Breaking News

स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रकरण:कड़ी कार्रवाई के बाद ही लाइन पर आएंगे निजी घराने-अवधेश, क्लिक करें और भी खबरें 

-घटिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर  अध्यक्ष से मुलाकात, मिला आश्वासन

-मानक सेसमझौता करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : अवधेश वर्मा

  • REPORT BY:PREM SHARMA|| EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मध्यांचल विद्युत वितरण निगम पक्षिमांचल विद्युत वितरण निगम व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम दक्षिणांचल में जीएमआर व पोलरिस द्वारा टेंडर लेकर लगवाई जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पावर कॉरपोरेशन की उच्च स्तरीय टीम की जांच में एलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स मेक में कमियां निकालने के बाद पावर कॉरपोरेशन द्वारा उसे ठीक करने के लिए तीन से चार नोटिस भेजने के बाद भी उस पर कोई जवाब ना देना यह सिद्ध करता है देश के निजी घराने कठोर कार्रवाई के बाद ही लाइन पर आएंगे। सबसे बडा सवाल सभी बिजली कंपनियों के प्रबंधन पर उठ रहा है कि वह लोग चुपचाप तमाशा क्यों देख रहे हैं। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उपभोक्ता परिषद ने कहा अभी तक जो 275000 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं उसमें यह कहना बिल्कुल उचित होगा कि लगभग 1.5 लाख मीटर इसी एईडब्ल्यू कंपनी के हैं। उक्त जानकारी से पावर कारपोरेश के अध्यक्ष को अवगत कराते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने संख्त कार्रवाइ की मांग की है। अध्यक्ष पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के साथ न्याय का पूर्ण आश्वासन दिया है।उपभोक्ता परिषद के अनुसार सवाल उठना लाजिमी है जब स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कमियां सामने आई इसके बाद भी तीन बड़े निजी घराने घटिया स्मार्ट प्री पेड निर्माता कंपनी से मीटर क्यों पूरे प्रदेश में लगवाते रहे और आज भी लगा रहे हैं उस पर पावर कॉरपोरेशन वह बिजली कंपनी द्वारा द्वारा रोक क्यों नहीं लगाइ गयी। कल को इसका खामियां जो उपभोक्ता भुगतेगा मीटर में कमी निकालने के बाद सभी बिजली कंपनियों को तत्काल इस कंपनी का मीटर लगाने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए था और अब तक जितने भी घटिया मीटर लगे हैं उन्हें तत्काल बदलवाना चाहिए लेकिन ऐसा ना किया जाना गंभीर मामला है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने आज पावर कॉरपोरेशन व सभी बिजली कंपनियों के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल से बात करते हुए कहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कमियां आने के बाद भी सभी बिजली कंपनियां घटिया मीटर को उपभोक्ताओं के यहां लगवा रही हैं कल को यदि इसका खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ा तो कौन जिम्मेदार होगा। उपभोक्ता परिषद ने बिहार की घटना को अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को बताते हुए कहा वहां पिछले तीन दिनों से 18 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं हो रहे हैं। सर्वर ठप है। हंगामा मचा है उत्तर प्रदेश में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंदर रियल टाइम क्लॉक में कमियां का मतलब मीटर घटिया क्वालिटी का है। सबसे बडा सवाल यह है कि पावर कारपोरेशन के बार-बार पत्र लिखने के बाद भी मी  कंपनियां जवाब तक नहीं दे रही है। जो गंभीर मामला है। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ता परिषद को आश्वासन देते हुए कहा कोई भी घटिया मीटर निर्माता कंपनी उत्तर प्रदेश में काम नहीं कर पाएगी। जब तक मीटर में कमियां दूर नहीं होगी किसी भी कंपनी को कोई पेमेंट नहीं दिया जाएगा। ना ही कंपनी का यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट ही पास किया जाएगा। सबसे पहले उच्च गुणवत्ता का मीटर उत्तर प्रदेश में देना होगा। पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं के हितों में हमेशा खडा है किसी भी उपभोक्ता के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। पावर कॉरपोरेशन पुरी परियोजना पर नजर बनाए हुए हैं हर स्तर पर क्वालिट पर ध्यान दिया जा रहा है। कहीं भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

गलत पैरामीटर पर निलंबन, चेयरमैन हस्तक्षेप की मांग 

पश्चिमांचल  विद्युत वितरण निगम में समीक्षा के नाम पर 5 दलित अभियंताओं पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही किए जाने के विरोध में आज पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं से चर्चा करने के उपरांत तय किया कि मेरठ कंपनी में रही भेदभावपूर्ण कार्रवाई की शिकायत  सबसे पहले पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष से की की जाए जिससे उनके साथ न्याय हो सके।  पावर ऑफिसर एसोसियेशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की सहमति के आधार पर पावर ऑफिसर एसोसियेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पूरे मामले से पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल को अवगत कराते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई और कहा जिससे संगठन के सदस्यों के साथ कोई भेदभावपूर्ण कार्यवाही ना हो पाए।पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने संगठन कार्यवाहक अध्यक्ष को बताया पूरे मामले पर तत्काल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से बात की जाएगी किसी भी अभियंता अधिकारी के साथ भेदभावपूर्ण कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी।पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के वी राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपीकेन, संगठन सचिव प्रभाकर सिंह, बिंदा प्रसाद, अजय कुमार, दीपक कुमार ने कहा पश्चिमांचल  विद्युत वितरण निगम में जिन भी अभियंताओं को निलंबित किया गया है और उनके निलंबन आदेश में प्रोग्रेसिव राजस्व में कमी की बात की गई है वह समीक्षा अधूरी है। समग्रता के आधार पर समीक्षा नहीं की गई। क्योंकि एक पैरामीटर पर कार्रवाई करना उचित नहीं। पूरे कंपनी में उससे भी खराब पैरामीटर वाले अभियंता है। इसलिए पश्चिमांचल  विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक को इस प्रकार की भेदभावपूर्ण कार्रवाई से बचना चाहिए फिर हाल पूरे मामले की शिकायत पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष से की गई है। संगठन को पूरी उम्मीद है जल्द ही न्याय होगा।

बिना इस्तेमाल पानी का बिल, व्यापारी नेता मेयर से मिले

बिना पानी का इस्तेमाल किए भी उसका बिल आ रहा है। इससे व्यापारी नाराज हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस संबंध में महापौर सुषमा खर्कवाल से मिलकर आपत्ति जताई है। व्यापारियों के अनुसार दुकानों के सामने या पीछे की ओर यदि 100 मीटर की दूरी पर पाइपलाइन है तो उससे जलकर मांगा जा रहा है। व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में महापौर के सामने यह समस्या रखी।संदीप बंसल ने कहा की वर्षों पुराना यह कानून आप्रसांगिक है। यदि किसी दुकान में पानी का कनेक्शन नहीं है तो उससे जल कर वसूलना गलत है। पिछले 30 साल के टैक्स की वसूली करना कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है। इसको व्यापारी समाज स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। संदीप बंसल ने महापौर से शीघ्र संशोधित प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजने का अनुरोध किया। वहीं, महापौर ने जल्द इस मामले में व्यापारियों के साथ बैठक कर हल निकालने की बात कही। महापौर से मिलने पहुंचे व्यापारियों में प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महामंत्री राजीव कक्कड़ आदि शामिल थे।

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

नगर निगम में प्रत्येक शुक्रवार को होने वाले समाधान दिवस का आयोजन अब माह में एक बार किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत  आठ नवम्बर को लखनऊ नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकीनाथ हॉल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त अधिकारियों द्वारा स्वयं समाधान दिवस में आकर समस्याओं को सुना जाएगा एवं उनके निस्तारण हेतु आदेशित किया जाएगा। समाधान दिवस में जी.आई.एस. सहित अन्य तमाम समस्याओं के समाधान हेतु जिम्मेदार अफसरों को आदेशित किया जाएगा।

विधायक मृतक अमन के परिवार को सौंपा चैक

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनका वादा मिथ्या मात्र नहीं बल्कि वो अपने वादे को सच्चाई की धरातल पर उतारने की पुरजोर कोशिश करते हैं। यह बात गुरूवार को तब साबित हुई जब उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए मृतक अमन गौतम के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया आर्थिक सहायता का दो लाख रूपए का चेक प्रदान किया।आपको बता दें कि विकासनगर के सेक्टर 8 स्थित अमन गौतम की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी।  भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मृतक अमन के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी थी। साथ ही वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुदान प्रदान करने का निवेदन करेंगे। पीड़ित परिवार को उनके द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा करने के लिए ओपी श्रीवास्तव ने 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद किये जाने की मांग भी रखी थी।

गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले

लोक परमार्थ सेवा समिति के गौ सेवक लालू भाई गोपाष्टमी के पावन श्री धाम गोवर्धन से श्री धाम नंदगांव 28 किलोमीटर राधा नाम का जप करते हुए पद यात्रा कर भगवान राधा कृष्ण के चरणों में प्रार्थना करेगे कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले। इसी बाबत तैयार पोस्टर का विमोचन श्री धाम बरसाना में भजन निष्ठ संत विनोद बाबा जी महाराज जी ने किया और पद यात्रा सफल हो यह आर्शीवाद भी दिया।
उल्लेखनीय है कि लोक परमार्थ सेवा समिति वर्ष 2013 से निरंतर प्राथना ही आंदोलन के तहत गौ भंडारे  गौ कथा श्री धाम वृंदावन की परिक्रमा श्री धाम गोवर्धन की परिक्रमा श्री धाम बरसाना की परिक्रमा श्री धाम अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा कर भगवान सीता राम भगवान राधे श्याम के चरणों में प्राथना निरंतर कर रही है कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले। लोक परमार्थ सेवा समिति के प्राथना ही आंदोलन तहत गौ माता को राज्य माता दर्जा मिले अभियान को कई संतो ने अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया हुआ है। इन संतो में मुख्य श्री धाम वृंदावन के श्री मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, चंद्रोदय मंदिर के जन संपर्क प्रमुख अनंतवीर्य, प्रभु कौशिक महाराज, इस्कॉन के अमोघ लीला प्रभु माधवास प्रभु, अक्षय पात्र लखनऊ के रस राज कृष्ण दास प्रभु श्री धाम बरसाना के विनोद बाबा महाराज,लखनऊ मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि गायत्री परिवार लखनऊ की निर्मला पांडे आदि कई संत शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *