- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के बैंक खाते से 6 मार्च 2025 को बिना किसी ओटीपी के 24,000 रुपये की अनाधिकृत निकासी का मामला सामने आया है।
इस संबंध में मनोज कुमार सिंह ने साइबर क्राइम सेल, बैंक और राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 7 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज की थी। शिकायत (संख्या 23103250036551) को राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) द्वारा 8 मार्च 2025 को सरोजनीनगर थाने को अग्रसारित किया गया था। सिंह ने थानाध्यक्ष, सरोजनीनगर को 30 अप्रैल 2025 को एक आवेदन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई और आर्थिक क्षति की भरपाई की मांग की है।
आवेदन में सिंह ने बताया कि वीडियो केवाईसी के दौरान उनके खाता संख्या 304119XXXXX से यह अनधिकृत लेन-देन हुआ। उन्होंने एनसीआलपी के संदेश की छायाप्रति भी आवेदन के साथ संलग्न की है। सिंह ने थाना प्रभारी से त्वरित कार्यवाही की गुहार लगाई है ताकि उनकी आर्थिक हानि की भरपाई हो सके।इस मामले में सरोजनीनगर पुलिस से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच यह घटना नागरिकों के लिए सतर्कता का संदेश देती है।
बिजनौर में परीक्षा देने गए छात्र की स्कूटी से मोबाइल-पर्स रुपए चोरी
बिजनौर थाना क्षेत्र में आजाद टेक्निकल कैम्पस के पास एक छात्र के साथ चोरी की घटना सामने आई है। बाराबंकी के देवा शरीफ निवासी नियाज अहमद पुत्र मेराज अली 27 अप्रैल 2025 को परीक्षा देने के लिए कैम्पस गए थे। परीक्षा के बाद बाहर आने पर उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी (यूपी 41Aबी5167) से मोबाइल, पर्स, ए टी एम कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड गायब हैं। घर पहुंचने पर नियाज को पता चला कि उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते (संख्या 6027001500145803) से चार बार में कुल 59,000 रुपये की अनाधिकृत निकासी की गई है। चोरी हुआ मोबाइल VIVO Z1 Pro था, जिसमें दो सिम (नंबर 83185XXXXX, 98891XXXXX) और IEMI नंबर 868116044394216 व 868116044394208 थे। नियाज ने थाना बिजनौर के थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराध और चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
बन्थरा में पड़ोसी ने की मारपीट पुलिस से कार्यवाही की मांग
बंथरा थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में 29 अप्रैल 2025 को शाम 7:30 बजे एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित अनुज तिवारी, पुत्र अजय तिवारी, ने बताया कि उनके पड़ोसी पुष्कर शुक्ला, पुत्र सूर्य कांत शुक्ला, निवासी बन्थरा बाजार, कानपुर रोड, ने बिना किसी कारण के उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।मारपीट में अनुज को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने थाना बन्थरा के प्रभारी निरीक्षक को आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करने और उचित कार्यवाही मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।
बन्थरा के राजकीय हाईस्कूल खटोला में चोरी
बंथरा थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल ग्राम पंचायत खटोला में 29 अप्रैल 2025 को चोरी की घटना सामने आई है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती नमिता श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह स्कूल खोलने पर साइड चैनल का ताला टूटा मिला और ताला गायब था। जांच में पाया गया कि स्मार्ट क्लासरूम से एक एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी और उसका रिमोट चोरी हो गया है। श्रीमती श्रीवास्तव ने थाना बन्थरा के प्रभारी निरीक्षक को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल में हुई इस चोरी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
-महिला ने पति और ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
बन्थरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर हत्या की साजिश, मारपीट, और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। आकांक्षा गौतम निवासी गोल्डन सिटी के पास, बन्थरा, ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पति अतिबल सिंह, जो बन्थरा थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, और उनके परिवार ने उनकी बेटी के जन्म के बाद से उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आकांक्षा के अनुसार, उनकी शादी तीन वर्ष पूर्व अरेंज मैरेज के रूप में हुई थी। शादी के बाद अतिबल सिंह ने दहेज का सामान अपने स्थायी निवास पर रख लिया और अपनी तैनाती गोंडा बताकर चले गए, जबकि वे बन्थरा थाने में ही तैनात थे। बेटी के जन्म के बाद ससुराल वालों ने उन्हें ताने देने शुरू किए और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। आकांक्षा ने दावा किया कि अतिबल ने धमकी दी कि वह उनकी हत्या कर दूसरी शादी कर लेगा और पुलिस में होने के कारण उसे कोई सजा नहीं होगी। महिला ने बताया कि एक बार अतिबल ने उन्हें धोखे से बाहर ले जाने की बात कही और उनके साथ मारपीट की। एक अन्य घटना में, आकांक्षा ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद अतिबल ने उनकी पिटाई की, गाली-गलौज किया और उनकी बेटी को फेंक दिया। हाल ही में, 25 अप्रैल 2025 की रात को अतिबल ने नशे में उन्हें बुरी तरह पीटा, चाकू से हमला किया, और अधजली सिगरेट से उनके शरीर को जलाया।
आकांक्षा ने आरोप लगाया कि अतिबल उनकी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा रहे और उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं देते। वह अपने पिता से पैसे मांगकर गुजारा कर रही हैं। उन्होंने थाना प्रभारी और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आकांक्षा ने पुलिस से अतिबल सिंह और उनके परिवार के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने, अपनी और बेटी की जान-माल की रक्षा करने, और बच्ची के भरण-पोषण व शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए अतिबल सिंह, उनके जेठ-जेठानी, सास, और अन्य परिवारवाले जिम्मेदार होंगे। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह मामला गंभीर सवाल उठाता है कि क्या एक पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी या यह शिकायत भी अनसुनी रह जाएगी।