-रविवार को एसडीएम जयसिंहपुर मौके पर पहुंच कब्र को शव से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- REPORT BY:NITIN TIWARI/AGENCY
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
सुल्तानपुर। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता व अन्य परिजन ने पहले ससुरालीजनों से समझौता कर लिया। तो ससुरालीजनों ने विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया। इसी बीच पिता को किसी माध्यम से सूचना मिली कि उसके बेटी की हत्या की गई है। पीडि़त पिता ने डीएम कृत्तिका ज्योत्त्सना से मिलकर कब्र से शव निकलवा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। डीएम ने एसडीएम जयसिंहपुर को फोर्स के साथ दफनाया गया शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। रविवार को एसडीएम जयसिंहपुर मौके पर पहुंच कब्र को शव से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अंबेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के निवासी सैदपुर भितरी गांव निवासी मो उमर ने डीएम कृत्तिका ज्योत्त्सना से गुहार लगाई। पीडि़त ने बताया कि वर्ष 2013 में उसने अपनी पुत्री अतीबुल निशा का निकाह जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शुकुल दुलैचा निवासी इतियाक अहमद के पुत्र गुलजार से किया था। हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर विदाई की थी।
आरोप है कि ससुराली जन डेढ़ लाख रुपए और माग रहे थे जिसके चलते उसे आए दिन प्रताडि़त करने लगे। प्रताड़ना की बात बेटी उनसे बताती थी लेकिन बेटी को समझा बुझा देते की धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा। इसी बीच बेटी ने एक पुत्री को भी जन्म दिया। बीते नौ सितंबर को उसके बेटी की हत्या कर उनको सूचना दी। सूचना पर परिजनों के साथ बेटी के मायके पहुंचा तो मौजूद ससुराली जनों ने पहले से ही तैयार स्टांप पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिया। आरोप है कि धमकी दिए की हस्ताक्षर कर दो नही तो यही पर दफन कर देंगे। पीडि़त ने डायल 112 को सूचित किया मौके पर पहुंची डायल 112 भी स्थानीय
लोगो से मिल गई। थाना प्रभारी भी मौके पर नही आए उनकी बेटी का ससुरली जनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। वह परिजनों के साथ घर लौट विधिक
कार्यवाही शुरू की।
पीडि़त के शिकायती पत्र पर डीएम के आदेश पर एसडीएम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा, सीओ राधेश्याम, मोतिगरपुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने रविवार को विवाहिता के शव को कब्र से बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वाहन की ठोकर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत, जिला मुख्यालय से ड्यूटी कर घर लौट रहा था होमगार्ड
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बनकठवा निवासी शिव शंकर द्विवेदी उम्र लगभग 52 वर्ष सुलतानपुर नगर में ड्यूटी करके रविवार की सुबह मोटर साइकिल से घर वापस आ रहे थे। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के निकट पहुंचे थे, लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित डाला मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के पास घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।
कोतवाली इंचार्ज अखंड मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सुलतानपुर भेज दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। कंपनी होमगार्ड की मृत्यु सूचना पर पहुंचे सहायक कमांडेंट होमगार्ड सैय्यद हुसैन अब्बास ने बताया कि सुबह ड्यूटी से लौटते समय हाईवे पर समीप शिव मंदिर के पास एक्सीडेंट में शिव शंकर द्विवेदी की मौत हो गई।
अहेतुक सहायता के रूप में कंपनी द्वारा 5 लाख प्रदत किया जाता है। परिवार जन को मृतक आश्रित की नौकरी भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी में मृतक का सैलरी अकाउंट भी है। जिससे कंपनी पॉलिसी के मुताबिक एक्सीडेंटल को 30 लाख रुपए बैंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं। जारी डेबिट कार्ड प्रयोग होने पर 5 लाख का बीमा लाभ भी मिलेगा। मौके पर मौजूद तहसीलदार देवानंद तिवारी ने बताया कि किसान बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। श्री द्विवेदी के चार पुत्रियां में दो की शादी हो चुकी है, जबकि संध्या 24 वर्ष, स्वीटी 22 वर्ष अविवाहित हैं। वहीं सूरज 28 वर्ष दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता
है। पत्नी उषा दूबे और परिवार का का रो रो कर बुरा हाल है। साथी होमगार्ड की मृत्यु पर प्रतापपुर कमैचा होमगार्ड कंपनी के कंपनी कमांडर विजय कुमार
द्विवेदी समेत होमगार्ड जवान मंगलदीप, प्रवेश, अंशुमान रामतीरथ, फिरोज अहमद समेत दो दर्जन से अधिक जवान मौजूद रहे। वहीं राजस्व टीम से तहसीलदार देवानंद तिवारी समेत नायब तहसीलदार रूबी यादव,लेखपाल आदि मौजूद रहे।
उत्साहपूर्वक 255 महादानियों ने किया रक्तदान रू प्रदेश की चार ब्लड बैंक की टीमों ने किया प्रतिभाग
बात रक्तदान की हो तो जनपद के युवाओं में होड़ सी रहती है। कई रिकॉर्ड जनपद के नाम पहले से ही है। इसी क्रम में रविवार को किशोरी वाटिका मैरिज लान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से किया गया। जिसमें जिले की दर्जन भर समितियों ने प्रतिभाग किया और उत्साह के साथ एक साथ 255 महादानियों ने रक्तदान किया। इस शिविर में 4 ब्लड बैंक ने केजीएमयू ने 120, सुलतानपुर जिला ब्लड बैंक 81, गोमती ब्लड बैंक ने 33 तथा प्रतापगढ़ ब्लड बैंक ने 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ विधायक विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भाजपा डा. आरए वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे डीआईजी आरटीसी राश बिहारी सिंह ने कहा रक्तदान महादान है। युवाओं को इससे जुड़ना चाहिए। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा एक रक्तदान चार की जान बचाता है। डीआईजी जीसी सीआरपीएफ त्रिसुंडी आरपी पांडेय ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया।
मुख्य रूप से सीएमएस एसके गोयल, कमांडेंट दीपक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, डॉ रमेश ओझा, डॉ डीएस मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह मदन, डॉ
एके सिंह, डॉ सुभाष, सरदार बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह डीएम मिश्रा, डॉ रेनू मेहरोत्रा, डॉ एपी अरोरा, डॉ आरके मिश्रा, राकेश पालीवाल, करतार
केशव यादव, पारितोष गुप्ता, निजाम खान, जितेंद्र श्रीवास्तव ,रज्जन सिंह ,डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, कैलाश नाथ तिवारी, प्रभाकर सक्सेना, विष्णु अग्रहरि, हिमाशु श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, लाल जी वर्मा, गौरव सिंह, कवि पांडेय, डॉ आरएन सिंह,गगन दीप ,नीरव पांडेय, डॉ सचिन, डॉ त्रिवेणी सिंह, डॉ रमेश उपाध्याय, सचिन यादव ,अंजनी जायसवाल, दीपक,संदीप ,कवि पांडेय, शिवम, बृजेश, विपिन,बीडी मिश्रा ,नीना श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, आशीष अग्रहरि, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
दुर्गा पूजा देखकर वापस जा रहे बाइक सवार बन्द रेलवे क्रासिंग से टकराए घायल
कस्बे में दुर्गा पूजा देखकर जा रहे,युवक नरहरपुर के बंद क्रासिंग से टकराये।देवसरा थाना के आहोपुर निवासी थे चारो युवक,मौके पर पहुंचे पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनीष यादव साथी पुलिस कर्मियों के साथ,डायल 112,इमरजेंसी 108 के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ में घायलों को पहुँचाया।
घायल अमनदीप, शिवम गौतम, शनी गौतम, विकास गौतम निवासी आहोपुर थाना देवसरा के घर भी पुलिस ने सूचनादी। एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार घायल युवाओं का प्राथमिक इलाज चिकित्सको ने शुरू किया।शिवम गौतम ने बताया कि वह चारो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे,घर से वह लोग कस्बे में दुर्गा पूजा देखने शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे पहुंचे थे।वापस जाते समय बन्द क्रासिंग से टकरा गये।शिवम ने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल अमनदीप चला रहे थे।।
मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ धर्मराज ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए सभी घायल युवाओं को रेफर कर दिया।।। पुलिस और 108 की मदद से घायल हुए युवक जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए ।