- REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के दीवानगंज निवासी अजीत कुमार ने बताया वो इंडियन गैंस एजेंसी,मोहनलालगंज में कम्प्यूटर आपरेटर है,बुद्ववार की सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया ओर बात करने वाले ने खुद को आर्मी अफसर बताते हुये थाने में आर्मी की बटालियन कई दिनो तक रुकने की बात कहकर दस कामर्शियल गैस सिलेंडर की मांग करते हुये सिक्योरिटी मनी व सिलेंडरो का पेमेंट आनलाइन देने की बात कहते हुये बारकोड मांगा,जिसके बाद उसने अपना बारकोड दे दिया,कुछ देर बाद आर्मी अफसर ने कहा तुम्हारे बारकोड पर पेमेंट नही जा रहा है,मै एक बारकोड भेजता हू स्कैन कर लो पेमेंट हो जायेगा लेकिन कोड नही डालना जैसे ही मैने बारकोड स्कैन किया तभी खाते से दो बार में 54823रूपये की रकम पार हो गयी।खाते से पैसे कटने के मैसेज आने पर उसके होश उड़ गये ओर वो आनन-फानन मोहनलालगंज कोतवाली के पास पहुंचा जहां पता चला यहा कोई भी थलसेना की बटालियन नही रूकी है तब उसे अपने साथ साइबर ठगी किये जाने का अहसास हुआ।पीड़ित कम्प्यूटर आपरेटर अजीत कुमार ने आनन-फानन बैंक में सूचना देने के साथ ही आनलाइन पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।
बैखोफ चोरो ने तहसील गेट से युवक की बाइक उड़ाई
मोहनलालगंज कस्बे में सक्रिय बैखोफ चोर बीते 19दिनो में तीन बाइक चोरी की घटनाओ को अजांम दे चुके है. लेकिन हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस बाइक चोरी की घटनाओ का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।चोर बैखोफ होकर कस्बा चौकी व कोतवाली से चंद कदमो पर स्थित तहसील परिसर से आये दिन बाइक चोरी की घटनाओ को अजांम दे रहे है।बुद्ववार को एक बार फिर बैखोफ चोरो ने तहसील में किसी काम से आये युवक सुधीर कुमार निवासी ठाकुरखेड़ा मजरा कल्लीपूरब थाना मोहनलालगंज की तहसील के चार नम्बर गेट पर खड़ी हीरो सीडी डीलक्स बाइक उड़ा ले गये।तहसील से काम निपटाकर वापस लौटे युवक ने अपनी बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गये जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की है।बैखोफ चोर 21अक्टूबर को अधिवक्ता योगेश कुमार व 5अक्टूबर को मुंशी प्राजुल साहू व 6जून को अधिवक्ता देवव्रत तिवारी की बाइक भी तहसील गेट व परिसर से उड़ा चुके है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक ने बाइक चोरी की तहरीर दी है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बाबू सुंदर सिंह कॉलेज करेगा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट की मेजबानी
बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू, लखनऊ द्वारा आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2024-25 (जोनल लेवल) की मेजबानी करेगा। यह खेल महोत्सव 24 से 25 अक्टूबर तक चलेगे।कॉलेज के निदेशक (अकादमिक) प्रो० आर.एस. मिश्रा ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स), खो-खो और कबड्डी शामिल हैं।इस स्पोर्ट्स फेस्ट में 18 जिलों के 45 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें अंबेडकर नगर, अमेठी, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, इटावा, अयोध्या, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव आदि शामिल हैं। कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने कहा, “लखनऊ जोन की मेजबानी का अवसर मिलना हमारे लिए बड़ा सम्मान है। हम इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे कॉलेज के मैदान पर खेल प्रतिभाएं अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगी।