LUCKNOW:बहराइच बवाल के बाद सख्त हुए डीजीपी,मातहतों को जमकर फटकारा

-लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की एकाउंटब्लिटी फिक्स कर की जाये कड़ी कार्रवाई 

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ:डीजीपी प्रशान्त कुमार ने कानून-व्यवस्था और बीते दिनों त्योहारों के दौरान हुयी घटनाओं की समीक्षा कर सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया हैं कि जिन-जिन जनपदों में कानून व्यवस्था प्रभावित हुयी है उनकी समीक्षा करते हुये लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की एकाउंटब्लिटी फिक्स कर आज ही रिपोर्ट सौपी जाये।डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों से सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों और सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाकर आम जनता को भड़काने का प्रयास करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए जोनल अपर पुलिस महानिदेशक के माध्यम से आख्या प्रस्तुत की जाये।डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों से कहा कि दंगा नियंत्रण स्कीम को अपडेट कर लिया जाये तथा उनका ड्र्रिल कराया जाये। दंगा नियंत्रण स्कीम में सम्बंधित मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया जाये।पुलिस कर्मियों तथा संसाधनों का पूर्णरूपेण उपयोग किया जाये। आकस्मिक घटना के दृष्टिगत योजना तैयार कर समय-समय पर रिहर्सल करा लिया जाये। भीड़ और दंगा नियंत्रण उपकरणों को तैयारी हालत में रखा जाये।दंगा नियंत्रण उपकरणों के बिना किसी भी दशा में डियूटी न लगायी जाये तथा किसी भी आयोजन से पहले पुलिस बल की विधिवत ब्रीफिंग की जाये। पुलिस बल का व्यवस्थापन पूर्व से आंकलन करके ही किया जाये।

जुलूसों में किया जाये त्रुटिरहित योजनाबद्ध पुलिस प्रबन्ध

डीजीपी ने कहा कि जुलूसों में त्रुटिरहित योजनाबद्ध पुलिस प्रबन्ध किया जाये। जुलूसों के रास्तों में पड़ने वाले मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरती जाये तथा सुरक्षा हेतु बॉक्स फार्मेट में डियूटी लगायी जाये। त्यौहारों और आयोजनों के दौरान मुख्य-मुख्य चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर लगने वाले पुलिस बल को पूर्व से ब्रीफ करने के उपरान्त ही डियूटी पर भेजा जाये तथा स्ट्रेटजिक भवनों का चयन कर रूफ-टॉप डियूटी हैण्डसेट, दूरबीन आदि के साथ लगायी जाये।जिलों में कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाये, जिसमें राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ-साथ सभासद, वार्ड मेम्बरों, ग्राम प्रधान, ग्राम समितियों के सदस्यों, चौकीदार आदि सभी को सम्मिलित किया जाये।किसी भी प्रकार का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों अथवा भड़काउ भाषण देने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायें।

नियमित की जाये फुट पैट्रोलिंग, प्रातःकालीन पोस्टर पार्टी निकाल कर कराई जाये चेकिंग

डीजीपी ने कहा कि अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पीस कमेटी,शान्ति समितियों की गोष्ठी प्रत्येक स्तर पर कर ली जाये तथा डिजिटल वालेन्टियर्स एवं सिविल डिफेन्स का सक्रिय सहयोग लिया जाये।मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाये तथा नियमित फुट पैट्रोलिंग की जाये और यूपी-112 के पीआरवी वाहनों का व्यवस्थापन किया जाये।समस्त धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रातःकालीन पोस्टर चेकिंग पार्टी निकाल कर सघन चेकिंग कराई जाये। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क रखा जाय। विभिन्न असामाजिक एवं अवॉछनीय तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये एवं अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक चौबीसों घंटे की जाये मॉनिटरिंग

डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट के संज्ञान में आते ही तत्काल उनका खण्डन करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाये।कमिश्नरेट और जिलों के कन्ट्रोल रूम (डीसीआर, सीसीआर) में कुशल कर्मचारियों की शिफ्टवार चौबीसों घंटे डियूटी लगायी जाय, जिससें सहज व त्वरित संवाद बना रहे। नियंत्रण कक्ष और उप नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से व्यवस्थापित किये जाने तथा त्वरित सूचना प्रेषण एवं उस पर कड़ी कार्रवाई निर्धारित की जायें।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *