नगर पंचायत के चुनाव:आरक्षण साफ नही,चुनावी समर में कूदे चेयरमैन पद के प्रत्याशी

-समर्थको संग मांग रहे वोट, समर्थक भी सोशल मीडिया पर अपने-अपने प्रत्याशियों की फोटो वीडियो डालकर भर रहे जीत की हुंकार 

-गाड़ियों के काफिलों के साथ जुटा रहे जन समर्थन,प्रशासन जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटा

लखनऊ।नगर पंचायत के चुनाव को लेकर आरक्षण की स्थिति भले ही अभी तक साफ नही हो पाई है,जिसको लेकर तरह तरह के कायाश लग रहें है,लेकिन इसके बावजूद नगर पंचायत के आगामी चुनाव में चेयरमैन पद के प्रत्याशी चुनावी समर में कूद पड़े है। गाड़ियों के काफिलों के साथ गांव की गलियों में पंहुचकर प्रचार प्रसार कर जन समर्थन जुटाने में जुटे हुए है।वही प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर जीत की हुंकार भर रहे है।जहाँ एक ओर प्रशासन जोर-शोर से नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है।वही नगर पंचायत में सामान्य सीट पर लड़ने के लिये हुंकार भरने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तिवारी,सपा नेता अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू,अजय पांडे उर्फ सत्यम, प्रमोद द्विवेदी, विनीत सिह, दिनेश लोधी अपने अप‌ने समर्थकों संग सुबह -सुबह ही नगर पंचायत क्षेत्र के गांवों मे पहुंचकर वोट मंगाने में जुटे हुए है।वहीं मतदाता आने वाले आरक्षण को लेकर अभी भी पशोपेश में है।इस प्रचार के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक तिवारी सत्ता पक्ष के नारो के साथ समर्थन मांगने में जुटे हुए और भाजपा से टिकट के लिये अपनी प्रबल दावेदारी भी कर रहे है,वही प्रमोद द्विवेदी सत्ता पक्ष के नेताओ की होर्डिंग पम्पलेट लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे है।वही अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपना जन समर्थन जुटाने के लिये ग्रामीणों के बीच पहुचकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।इसी तरह दिनेश लोधी सपा के ही बैनर तले प्रचार करने में जुटे हुए है।वही इन सबके बीच पूर्व प्रधान स्व० सुजीत पांडे के बेटे अजय पांडे उर्फ सत्यम बिना किसी दल का झण्डा बैनर लगाकर समर्थको संग ग्रामीणों के बीच पहुचकर जन समर्थन मांग रहे है।इन सबके बीच अभी मतदाता पशोपेश में आखिर कौन सत्ता पक्ष से और विपक्ष से कौन प्रत्याशी आ रहा है।फ़िलहाल आगे देखने वाली बात होगी कि नगर पंचायत की सीट सामान्य होती है या फिर कुछ और तभी मोहनलालगज नगर पंचायत चुनाव की स्थिति साफ होगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *