Breaking News

सरोजनीनगर:मारुति सवार जालसाजों ने दंपति से की लाखों की ठगी, क्लिक करें और भी खबरें 

-थाने पर दर्ज हुआ, मुकदमा

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। मारुति कार सवार जालसाजों ने पति-पत्नी के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए के जेवरात के साथ हजारों रुपए की नगदी ले उड़े‌। इसकी जैसे ही जानकारी हुई दंपति परेशान हो उठे और जालसाजों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो थाने पर मुकदमा दर्ज करया है। बीते रविवार को बंथरा थाना क्षेत्र में मारुति वैन से अपने मायके जा रही एक महिला के बैग से महिला के जेवर सहित नगदी चोरी करके महिला को सड़क पर ही उतारकर मारुती सवार रफू चक्कर हो गए। शक होने पर जब महिला ने बैग खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए, इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मारुती की खोजबीन की किंतु उसका कहीं पता न चलने पर महिला द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कमलापुर बिजनौर निवासी विनीता राठौर अपने पति नरेंद्र सिंह चौहान के साथ रविवार को अपने मायके शुक्लागंज उन्नाव जाने के लिए स्कूटर इंडिया से मारुति वैन इको स्लेटी कलर की गाड़ी पर बैठी थी। विनीता राठौर के अनुसार मारुति वैन में आगे की सीट पर दो आदमी बीच में दो महिला व पीछे तीन आदमी बैठे थे जिनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच में थी। विनीता बीच वाली सीट पर बैठी थी और उनके तीन बैग सीट के नीचे रखे थे। विनीता ने बताया कि जब वो बंथरा थाने के आगे पीएनबी बैंक के सामने पहुंची तो ड्राइवर ने कहा कि आगे गाड़ी चेक हो रही है आप यही उतर जाओ और वह 2 मिनट में वापस आ रहे हैं और उनको वहीं उतार दिया शक होने पर विनीता के द्वारा जब बैग देखा गया तो बैग फेवीक्विक से चिपका हुआ था किसी प्रकार बैग खोलकर जब देखा गया तो बैग के अंदर से गले का सेट, झुमकी, तीन अंगूठी, एक चैन, कमर पेटी, दो पायल, मांग टीका, कान की नथ के साथ 20000 रुपए नगदी गायब थे। चोरी की जानकारी होते ही पति-पत्नी के होश उड़ गए, उन लोगों द्वारा मारुति वैन का पता लगाने का प्रयास किया गया किंतु मारुति वैन सवार भाग निकले ।

ननिहाल से वापस आ रहे व्यक्ति को पीटा, मुकदमा दर्ज

बंथरा थाना क्षेत्र के लाला खेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष में दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें आई हैं, इसके बाद पीड़ित द्वारा बंथरा थाने पर तहरीर देते हुए कार्यवाही मांग की गई है। पीड़ित अभिषेक रावत पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी लालाखेड़ा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वो अपने जीजा सुनील कुमार के साथ अपने ननिहाल गए हुए थे जो कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह दोनों लालाखेड़ा अपने घर वापस आ रहे थे रास्ते में तुलसीराम के ट्यूबवेल के पास अंधपुर देव निवासी रामचरण व जगजीवन के ऑटो बीच सड़क पर खड़े थे। निकलने का रास्ता न होने के कारण जब उसने ऑटो किनारे करने के लिए कहा तो ऑटो में बैठे रामचरण, अभिमन्यु पुत्र स्व अर्जुन व जगजीवन पुत्र जय नारायण, अभिषेक पुत्र राम भरोसे आदि लोगों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे, इसी दौरान उनकी 1.1/2 तोले की सोने की चैन भी कहीं गिर गई इसके बाद मैंने अपने मामा अरविंद को फोन किया जब वह मेरे पास आए तो उन्हें भी लात घूंसों से मारा-पीटा गया और भविष्य में जान से मार देने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज करने के साथ अपनी कार्रवाई कर रही है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी राम सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार घायल

बंथरा कस्बे में रविवार दोपहर करीब 3 बजे स्कूटी सवार एक युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर से स्कूटी सवार वहीं गिर गया और युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस के अनुसार कर्नलगंज कानपुर निवासी एतसाम (25) अपनी स्कूटी से देवां शरीफ दर्शन को गए थे। जब वह दर्शन के बाद कानपुर अपने घर जा रहे थे तभी बंथरा कस्बे में उनकी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर से युवक के पैर में फेक्चर हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 4 मेधावियों को बांटी साइकिल

सरोजनीनगर क्षेत्र में रविवार को 93 वें आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के अंतर्गत विधायक की टीम ग्राम पंचायत परवर पूरब के सौसीर खेड़ा पहुंची।सौसीर खेड़ा गांववासियों के साथ विधायक की टीम ने संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं, ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट के 47 आवेदन, विधवा पेंशन के 4 आवेदन, आवास योजना के 4 आवेदन सहित कुल 73 सुझावों, आवश्यकताओं से अवगत कराया। गांववासियों द्वारा प्राप्त सभी 73 जनसमस्याओं का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर उनके प्रभावी निस्तारण का प्रयास किया गया, शिकायतकर्ताओं के घर जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया गया।मेधावियों को सम्मानित करने से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, अन्य शिक्षार्थियों को परिश्रम की प्रेरणा मिलती है, सौसीर खेड़ा गांव के 4 मेधावियों, हाईस्कूल परीक्षा में 81.33% अंक पाने वाली आस्था पाल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 72.4% अंक पाने वाली श्रद्धा पाल, 70.8% अंक पाने वाले सर्वेश कुमार एवं अजय कुमार को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके साथ गांव के प्रबुद्ध नागरिक सुरेश, पंचम, राम आसरे, श्रीराम, प्रेम चंद्र मिश्रा, अनिल तिवारी, ग्राम प्रधान रामफल, राम सनेही, बूथ अध्यक्ष राम गुलाम, होरी लाल, राम दुलारी, विष्णुदेयी, छोटू, मुन्नी, शकुंतला और मायावती को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया।खेल युवाओं में निर्णयशक्ति का विकास करते हैं, उन्हें अनुशासित बनाते हैं। आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्राम पंचायत परवर पूरब के सौसीर खेड़ा में 47वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर इंडोर और आउटडोर गेम्स फुटबॉल, वालीबॉल, कैरम आदि की किट प्रदान की गईं।शिविर के दौरान सभी उपस्थित ग्रामवासियों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी, 467 दिनों से निरंतर संचालित ताराशक्ति रसोई के माध्यम से ताजा पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

राष्ट्रीय ध्वज और अंबेडकर की तस्वीर लेकर लोग धरने पर बैठे

-प्रशासन की ओर से अभी तक समस्या के समाधान का कोई नहीं निकाला जा सका रास्ता

पिछले लगभग 6 दिनों से रहीमाबाद भक्ति खेड़ा में एयरपोर्ट अथॉरिटी और ग्रामीणों के बीच जमीन के मुआवजे को लेकर तना तनी का माहौल बना हुआ है।जिसका समाधान अभी तक कोई प्रशासन की ओर से नहीं निकाला जा सका है। लगातार एक के बाद एक संगठन एकजुट होते जा रहे हैं। अब महिला और पुरुष राष्ट्रीय ध्वज और  अंबेडकर की तस्वीर लेकर धरने पर बैठ गई है।सरोजनीनगर के रहीमाबाद भक्ती खेड़ा में रोके गये कार्य से प्रेरणा लेकर अपने को अडानी ग्रुप की ज्यादती को रोकने का बीड़ा उठाया । रविवार शाम से ही गली मोहल्लों में उक्त घटना चर्चा का विषय बन गयी कि जब बाबा अबेड़कर की फोटो गले में धारणकर जुझारू महिलाओं ने कार्य रुकवा दिया तो उसी तर्ज पर रविवार की सुबह ही रहीमाबाद से पीड़ित महिलाओं का जत्था अपनी फसल और भूमि की रक्षा करने के लिए भारी संख्या में उस स्थान पर एकत्रित होकर धरना पर बैठ गयीं, जहाँ से स्थायी बाऊंड्रीवाल का निर्माण कार्य जारी था । सूचना पाकर धीरे धीरे रहीमाबाद गांववाले भी इकटठा होने लगे, जिससे धरना में बढती जा रही संख्या और जोश के सामने आखिरकार कार्य यहाँ भी थम गया । बताते हैं कि अडानी ग्रुप एयरपोर्ट प्रशासन एयरपोर्ट की वृहद सुरक्षा हेतु बाऊंड्रीवाल कराने की दुहाई न्यायालय में दे रहा है, उस छतिग्रस्त बाउड्रीवाल का आखिर निर्माण कार्य क्यों नही किया जा रहा यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। एयरपोर्ट का एक रनवा दक्षिण से उत्तर दिशा में जाकर मुख्य रनवे से जुड़ता है। रनवे की बाऊंड्रीवाल कहीं कही टूटकर गायब है।हालांकि गेट लगाकर अन्दर आवागमन बाधित है व सीआईएसएफ के जवानों की जगह जगह तैनाती की गई है, वही गांव वालों का स्पष्टमत है कि पूर्वजों ने नामित चली आ रही कृषि भूमि पर अरहर, धान की फसल खड़ी है व सरसों की बुआई हो चुकी है । राजस्व खतौनी वर्ष 2010 के अनुसार पूर्वजों के वंशानुक्रम में गाटों की जांच पड़ताल कर सत्यापन का कार्य भी सक्षम अधिकारी द्वारा नही कराया गया । जबकि तहसील प्रशासन द्वारा किसानों से एक भ्रामक प्रारूप पर हस्ताक्षर कराये जा रहे थे जिसकी संवैधानिक प्रमाणिकता न होने से नकार दिया गया।

बूथ अध्यक्षों द्वारा बताए गए 124 स्थानों पर लगवाई सोलर लाइट

ग्रीन और क्लीन सरोजनीनगर अभियान : विधायक राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र में लगवाई 1000 सोलर लाइटें, बंटवाए 20 हजार से अधिक इको फ्रेंडली बैग्स

सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर मॉडल सिटी के रूप में विकसित कर रहे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को दीवाली का विशेष उपहार देते हुए 124 सोलर लाइटें लगवाई हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए डॉ. सिंह ने यह जानकारी स्वयं दी हैं।यह सभी लाइटें सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों के भाजपा बूथ अध्यक्षों के सुझाव पर उनके द्वारा बताये गए स्थान पर लगवाई गयीं है। इस पहल से डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आम जनता के समग्र विकास और अन्त्योदय के लक्ष्य को पूरा करने में बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कर संगठन को विशेष महत्व दिया है। डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। डॉ. सिंह ने विभिन्न योजनाओं और निधि के माध्यम से अपनी विधानसभा क्षेत्र में 1,000 से अधिक सोलर लाइटें स्थापित कराई, विभिन्न पार्कों में सोलर ट्री लगवाए और जनजागृति अभियान संचालित कर क्षेत्रवासियों को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ने अपने कार्यालय पर सोलर हेल्प डेस्क भी स्थापित कराई जिसका परिणाम ये रहा है कि सोलर सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ शहर में अब तक सृजित 100 मेगावाट सोलर ऊर्जा में से 40 मेगावाट अकेले सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में सृजित की गयी है। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थापित कराये गए 135 ताराशक्ति केन्द्रों पर इको फ्रेंडली बैग्स भी बनवाये जा रहे है। विभिन्न ताराशक्ति केन्द्रों पर अब तक 20,000 से अधिक बैग्स बनवाये गए जिनमें 13,000 से अधिक बैग्स प्राइमरी स्कूल के बच्चों में वितरित कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया और प्लास्टिक बैग्स का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया है। विधायक डॉ. सिंह द्वारा निरंतर वृक्षारोपण अभियान भी संचालित किया जा रहा है, इस बार सावन महीने में विधायक द्वारा 200 से अधिक रुद्राक्ष के पौधे भी रोपे गए हैं।

दबंगों ने होटल में कर्मचारी और मालिक से की मारपीट

रविवार को दबंगों ने होटल की कर्मचारी से मारपीट की जब होटल मालिक ने दबंगों को रोकना चाहा तो उन पर भी हमला कर दिया और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जिसकी वजह से चोटिल हो गए हैं। सचिन सिंह चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान ग्राम सभा कुरौनी भगवंत खेड़ा ने सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि शांति नगर सरोजनीनगर स्थित राधिका इन होटल में कार्यरत हूं। बीती 27 अक्टूबर को मेरे होटल पर अभिमन्यु सिंह पुत्र चक्रपाल सिंह एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति आई और होटल पर मेरे साथ गाली गलौज शुरू कर दिया, मुझे उन लोगों ने मारा जिससे मुझे चोटें आई हैं। सचिन ने बताया कि उन लोगों ने मुझे जान से मार देने की धमकी देकर भाग रहे थे कि मेरे होटल मालिक शांतनु निगम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई जिसमें वो चोटिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *