Breaking News

LUKNOW:गो आश्रय स्थलों के भूसा एवं चारे का किया जाये सत्यापन,क्लिक करें और भी खबरें

-मोबाइल वेटरनरी यूनिट के इमरजेंसी चिकित्सा का सत्यापन डैशबोर्ड पर प्रतिदिन किया जाए- धर्मपाल 

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गोआश्रय स्थलों को आवंटित धनराशि, खरीदे जा रहे भूसा एवं अन्य चारा की मात्रा तथा गुणवत्ता का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि गोआश्रय स्थलों में एकत्रित गोबर की खाद किसानों को देकर उसके बदले पराली या अन्य अवशेष प्राप्त कर लिया जाए, जिससे गोबर के निस्तारण तथा फसल अवशेष के जलाये जाने की समस्या का निदान आसानी से हो सके। अधिकारियों द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय से लाभार्थियों को दिया जाए और योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि सभी को उसका लाभ मिल सके। धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दुग्ध विकास एवं पशुधन विकास विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। अधिकारियों द्वारा कार्य में और तेजी लायी जाए और निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र पूरा कियाजाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाए। श्री सिंह ने डेयरी प्लांट की उपयोगिता क्षमता, दुग्ध उपार्जन, तरल दुग्ध बिक्री, बकाया दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, निराश्रित गोवंश संरक्षण तथा गोशालाओं के निर्माण की प्रगति, वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों के निर्माण की अद्तन स्थिति तथा कब्जामुक्त गोचर भूमि पर हरा चारा उत्पादन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्री सिंह ने कहा कि वन विभाग की खाली पड़ी भूमि पर हरा चारा उत्पादन किये जाने का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया जा चुका है। इसलिए प्रदेश के 07 जनपदों महराजगंज, लखीमपुरखीरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, चित्रकूट, बहराइच तथा शाहजहांपुर में स्थापित गोसदनों की भूमि पर हरा चारा उत्पादन का कार्य कराया जाए। गोआश्रय स्थल के प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी द्वारा क्रय किये जा रहे भूषा व अन्य चारा की मात्रा तथा गुणवत्ता का सत्यापन अवश्य कराया जाए। शत-प्रतिशत मोबाइल वेटनरी यूनिट के वाहनों को गोआश्रय स्थलों में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रयोग किया जाए तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा मोबाइल वेटीनरी यूनिट के इमरजेंसी चिकित्सा का सत्यापन डैशबोर्ड पर प्रतिदिन किया जाए। गोआश्रय स्थलों पर व्यवस्थायें हरा चारा, भूसा, पानी, प्रकाश, औषधि चिकित्सा आदि  की जाए और इसके लिए जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाए। वृहद गोसंरक्षण केंद्र के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वर्तमान में 7624 गोआश्रय स्थलों पर 12,10,037 गोवंश संरक्षित हैं। जहां कहीं से भी निराश्रित गोवंश की सूचना प्राप्त हो वहां से गोवंश का संरक्षण कर उन्हें गौआश्रय स्थलों पर संरक्षित किया जाए।बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास के रवीन्द्र नायक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपदवार जिन गोआश्रय स्थलांे से अभी तक डिमांड उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा गया है, उसके कारणों की समीक्षा करते हुए डाटा उपलब्ध कराया जाए और केन्द्र सरकार द्वारा वित्तपोषित नेशनल लाइव स्टाक मिशन अंतर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से करके रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए। बैठक में बताया गया कि जनपद अमरोहा में 03, महोबा में 02, एटा में 02, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, जालौन में 01-01 तथा आगरा व 02-02 ललितपुर में कुल 14 वृहद गोसंरक्षण केन्द्र लोकार्पण हेतु पूर्ण किये जा चुके हैं।बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव राम सहाय यादव, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्रा, पशुपालन विभाग के निदेशक डा पीएन सिंह, अपर निदेशक डा अरविन्द कुमार सिंह, डा जयकेश पाण्डेय सहित पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा उप निर्वाचन : 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन,अब तक 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन-रिणवा

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 09 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप निर्वाचन के तहत 22 अक्टूबर को 05 विधानसभा क्षेत्रों में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल 15 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गये।16-मीरापुर मुज़फ्फरनगर विधानसभा के लिए 05 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया इसमें बहुजन मुक्ति पार्टी से वकार अजहर, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से जाहिद हुसैन, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजबाल सिंह राणा, रजनीश कुमार तथा मो. अनस है। इस प्रकार अब तक 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।29-कुदंरकी मुरादाबाद विधानसभा के लिए आजाद समाज पार्टी कांशी राम से चांद बाबू ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।56-गाजियाबाद गाजियाबाद विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसमें सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभाष पार्टी से रवि कुमार पांचाल, निर्दलीय प्रत्याशी में विजय कुमार अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया।256-फूलपुर प्रयागराज विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसमें परिवर्तन समाज पार्टी से उषा, प्रगतिशील समाज पार्टी से योगेश कुमार कुशवाहा ने नामांकन पत्र किया।277-कटेहरी अम्बेड़कर नगर विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसमें समाजवादी पार्टी से शोभावती वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अमित वर्मा ने नामांकन किया। इस प्रकार अब तक 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया।71-खैर अ.जा. अलीगढ़ 213-सीमामऊ कानपुर नगर तथा 397-मझवां मिर्जापुर में अब तक कुल नामांकन शून्य है।

वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त हुए 07 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव,210 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के साथ सीबीजी उत्पादन में देश में यूपी अव्वल

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगभग सात लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव यूपीनेडा को प्राप्त हुए हैं। इसमें से लगभग 57 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के तहत बायो ऊर्जा क्षेत्र के हैं। कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो डीजल तथा बायोकोल के प्लांटों की स्थापना हेतु 198 प्रस्तावों को यूपीनेडा द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनमें से 32 प्रस्तावों को पूर्व में राज्य स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है। वर्तमान में 21 परियोजनाओं को राज्य स्तरीय समिति का अनुमोदन मंगलवार को प्रमुख सचिव, ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रदान किया गया है।  53 जैव ऊर्जा परियोजनाओं के सापेक्ष  2,525 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।यूपी 210 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के साथ सीबीजी के उत्पादन में देश मंे प्रथम स्थान पर है। जैव ऊर्जा की परियोजनाओं की स्वीकृति हेतु प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित है। मंगलवार को समिति की बैठक में विषय-विशेषज्ञ के रूप में आईआईटी दिल्ली के प्रो वीके विजय, नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ बायो-एनर्जी कपूरथला पंजाब के डॉ सचिन कुमार, तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ ज्योत्स्ना सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्पन्न राज्य स्तरीय समिति की बैठक में परियोजनाओं हेतु भूमि, बैंक लोन, फीड स्टॉक की उपलब्धता तथा ऑफटेक आदि से सम्बन्धित समस्त कार्यवाहियाँ पूर्ण होने के दृष्टिगत स्वीकृति प्रदान की गई। इस संदर्भ में कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो-पैलेट तथा बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना हेतु  736.80 करोड़ रूपये के 21 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। 21 परियोजनाओं की स्थापना से 110 टन प्रतिदिन सीबीजी, 92 टन प्रतिदिन बायो-पैलेट तथा 100 किलो लीटर प्रतिदिन बायोडीजल के उत्पादन क्षमता का प्रदेश में सृजन होगा। बैठक में अवगत कराया गया कि निवेशकर्ताओं द्वारा प्लॉण्ट के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना हेतु मौके पर आवश्यक जमीन तथा पर्याप्त बायोमास उपलब्ध है। वित्त पोषण के लिए भी विभिन्न बैंकों से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। इन संयंत्रों से उत्पादित होने वाले उत्पादों के आगामी विक्रय के लिए विभिन्न संस्थाओं से भी अनुबन्ध कर लिया गया है।

देवा मेला में कवि सम्मेलन 24 को

देवा मेला में 24 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नामी गिरामी कवि शिरकत करेंगे और अपना काव्य पाठ करेंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन देवा शरीफ समिति के अध्यक्ष राय स्वरेश्वर बली व सचिव डॉ अम्बरीष ‘अम्बर’ ने बताया कि चौबीस अक्टूबर को सूफी धरती पर हास्य कवि पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़, गीतकार विष्णु सक्सेना, मणिका दुबे जबलपुर, अशोक चारण ओज राजस्थान,  विनोद राजयोगी हास्य  मैनपुरी, शैलजा सिंह दिल्ली, डॉ नीरज पाण्डेय  ‘शून्य’ ओज रायबरेली, अभय निर्भीक अम्बेडकर नगर ओज, नंद जी ‘नंदा’ बलिया ओज हलधर गोण्डवी गीतकार, शशि श्रेया लखनऊ, अखंड प्रताप सिंह लखनऊ गीतकार विनय शुक्ल एवं आशीष सिंह बाराबंकी काव्य पाठ करेंगे ।

मुख्यमंत्री आज करेंगे युगतुलसी के जन्मशती कार्यक्रम का उदघाटन

युगतुलसी पंडित रामकिंकर उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर कल बुधवार को भावांजलि कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ करेंगे। सांसद डा. दिनेश शर्मा, रामायणं ट्रस्ट की अध्यक्ष मन्दाकिनी रामकिंकर एवं युगतुलसी के पट्टशिष्य व्यास पंडित उमाशंकर शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता होंगे। कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम 4 बजे से होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।कार्यक्रम के संयोजक किशोर टंडन ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के देश भर से युगतुलसी के भक्त बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम कथा पर केंद्रित बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली नृत्यनाटिका विशेष आकर्षण होगी।

कथाकार गौरापंत शिवानी एवं कवि अदम गोंडवी की स्मृति में संगोष्ठी आज

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कथाकार गौरापंत शिवानी एवं कवि अदम गोंडवी की स्मृति में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 23 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से हिन्दी भवन के निराला सभागार में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ अमिता दूबे ने बताया कि संगोष्ठी में गणमान्य अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश चन्द्र गिरि एवं डॉ शिवानी पाण्डेय उपस्थित रहेंगी।

बलिया हेतु 88.78 लाख रूपये मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद बलिया में सड़क निर्माण से संबंधित तीन कार्योे हेतु कुल 88.78 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, बलिया के निवर्तन पर रखी गई है। जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, बलिया को प्रेषित कर दी गई है।जारी शासनादेश के अनुसार ग्राम सभा मुंडेरा में सीसीसड़क, नाली निर्माण एवं लेपन कार्य हेतु 37.02 लाख रूपये, ग्राम सिंगही सुल्तानपुर रसड़ा में सीसी सड़क, नाली निर्माण एवं लेपन कार्य हेतु 31.10 लाख रूपये तथा ग्राम सभा अमहर में सीसी सड़क, नाली निर्माण एवं लेपन कार्य हेतु 20.66 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री का योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन पर जोर,योजनाओं हेतु आवंटित धनराशि खर्च न करने पर अधिकारियों को लगायी फटकार 

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने, लंबित मामलों के निस्तारण और योजनाओं के प्रचार-प्रसार को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर देरी अस्वीकार्य होगी और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर योजना का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचे। उन्होंने योजनाओं  की धनराशि खर्च न करने पर अधिकारियों को  कड़ी फटकार लगायी और निर्देश दिया कि  योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि समय से सदुपयोग करते हुए लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।मंत्री कश्यप ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कम्प्यूटर प्रशिक्षण ट्रिपल सी,ओ लेवल के प्रशिक्षार्थियों की शुल्क प्रतिपूर्ति पर जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि लाभार्थियों को उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में धनराशि शीघ्र हस्तांतरित की जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शादी अनुदान योजना के तहत प्राप्त  आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मंत्री ने समयबद्ध तरीके से सभी आवेदकों को भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की जनपदवार स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि आवेदन और भुगतान की प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो।  विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन में कोई बाधा न आए।  छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए प्रेषित धनराशि की जानकारी जनपद और मण्डलीय अधिकारियों को भी समय पर दी जाए, ताकि किसी भी स्तर पर देरी न हो। वेबसाइट की धीमी गति से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने अधिकारियों को इसका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री कश्यप ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और उनके लिए अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 2024-25 के बजट के  उपयोग की समीक्षा करते हुए विभागीय निर्माण कार्यों और संचालित विद्यालयों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। दिव्यांगजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मोबाइल कोर्ट की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया ताकि मुद्दों का तुरंत निपटारा हो सके। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन कर भागीदारी और जागरूकता को बढ़ाने के निर्देश दिए।अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन करें और दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग के हितों में तत्परता से काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *