- REPORT BY:DIPAK SINGH
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अम्बेडकरनगर।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र केशवपुर विकास खंड टांडा का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र केशवपुर के संचालन से यहां पर ग्रामीण मरीजों को विभिन्न बीमारियों के उपचार की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होगी,यहां पर टीवी, डेंगू,मलेरिया,ब्लड प्रेशर,शुगर आदि जैसी 14 प्रकार की जांच सेवाओं के साथ ही सर्दी–जुकाम,खांसी,टीवी आदि बीमारियों की दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी,एएनएम और सीएचओ द्वारा टीकाकरण और अन्य चिकित्सा सेवाएं एवं परामर्श प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित एएनएम, सीएचओ एवं संबंधित को उपकेंद्र पर बेहतर से बेहतर सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से वहां उपलब्ध होने वाली चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी भी दी गई तथा मौके उपस्थित एक वृद्ध व्यक्ति से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा संबंधित को स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा भी उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष से समाजसेवी ने रक्तदान कैंप लगवाने का किया आग्रह
समाजसेवी बरकत अली ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी से प्रेस क्लब कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन करने आग्रह किया समाजसेवी बरकत अली सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करवाकर मदद करते रहते हैं इसी कड़ी में आज प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी से मिलकर रक्तदान कैंप लगवाने का आग्रह किया ताकि यदि प्रेस क्लब के सदस्यों को रक्त की जरूरत पड़े तो प्रेस क्लब के अध्यक्ष के द्वारा कार्ड उपलब्ध कराकर उनकी मदद किया जा सके यह कार्य प्रत्येक वर्ष निरंतर रूप से चला रहे इसकी पहल समाजसेवी बरकत अली ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी जी से किया है प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने समाजसेवी बरकत अली को यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही विचार करके कैंप लगवाने की व्यवस्था कराई जाएगी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने समाजसेवी बरकत अली से कहा कि आपके द्वारा यह प्रयास सरहनीय है
अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मिलकर लडेंगे:अजय राय
संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी और महासचिव ने सम्बोधित किया
पूरे देश में विगत १० वर्षो से अघोषित आपातकाल है उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कटेहरी विधानसभा के संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में कही।उन्होंने कहा देश को आजाद कराने के लिए शहादत देने वाले शहीदों ने जाति और धर्म न देखकर देश को आजाद कराने का कार्य किया। देश में भीषण रूप से महगाई है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा आज हम उत्तर प्रदेश मे 7 वां संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन कर रहे है यह सम्मेलन देश के संविधान की रक्षा के लिए किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 400 पार के नारे को रोकने का कार्य किया है। इंडिया गठबंधन प्रदेश मे होने वाले उपचुनाव में 10 सीटों पर मिलकर जीत हासिल करेंगी।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश मे जगह जगह बच्चियों से बलात्कार हो रहा जो दुर्भाग्यपूर्ण है अभी कुछ दिन पूर्व राम मंदिर में कार्य कर रही बच्ची के साथ बलात्कार किया गया।लखनऊ में 13 वर्षीय बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्य नारायण पटेल,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केशवचंद यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अवधेश सिंह,जयकरन वर्मा,अनिल यादव,कैलाश चौहान,अनिल भारती,दिलीप निषाद ने कहा संविधान की रक्षा और बुलडोजर प्रथा को रोकने के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की।अन्याय और अत्याचार को रोकने के कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव तत्पर है। इंडिया गठबंधन प्रदेश मे होने वाले उपचुनाव में १० सीटों पर मिलकर जीत हासिल करेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हम कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक कांग्रेसजन के आभारी हैं। प्रत्येक कांग्रेसजन के सुख दुख में सदैव साथ रहेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा के कटेहरी बाजार के रामलीला मैदान में संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन का आयोजन हुआ,सर्वप्रथम राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष ने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाया और उसके बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 21 किलो की माला पहनाकर माल्यार्पण किया।अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डा.आरपी कौशल ने राष्ट्रीय महासचिव को संविधान सौपा। पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल और श्रीकांत वर्मा ने डा. भीमराव अम्बेडकर का चित्र सौपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के सुनील मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व सांसद कमांडर कौशल किशोर,उत्तर प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.जियाराम वर्मा, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा अशोक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह “कप्तान”,प्रदेश सचिव मो.अनीश खान,पूर्व प्रदेश सचिव अमित जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय “कक्कू”,कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव,गुलाम रसूल “छोटू”,रवीश शुक्ला,डा.विजय शंकर तिवारी, द्विजेन्द्र नारायण.शुक्ल,आलोक पाठक,अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ. आरपी कौशल,अंकुर पाण्डेय समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।