- REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ:गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भट्ठी बरकतनगर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगो ने भाजपा कार्यकर्ता व उसके भाई की जमकर पिटाई के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।चीख पुकार सुनकर बचाने आये परिजनो की भी दबंगो ने पिटाई कर घायल कर दिया।पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।गोसाईगंज के भट्ठी बरकतनगर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप द्विवेदी ने बताया बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की गांव में मीटिंग कराने को लेकर विवाद के बाद दबंग सोनू श्रीवास्तव व हीरू श्रीवास्तव ने अपने परिजनो के साथ मिलकर उसके व परिवार के साथ मारपीट की थी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय उल्टा उसका ही शांतिभंग में चालान कर मामला रफादफा कर दिया था।जिसके बाद से दबंग ओर मनबढ हो गये थे,कुलदीप ने बताया बीते शुक्रवार की चार बजे के करीब छोटा भाई संदीप मैकेनिक के यहा पड़ी बाइक लेने जा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर हीरू श्रीवास्तव ने अपने भाई मोनू ,मिथुन समेत परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्यो के साथ मिलकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से लैस होकर छोटे भाई पर हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई के बाद कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर घायल कर दिया।चीख पुकार सुनकर जब वो ओर परिवार के अन्य सदस्य बचाने दौड़े तो दबंगो ने लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह दौड़ा दौड़ा पीटा।यहि नही दबंग अरूण श्रीवास्तव ने घर में घुसकर उसके परिवार के सदस्यो को भी पीटा।जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता पक्ष से जुटे लोगो ने दबंगो की भी पिटाई कर दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षो में मारपीट हुयी है दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से आटो पलटा,बुजुर्ग महिला की मौत
-मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से आटो पलटा,बुजुर्ग महिला की मौत,पांच घायल
गोसाईगंज क्षेत्र के देईटीकर गांव निवासी सीमा ने बताया उसकी बेटी की शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कालेबीर बाबा मंदिर में गोदभराई थी.देर शाम कार्यक्रम खत्म होने के बाद चचिया सास गुलाबो अपने पोते आर्यन व जलमावती निवासी देई टीकर थाना गोसाईगंज व दादी पार्वती (90वर्ष) व मां साधना,भाभी पिंकी निवासी मुल्लाखेड़ा थाना सुशांत गोल्फ सिटी आटो में बैठकर देईटीकर वापस जा रही थी जैसे ही आटो इंद्रजीतखेड़ा में स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही आटो अनियंत्रित होकर पलट गया ओर उसमें सवार मायके व ससुराल पक्ष के सभी लोग घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलो को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने बुजुर्ग महिला पार्वती को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना में घायल गुलाबो की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।घायल आर्यन,जलमावती,पिंकी,साधना का निजी व सरकारी अस्पतालो में इलाज भर्ती कर इलाज जारी है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया गया है।
मिशन शक्ति के तहत एसीपी ने छात्राओ को किया जागरूक
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित काशीश्वर इंटर कालेज में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने छात्र-छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से अवगत कराते हुए उन्हें उनके कानूनी अधिकारों की जानकारियां दी गई।जिसके बाद छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को टोल फ्री नंबर 1090 ,112,181,1930 की विधिवत जानकारी दी गयी,तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारियां दी गयी।इस मौके पर छात्र-छात्राओ समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
कोडरा रायपुर में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोडरा रायपुर गांव में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में शुक्रवार को जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याये सुनी।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा गांवो में चोर आने की अफवाह अराजकत्वो द्वारा उड़ाई जा रही है जो निराधार है,पुलिस आप की सुरक्षा के लिये 24घंटे खड़ी है,आप सभी बिना डरे रामलीला,दशहरा समेत आगामी त्यौहारो के आयोजन करे।गांवो में रात में उड़ने वाले ड्रोन सुरक्षा संस्था के है उनसे डरे नही।उन्होने मौजूद महिलाओ समेत ग्रामीणो को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।एसीपी ने ग्रामीणो से अपील करते हुये कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से गांवो में सुलझा ले जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके।
निगोहां कस्बे में हाइवे पर गिरा पुराना पेड़,दुकानदार घायल
निगोहा कस्बे में स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के सामने एक पुराना महुआ का पेड़ शुक्रवार को अचानक एलटी लाइन व दूरसंचार के केबिल को तोड़ते हुए हाइवे पर गिर पड़ा।जिसके बाद भगदड़ मच गई वही हाइवे किनारे टॉफी बिस्कुट की दुकान लगाए बैठे दुकानदार नन्हा (55वर्ष) चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो।पेड़ के नीचे दबे दुकानदार नन्हू को राहगीरों ने बाहर निकाला।जिसके बाद परिजन इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज जारी है।अचानक से पेड़ को गिरता देख हाइवे से गुजर रहा बाइक सवार घबरा गया ओर बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ इस दौरान उसकी बाइक व दुकानदार नन्हा का रिक्शा ट्राली क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के कुछ देर पहले ही बच्चे स्कूल गये थे,जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। स्कूल के बच्चे अंदर हुए थे, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।पुलिस से सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम न हाइवे पर पड़े पेंड़ को काटकर किनारे हटाया।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता
निगोहां थाना क्षेत्र के बदनखेड़ा गांव से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता ना चलने पर परिजनो ने गुमशुदगी दर्ज करायी है।निगोहां के बदनखेड़ा गांवनिवासी अमित यादव ने बताया कि बीते की सोमवार दोपहर करीब 3 बजे उसकी पत्नी
सोनम यादव (24) घर से कहीं लापता हो गई काफी खोजबीन की परंतु अभी तक कुछ पता नहीं चला है। एसआई ओमप्रकाश ने बताया पति द्वारा दी गयी तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी गयी है।