दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण के लिए 20 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में डेयरी विकास के लिए दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्हें पुनर्जीवित करने की योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीस करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि द्वितीय किश्त के रूप में स्वीकृत की गई है। यह धनराशि आगरा, मैनपुरी, मेरठ, झांसी, जालौन उरई, हमीरपुर, महोबा, बांदा, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ, कानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बहराइच, तथा गोंडा जनपदों के लिए स्वीकृत की गई है।इस संबंध में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों के दुग्धशाला विकास अधिकारी,उप दुग्धशाला विकास अधिकारी तथा आहरण वितरण अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि के उपयोग में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों व दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाये। स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय योजना के समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों तथा शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा।
धर्मवीर प्रजापति ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दीपोत्सव के सामान एवं मिठाइयां बांटी
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ स्थित बालू अड्डे चौराहे के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 80 गरीब परिवारों को दीये-बाती-तेल एवं अन्य सामग्रियों सहित मिठाई वितरित की, जिससे कि गरीब से गरीब परिवार की भी दीपावली खुशीपूर्वक मन सके और वो लोग धूम-धाम से दीपावली का मनायें। उन्होंने कहा कि सक्षम परिवार के लोग तो अच्छे से दीपावली पर्व मनाते हैं। मन में विचार आया कि गरीब परिवार की दीपावली कैसे खुशीपूर्वक मने, इसी सोच और धारणा के साथ आज उनके बीच छोटा उपहार देने के प्रयास कर रहा हूँ। सामाजिक कार्य करने से मन को संतुष्टि प्राप्त होती है। प्रतिवर्ष 200-250 झुग्गी बस्तियों में विभिन्न त्योहारों पर उपहार के साथ मिष्ठान्न का वितरण करता हूँ।झुग्गी-झोपड़ी में निवासित लोगों ने इस अवसर पर मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्हें यह अपनापन पहली बार मिल रहा है। मिठाई पाकर बच्चे काफी खुश नजर आये। मंत्री के आने से उन्हें बहुत खुशी हुई।
राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मनाई गई धनवन्तरि जयंती एवं नौवां आयुर्वेद दिवस
आयुर्वेद उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि का आधार है। यह सिर्फ उपचार की विधा ही नहीं अपितु निरामय रहने का मार्ग भी है। वर्तमान में लोगो को पर्यावरण, खानपान एवं गलत जीवन शैली के कारण विभिन्न रोगों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आयुर्वेद को अपनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है। उक्त बाते प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालू‘‘ ने कही। दयालू आज नौवे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज टूडियागंज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।श्री मिश्र ने कहा कि आज दुनियां के 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाय जा रहा है। विश्व के 24 देशों में आयुर्वेद को उपचार पद्धति के रूप में मान्यता है। हमारे प्रधानमंत्री ने कई परम्परागत उपचार पद्धतियों को समेकित कर आयुष के रूप में प्रोत्साहित किया है। जिस तरह प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री आयुष को प्रोत्साहित कर रहे हैं, हम कह सकते है कि आने वाले समय आयुष का है। आज पूरे देश में भगवान धनवन्तरि जयन्ती व नौवा आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में भी बाइकरैली पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने आयुष व चिकित्सा संबंधी विभिन्न योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण भी किया।राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉॅलेज, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमो में विशेष सचिव आयुष हरिकेश चौरसिया, महानिदेशक आयुष मानवेंद्र सिंह, मिशन निदेशक आयुष महेन्द्र वर्मा सहित आयुष विभाग के उच्चाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
देशभक्ति और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एनबी सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्र द्वारा संजोए गए एकता और अखंडता के मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा एकता की शपथ लेकर किया गया, जिसमें कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता और सामंजस्य बनाए रखने का संकल्प लिया। यह शपथ कुलपति प्रो. एनबी सिंह द्वारा दिलाई गई, जिन्होंने अपने संबोधन में ‘विविधता में एकता’ की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, ’राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारी विविधता हमारी ताकत है, और भविष्य के नेताओं के रूप में, हमारे लिए यह जरूरी है कि हम मिलकर देश को मजबूत और एकजुट बनाए रखें।’ एनसीसी अधिकारी डॉ. लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा ने कैडेट्स द्वारा दिखाए गए उत्साह और समर्पण की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीसी युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व और एकता की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शपथ ग्रहण के बाद, कैडेट्स ने परिसर में ’रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। यह दौड़ न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने का माध्यम बनी बल्कि आपसी मित्रता और राष्ट्रीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह, युवाओं में एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त संदेश था, जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार कर रहा है।