- REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अम्बेडकरनगर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने और भारतीय संविधान के प्रति लोगों के सचेत रहने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा “जय बापू जय भीम जय संविधान” चलाया जा रहा है उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कही।उन्होंने कहा राष्ट्पिता महत्मा गाँधी ने संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के लिए डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम प्रस्तावित किया था। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने देश के लिए संविधान बनाया जिसमें अमीर और गरीब को एक ही मत देने का अधिकार देकर समानता दिया। मौजूदा सरकार ने पूंजीपतियों के कर्ज को माफ किया और गरीबों को ५ किलो राशन का झुनझुना पकड़ा दिया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज गौतम और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल भारती, मो अनीश खान ने कहा भारतीय संविधान सिर्फ एक पुस्तक ही नहीं है बल्कि देश की जनता के लिए एक सुरक्षा कवच है, संविधान में लोकतंत्र की सुरक्षा समाहित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे इंहोने स्वाधीनता आंदोलन में “तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा” और जय हिंद का नारा देकर लोगों में जोश भर दिया। नेताजी ने 4 जून 1944को सिंगापुर से रेडियो संदेश प्रसारित कर महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी।कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्टव्यापी कार्यक्रम के तहत अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा विधानसभा अंतर्गत लालापुर ग्राम सभा के दलित बस्ती पखनापुर में “जय बापू जय भीम जय संविधान” कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया।तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गयी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मो.अनीश खान,अजय सिंह “कप्तान”,राम कुमार पाल,अमित जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय “कक्कू” मस्तराम शर्मा समेत समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता ने अवगत कराया कि दिनांक 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे हम” “Nothing like voting,I vote for sure” है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने कार्यालय में 25 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे अथवा अपनी सुविधानुसार मतदाता शपथ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता ने अवगत कराया कि दिनांक 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे हम” “Nothing like voting,I vote for sure” है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने कार्यालय में 25 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे अथवा अपनी सुविधानुसार मतदाता शपथ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
महिला महाविद्यालय में मनाया सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती
रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकर नगर में प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह कीअध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर प्राचार्य,प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के अतिरिक्त भारत के इतिहास में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ जो एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक व राजनीतिज्ञ हो।सुभाष चंद्र बोस ने लगभग पूरे यूरोप में भारत की स्वतंत्रता की अलख को जगाया।सुभाष चंद्र बोस प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देशभक्त थे । 2021 में भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया।इतिहास के प्राध्यापक डॉ रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जीवनदर्शन,भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन तथा संघर्ष में उनके अदम्य साहस,त्याग,बलिदान पर विस्तृत चर्चा की गई।राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ.भानु प्रताप राय ने सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम,एक अंतराष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी के रुप में व्यक्तित्व,भारत के स्वतंत्रता में योगदान तथा प्रेरक चरित्र पर अपना वृहद व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात् शासन के निर्देश के क्रम में प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं,उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलायी गयी।साथ ही मानव श्रृंखला भी बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी गण व छात्राएं उपस्थित रही।
नहर किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
टांडा कोतवाली अंतर्गत ग्राम बलया जगदीशपुर में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह नहर के किनारे गांव निवासी अजय कुमार सिंह (35) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सिर पर गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।परिवार वालों ने इस हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस और प्रशासन ने शुरू की जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया।उन्होंने घटना के शीघ्र अनावरण और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए टांडा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को सख्त निर्देश दिए हैं।हत्या की घटना से गांव में आक्रोश है।बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।प्रभारी निरीक्षक टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि, “मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। हर पहलू की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाए हैं, और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।इस मामले ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन पर घटना के सफल अनावरण का दबाव बढ़ गया है।