Breaking News

लखनऊ:आईजी प्रशान्त कुमार द्वितीय सहित 678 को मिलेगा डीजीपी का सम्मान चिन्ह

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-पंद्रह अगस्त पर डीजीपी प्रदान करेंगे पुलिस कर्मियों और अफसरों को सम्मान चिन्ह

लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से 678 पुलिस अफसरो-जवानों को सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के साथ ही प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से नवाजा गया है।पंद्रह अगस्त के मौके पर यूपी के 678 पुलिस कर्मियों और अफसरों को शौर्य और अभिलेखों के आधार डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह मिलेगा।जिसमे से गोल्ड प्रशंसा चिन्ह लखनऊ आईजी प्रशान्त कुमार द्वितीय तथा मिर्जापुर डीआईजी राकेश प्रकाश सिंह तथा देवी पाटन डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह और आईपीएस अफसर केशव कुमार और पीपीएस साद मियाँ खान और आईपीएस पंकज मनीष कुमार और शक्ति मोहन अवस्थी व कृष्ण कुमार तथा कमलेश कुमार दीक्षित और चारू निगम व प्रशान्त वर्मा और अपर्णा रजत कौशिक तथा अमित कुमार और सुरेन्द्र नाथ तिवारी और अजीत कुमार सिन्हा और सत्यसेन यादव व प्रमोद कुमार श्रीवास्तव तथा सीमा यादव और रामसूरत सोनकर और विनय कुमार सिंह सहित चौतीस अफसरों को मिलेगा।इसके अलावा शौर्य के आधार पर उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह चार लोगो को तथा डीजीपी का सेवा अभिलेखों के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह इक्कीस पुलिस अफसरों और कर्मियों को मिलेगा।इसके अलावा शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह उन्नीस लोगो को मिलेगा।वही सेवा अभिलेखों के आधार पर एक को प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा।इसके अलावा शौर्य के आधार पर गोल्ड प्रशंसा चिन्ह चौतीस लोगो को तथा सेवा अभिलेखों के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिन्ह एक सौ चार लोगो को मिलेगा।इसके अलावा शौर्य के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दो सौ इकहत्तर लोगो को दिया जाएगा।यह सम्मान प्रदेश के डीजीपी सभी अफसरों और कर्मियों को पंद्रह अगस्त के मौके पर डीजीपी कार्यालय में प्रदान करेंगे।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

 

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *