Breaking News

LUCKNOW:महंगी खाद मिलने से किसान नाराज, जताया विरोध 

-हरदोईया में बैठक कर उठाई समस्याओं के निराकरण की मांग 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।महंगी खाद मिलने से किसान नाराज है। उन्होंने बैठक कर अपना विरोध जताते हुए खाद की चोरबाजारी रोकने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है।भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर हरदोइया बाजार स्थित कार्यालय पर सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार  बजरंग सिंह ग्राम अध्यक्ष हरदोइया की अध्यक्षता में बैठक आहूत की। जिसमें किसानों ने डीएपी खाद न मिलने की बात उठाई है, और कहा कि चोरी छिपे दुकानदारों द्वारा जो डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है,वह रूपये 1650 की दर से दी जा रही है।
उन्होंने सरकार से मांग किया कि सहकारी समितियों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराई जाये।ताकि इस भीषण बुवाई के मौसम में किसान ठगी का शिकार न हो, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने कहा कि उन्हें मिलने वाला राशन अब उन्हें नहीं मिल रहा है, और कोटेदार द्वारा कहा जा रहा है कि तहसील जा कर पता करो, किन्तु तहसील स्तर पर भी कोई समाधान करने को तैयार नहीं है। किसानों ने सरकार से मांग किया कि डीएपी की उपलब्धता तुरंत से सुनिश्चित की जाए और पात्र किसानों को राशन मुहैया कराया जाय तथा राशन कार्ड में नयी यूनिट जोड़ने का कार्य ग्राम स्तर पर कराया जाये। ताकि किसानों को तहसील के चक्कर न काटने पड़ें।
इस  बैठक में प्रमुख रूप से जिला सचिव हरिश्चंद्र, तहसील उपाध्यक्ष राजदेव,संतलाल, ग्राम अध्यक्ष दलपतखेड़ा, विशम्भरदयाल ग्राम अध्यक्ष दोरिया, ज्ञान प्रकाश ग्राम अध्यक्ष आदमपुर, जगमलसिह   ग्राम अध्यक्ष बचनखेड़ा,विश्राम ग्राम अध्यक्ष खरगापुर,हरिश्चंद्र ग्राम अध्यक्ष खेरवा,संतराम ग्राम प्रचार सचिव अनैया,  हरिनाम ग्राम महामंत्री दोरिया,प्रताप सिंह ग्राम महामंत्री बचनखेड़ा,कृष्ण कुमार सिंह ग्राम महामंत्री सिरौना, राजकुमार ग्राम महासचिव अनैया, नन्हे लाल ग्राम महासचिव चन्दीदीन का पुरवा,रामलोटन ग्राम संगठन सचिव बचनखेड़ा, बेचा लाल ग्राम सचिव दोरिया,दूलमदास ग्राम सचिव अकराहदू,वरिष्ठ सदस्य गुरु प्रसाद अनैया, सदस्य रामरूप वर्मा रामपुर, सदस्य अर्जुन यादव, रामपुर ,सदस्य हरिश्चंद्र लक्ष्मनपुर, सदस्य विश्वनाथ खरगापुर, सदस्य कलावती अनैया, सदस्य शिवरानी अनैया, सदस्य कान्तीदेवी अनैया, सदस्य बृजलाल अमेठियन का पुरवा सहित तमाम कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।यह जानकारी रज्जन लाल वर्मा,ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रभारी न्याय पंचायत, हरदोइया/बहरौली नें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *