Breaking News

LUCKNOW:रिटायर्ड IPS डीके पांडा को ठगों ने बनाया शिकार,381 करोड़ की ठगी,क्लिक करें और भी खबरें

-राधा बनकर दफ्तर जाते थे आईजी साहब

  • REPORT BY:K.K.VARMA ||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ ।अक्टूबर प्रदेश पुलिस में आरक्षी महानिरीक्षक रहते सोलह श्रृंगार करके राधा होने का दावा करने वाले पूर्व आईपीएस अफसर डीके पांडा ने 381 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का दावा किया है। पांडा ने दावा किया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से उन्होंने ये पैसे कमाए थे जो अब तक उनके बैंक खाते में नहीं आए हैं।अब प्रयागराज में बाबा कृष्णानंद के नाम से रह रहे डीके पांडा ने धूमनगंज थाने में 381 करोड़ की ठगी का दावा करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। राधा रूप में दफ्तर आने के कारण विवाद के बाद पांडा ने रिटायरमेंट से दो साल पहले इस्तीफा दे दिया था।पांडा का दावा है कि 381 करोड़ रुपये लंदन की निवेश कंपनी में उनकी लाभ की राशि है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। दूसरी राधा के रूप में चर्चा में रहे देवेंद्र किशोर पांडा अब साइबर ठगी का शिकार होने से फिर चर्चा में आ गए हैं।
प्रयागराज के प्रीतम नगर में रहने वाले पांडा ने तहरीर में बताया है कि कुछ समय पहले उनकी राहुल नामक युवक से ऑनलाइन पहचान हुई थी। उसी के सुझाव पर उन्होंने लंदन की फिन्नीएक्स ग्रुप डाॅट काॅम में रुपये निवेश किए थे। इसके बदले उन्हें 381 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया गया।पांडा के मुताबिक जब वे रुपये निकालने बैंक गए तो पता चला कि पैसा खाते में आया ही नहीं है। इसकी शिकायत करने पर 25 अक्तूबर की दोपहर आरव शर्मा नामक व्यक्ति ने वाट्सएप काॅल किया। उसने खुद को राजस्थान का मूल निवासी और साइसेक साइप्रस में कार्यरत बताया। उसने रुपये की निकासी के लिए टैक्स, ट्रांजेक्शन फीस आदि के नाम पर 8 लाख रुपये जमा कराने की बात कही।जब डीके पांडा ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने अपशब्द कहे और पांडा का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज का इस्तेमाल टेरर फंडिंग में करने और उनकी कमाई के रुपये आतंकियों को देकर उन्हें फंसाने की धमकी दी।
डीके पांडा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए मामले की सीबीआई और एनआईए से जांच कराने की मांग की है। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। ओडिशा के मूल निवासी डीके पांडा पूर्व में भी चर्चा में रह चुके हैं। 1971 बैच के आईपीएस पांडा 2005 में आईजी के पद पर थे। वे सोलह श्रृंगार कर ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने खुद को दूसरी राधा घोषित कर दिया था। इससे पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हुई थी। तब उन्होंने रिटायर होने के दो साल पहले 2005 में नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था।  2015 पांडा भगवान कृष्ण के सपने के आधार पर दूसरी राधा के रूप को त्याग दिया और कृष्णानंद बन गए।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया ‘दिव्य दीपावली मेला-2024’ का शुभारंभ 

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने  दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ‘दिव्य दीपावली मेला-2024’ का सहारागंज मॉल लखनऊ में शुभारंभ किया गया। मंत्री ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और दिव्यांगजन बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर  दिव्यांगजन मंत्री ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों का आयोजन दिव्यांगजनों को उनके कौशल के लिए एक मंच प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें समाज में दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होती हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि मेले में दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों का समर्थन करना समाज की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने समाज से आग्रह किया कि दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें ताकि उन्हें आर्थिक रूप से प्रोत्साहन मिल सके।
दिव्य दीपावली मेला-2024 में दिव्यांगजन द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की भव्य प्रदर्शनी रही। यह मेला दिव्यांगजनों के कौशल, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। लगभग 25 सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने इस मेले में अपने स्टाल लगाए, जिनमें रंग-बिरंगे दीपक, फैंसी मोमबत्तियां, कलश, फ्लावर पॉट, रंगोली, आरती की थालियां, तोरण, लटकन, विभिन्न प्रकार की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, गोबर व मिट्टी के दीये, जूट के झोले और टेडी वियर जैसी अनेक वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। इन वस्त्रों और सजावटी सामान का प्रदर्शन न केवल उनकी रचनात्मकता का प्रमाण है बल्कि उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।इस अवसर पर प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, निदेशक भूपेंद्र एस. चौधरी और राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार पटेल का जन्मदिन,पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और अन्य तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।डीजीपी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों के साथ शपथ ली है। सरदार पटेल का जन्म दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी पुलिस मुख्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियां एवं कर्मचारियों ने शपथ ली है। शपथ में कहा गया है कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं समर्पित करूंगा।अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। दूसरी तरफ राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

अयोध्या दीपोत्सव : सुरक्षा में लगे पांच हजार पुलिसकर्मी, हर जगह कड़ा पहरा

अयोध्या में दीपोत्सव पर रामनगरी पर सुरक्षा घेरा अभेद्य रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।  5,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। लखनऊ, कानपुर, बनारस, गोरखपुर जोन से भी 1500 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार रखते हुए ड्यूटी संभालने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है।दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री के अलावा अन्य कई विशिष्ट अतिथियों का दौरा  होना है। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को इनकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।
स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस लाइन में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग प्वाइंटों पर लगाया गया है। अन्य जिले से भी लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 31 पुलिस उपाधीक्षक, 65 निरीक्षक, 260 उप निरीक्षक, 1025 पुरुष कांस्टेबल, 30 महिला उप निरीक्षक, 200 महिला कांस्टेबल के अलावा लगभग आठ कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। अभिसूचना इकाई ने भी आयोजन को लेकर सक्रियता बढ़ाई है। बीडीडीएस, एएस चेक टीम विभिन्न आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ जगह-जगह इनपुट तलाश रही है। एंटी माइंस, बैगेज स्कैनर, सर्च लाइट आदि के साथ चप्पे-चप्पे पर टीमें सर्च अभियान के तहत सक्रिय हैं। अग्निशमन विभाग भी फायर टेंडर, हाई प्रेशर मिनी फायर टेंडर उपकरणों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में मुस्तैद रहेगा।सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार विभिन्न स्तरों से सुरक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी तरह से अमन-चैन में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण के लिए 20 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में डेयरी विकास के लिए दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्हें पुनर्जीवित करने की योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीस करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि द्वितीय किश्त के रूप में स्वीकृत की गई है। यह धनराशि आगरा, मैनपुरी, मेरठ, झांसी, जालौन उरई, हमीरपुर, महोबा, बांदा, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ, कानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बहराइच, तथा गोंडा जनपदों के लिए स्वीकृत की गई है।इस संबंध में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों के दुग्धशाला विकास अधिकारी,उप दुग्धशाला विकास अधिकारी तथा आहरण वितरण अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि के उपयोग में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों व दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाये। स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय योजना के समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों तथा शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा।

धर्मवीर प्रजापति ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दीपोत्सव के सामान एवं मिठाइयां बांटी

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ स्थित बालू अड्डे चौराहे के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 80 गरीब परिवारों को दीये-बाती-तेल एवं अन्य सामग्रियों सहित मिठाई वितरित की, जिससे कि गरीब से गरीब परिवार की भी दीपावली खुशीपूर्वक मन सके और वो लोग धूम-धाम से दीपावली का मनायें। उन्होंने कहा कि सक्षम परिवार के लोग तो अच्छे से दीपावली पर्व मनाते हैं। मन में विचार आया कि गरीब परिवार की दीपावली कैसे खुशीपूर्वक मने, इसी सोच और धारणा के साथ आज उनके बीच छोटा उपहार देने के प्रयास कर रहा हूँ। सामाजिक कार्य करने से मन को संतुष्टि प्राप्त होती है। प्रतिवर्ष 200-250 झुग्गी बस्तियों में विभिन्न त्योहारों पर उपहार के साथ मिष्ठान्न का वितरण करता हूँ।झुग्गी-झोपड़ी में निवासित लोगों ने इस अवसर पर  मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्हें यह अपनापन पहली बार मिल रहा है। मिठाई पाकर बच्चे काफी खुश नजर आये। मंत्री के आने से उन्हें बहुत खुशी हुई।

राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मनाई गई धनवन्तरि जयंती एवं नौवां आयुर्वेद दिवस 

आयुर्वेद उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि का आधार है। यह सिर्फ उपचार की विधा ही नहीं अपितु निरामय रहने का मार्ग भी है। वर्तमान में लोगो को पर्यावरण, खानपान एवं गलत जीवन शैली के कारण विभिन्न रोगों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आयुर्वेद को अपनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है। उक्त बाते प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालू‘‘ ने कही। दयालू आज नौवे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज टूडियागंज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।श्री मिश्र ने कहा कि आज दुनियां के 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाय जा रहा है। विश्व के 24 देशों में आयुर्वेद को उपचार पद्धति के रूप में मान्यता है। हमारे प्रधानमंत्री ने कई परम्परागत उपचार पद्धतियों को समेकित कर आयुष के रूप में प्रोत्साहित किया है। जिस तरह  प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री आयुष को प्रोत्साहित कर रहे हैं, हम कह सकते है कि आने वाले समय आयुष का है। आज पूरे देश में भगवान धनवन्तरि जयन्ती व नौवा आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में भी बाइकरैली पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री  का वर्चुअल सम्बोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने आयुष व चिकित्सा संबंधी विभिन्न योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण भी किया।राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉॅलेज, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमो में विशेष सचिव आयुष  हरिकेश चौरसिया, महानिदेशक आयुष मानवेंद्र सिंह, मिशन निदेशक आयुष  महेन्द्र वर्मा सहित आयुष विभाग के उच्चाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

देशभक्ति और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो.एनबी सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्र द्वारा संजोए गए एकता और अखंडता के मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा एकता की शपथ लेकर किया गया, जिसमें कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता और सामंजस्य बनाए रखने का संकल्प लिया। यह शपथ कुलपति प्रो. एनबी सिंह द्वारा दिलाई गई, जिन्होंने अपने संबोधन में ‘विविधता में एकता’ की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, ’राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारी विविधता हमारी ताकत है, और भविष्य के नेताओं के रूप में, हमारे लिए यह जरूरी है कि हम मिलकर देश को मजबूत और एकजुट बनाए रखें।’ एनसीसी अधिकारी डॉ. लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा ने कैडेट्स द्वारा दिखाए गए उत्साह और समर्पण की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीसी युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व और एकता की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शपथ ग्रहण के बाद, कैडेट्स ने परिसर में ’रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। यह दौड़ न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने का माध्यम बनी बल्कि आपसी मित्रता और राष्ट्रीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह, युवाओं में एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त संदेश था, जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *