन कर दिया गया।मोज्जिमनगर,सलेमपुर,जमालपुर ददुरी,अमेठी,रामपुर गढी जमुनी,समेसी,रघुनाथखेड़ा व बाबूखेड़ा,खुजेहटा में सरकारी सुरक्षित जमीनो पर अवैध कब्जों को शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई।लोगो ने मकान तक बना लिए।यही नहीं खतौनी में श्रेणी परिवर्तन कर जमालपुर ददुरी में फर्जी पट्टा कर दिया गया।रामपुर गढी जमुनी में यथार्थ सिटी का तालाब की जमीन पर किया गया अवैध कब्जा नही हटाया गया।धारा 24 के अन्तर्गत पक्की मेड़बंदी के आदेश के सालो बाद भी किसानो की जमीनो की पक्की मेड़बंदी नही करायी गयी।तहसील में कानूनगो व लेखपालो के साथ काम कर रहे प्राइवेट लोग फर्जी कार्य करने के साथ ही किसानो से वसूली करते है जिससे किसान परेशान है।ब्लाक से जुड़ी 33मांगो का भी निस्तारण अब तक नही किया गया।
मोहनलालगंज:जमीन पर कब्जा रोकने पर बुजुर्ग महिला से मारपीट,क्लिक करें और भी खबरें
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरा मजरा ठाकुरखेड़ा निवासी प्रदीप ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीमारी के चलते वो एक निजी हास्पिटल में भर्ती था जिसका फायदा उठाते हुये भाई अमृतलाल ने उसके हिस्से की जमीन भी 20 दिन पहले विभा सिंह निवासी हरकंशगढी के नाम विक्रय कर दी।जिसके बाद उक्त भूमि पर कब्जा लेने पहुंची विभा सिंह को मां रामरती ने रोकने का प्रयास किया गाली-गालौज करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर आरोपी महिला के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।