-मऊ गांव में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को किया जागरूक
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।चोरी की बढ़ती घटनाओ की उड़ रही अफवाहो पर लगाम लगाने को पुलिस सक्रिय हो गई है.शुक्रवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व कस्बा चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे की मौजूदगी में जनचौपाल लगाकर साइबर व महिला अपराधो पर ग्रामीणो व महिलाओ को जागरूक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो से कहा सोशल मीडिया पर चल रही चोरी की अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है।उन्होने ग्रामीणो को आश्वस्त करते हुये कहा चिंता की कोई बात नही है।पुलिस आप के साथ है।यदि संदिग्ध परिस्थिति में गांव में घूमता हुआ कोई व्यक्ति अथवा चोर दिखाई दे उसकी पिटाई करने की बजाय पुलिस को सौंपे।उन्होने ग्रामीणो से बच्चो को शिक्षित बनाने व युवाओ से नशा छोड़ने की अपील भी की।एसीपी ने ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।त्यौहारो में आनलाइन शापिंग करने पर विशेष छूट समेत लुभवाने विज्ञापन सोशल मीडिया पर देकर भी साइबर अपराधी आप को ठगी का शिकार बना सकते है।इस लिए आनलाइन शापिंग करते समय सतर्क रहे।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें।गांवो के ऊपर रात्रि में उड़ने वाले ड्रोन कैमरो से डरे ही क्यो कि ड्रान सरकारी कार्य व सुरक्षा की दृष्टि से उड़ाये जा रहे है।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।एसीपी ने जनचौपाल में ग्रामीणों की शिकायतो को भी सुना।उन्होने ग्रामीणो को अपना सीयूजी मोबाइल नम्बर देते हुये किसी भी समस्या पर तत्काल फोन करने की बात कही।इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता,सभासद हिमांशु तिवारी,अरूणेश प्रताप सिंह,गुड्डू तिवारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाये मौजूद रही।
बुजुर्ग से शादी रचाकर धोखे से प्रापर्टी अपने नाम कराकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार
प्रापर्टी व पैसो के लालची महिला परवीन बानो ने गोसाईगंज के कुतुबपुर गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग निहाल अहमद को दो साल पहले प्रेमजाल में फंसाकर निकाह करने के बाद वसीयत के बहाने बुजुर्ग को सबरजिस्टार आफिस ले जाकर उसकी एक बीघा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली ओर कुछ ही दिनो में महिला परवीन ने 17 लाख रूपये में जमीन बेचने के बाद घर में रखे हजारो के जेवरात व कीमती सामान लेकर चपंत हो गयी। परेशान बुजुर्ग निहाल खां ने स्थानीय पुलिस से लेकर अफसरो तक के डेढ साल तक बहुत चक्कर लगाये लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी।जिसके बाद बुजुर्ग ने जालसाज महिला परवीन बानो निवासी मोहद्दीपुर जनपद बाराबंकी व उसके साथियो प्रहलाद व सुशील पर कार्यवाही के लिये न्यायालय की शरण ली तब जाकर न्यायालय के आदेश पर जालसाज महिला व उसके साथियो पर जालसाजी,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ।
इंस्पक्टर आलोक राव ने बताया बुजुर्ग को प्रेमजाल में फंसाकर शादी रचाकर हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली जालसाज महिला परवीन बानो को शुक्रवार को एसएसआई यशवन्त सिंह व महिला उपनिरीक्षक मेघा तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ बाराबंकी जनपद के भैरमपुर के नया पुरवा से गिरफ्तार किया।आरोपी महिला को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रापर्टी व पैसो की महिला ने किये थे तीन निकाह….
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बेहद शातिर किस्म की महिला परवीन बानो ने तीन निकाह कर रखे थे पहले पति मुश्ताक से निकाह कर कुछ सालो तक उसके साथ रहने के बाद उसे छोड़कर दूसरे युवक सज्जमूल से निकाह किया ओर उसे छोड़कर बुजुर्ग निहाल खां की प्रापर्टी पर निगाह गयी तो उसे प्रेम जाल में फसाकर निकाह कर लिया ओर तीन महीने में ही बुजुर्ग से वसीहत कराने की बात कहकर उसे सब रजिस्टार आफिस ले जाकर एक बीघा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर 17लाख रूपये में बेचने के बाद घर में रखे जेवरात व कीमती सामान लेकर चप्पत हो गयी थी ओर अब पहले पति सज्जमूल के साथ रहने लगी थी।