Breaking News

LUCKNOW:अभियोजन निदेशालय का अहम रोल, पुलिस की प्रभावी पैरवी से 54 को सुनाई गई सजाए-ए-मौत

  • REPORT BY:NITIN TIWARI  || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

– महिला बच्चियों से जुड़े प्रकरण में 28,700 को दिलाई सजा

लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों की कमर तोड़ रही है। यूपी पुलिस जहां एक तरफ सीधा मुकाबला करते हुए अभी तक 210 बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। वहीं, काफी तादाद में ऐसे अपराधियों की भी है, जिन्हें पुलिस की प्रभावी पैरवी से बेदम कर दिया गया है। यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय इसमें अहम रोल अदा कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न कोर्ट में अभियोजन निदेशालय की प्रभावी पैरवी से पिछले साढ़े सात वर्षों में 80 हजार से अधिक अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा मिल चुकी है।
अभियोजन निदेशालय के एडीजी दीपेश जुनेजा के मुताबिक, पिछले साढ़े सात साल में 81,196 से अधिक अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिये सजा दिलाई गई है। जिसमें 29,196 अपराधियों में से 54 को मृत्युदण्ड, 3125 अपराधियों को आजीवन कारावास, 9,076 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 16,941 अपराधियों को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलाई गई है। इसके अलावा पिछले 16 माह में ऑपरेशन कन्वेशन के तहत पुलिस और अभियोजन विभाग की ओर से अभी तक 52,000 से अधिक अपराधियों को सजा दिलायी जा चुकी है। महिला सम्बंधी अपराधों में महिलाओं के खिलाफ लैंगिक, बलात्कार, गंभीर अपराध, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य अपराध के मामलों में अगस्त 2024 तक 28,700 अपराधियों को सजा दिलाई जा चुकी है। इनमें केवल महिलाओं के खिलाफ लैंगिक, बलात्कार, गंभीर अपराध समेत अन्य अपराध में 16,565 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इन मामलों में 9 अपराधियों को मृत्युदण्ड, 1,720 को आजीवन कारावास, 4,443 को 10 वर्ष से अधिक के कारावास और 10,393 को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलाई गयी है।

पॉक्सो एक्ट, टॉप टेन अपराधियों पर कसा शिकंजा

एडीजी दीपेश जुनेजा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत अगस्त 2024 तक 12,135 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। जिसमें 44 अपराधियों को मृत्युदंड, 1,354 अपराधियों को आजीवन कारावास, 4,599 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 6,138 अपराधियों को 10 वर्ष से कम का कारावास। इसी तरह अभी तक प्रदेश के टॉप 10 कैटेगरी के 496 अपराधियों को सजा दिलाई गयी है। इनमें एक अपराधी को मृत्युदंड, 51 अपराधियों को आजीवन कारावास, 34 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 410 अपराधियों को 10 वर्ष से कम का कारावास की सजा दिलाई गई। वहीं प्रदेश में 69 चिह्नित माफिया अपराधियों और उनके गिरोह के खिलाफ 25 मार्च 2022 से 31 अगस्त-24 तक कुल 42 मामलों में 29 अपराधियों को सजा दिलाई गई। एक मामले में मृत्युदण्ड, 5 मामलों में आजीवन कारावास, 7 मामलों में 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 29 मामलों में 10 वर्ष से कम का कारावास की सजा दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *