- REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकरनगर। पूर्व विधायक पवन पांडेय को 34 साल पुराने एक मामले में अदालत ने दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई है।इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।मामला पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय अनिल सिंह पर हमले से जुड़ा है। अम्बेडकरनगर के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को 7 साल की सजा सुनाई गई है।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने जानलेवा हमले के मामले में यह सजा दी है। यह मामला 1990 में अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था।34 साल बाद आए निर्णय में पूर्व विधायक को सजा सुनाई गई।मुकदमे के एक अन्य आरोपी की मौत हो चुकी है।इस मामले में सजा मिलने के बाद पवन पाण्डेय की मुश्किलें बढ़ गई हैं, और कोर्ट का फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।पवन पांडेय पहले से ही जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद हैं।पवन पांडेय का जीवन अपराध और राजनीति का एक ऐसा मिश्रण है, जिसे अपराध की गलियों से सियासत के गलियारों तक पहुंचने का उदाहरण कहा जा सकता है। 90 के दशक में पवन पांडेय ने भगवा ओढ़कर बाबरी मस्जिद आंदोलन में खुद को सक्रिय रूप से शामिल किया।इस दौरान उन्होंने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का समर्थन हासिल किया और उनके खासमखास बन गए।1991 में शिवसेना के टिकट पर पवन पांडेय अकबरपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। उस वक्त लोगों को उम्मीद थी कि विधायक बनने के बाद पवन अपराध की दुनिया को अलविदा कह देंगे।लेकिन हुआ इसके उलट। विधायक बनने के बाद उनके अपराध का ग्राफ और तेजी से बढ़ा।रंगदारी, हत्या,जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराध उनके नाम के साथ जुड़ते गए। बाबरी विध्वंस मामले में भी सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।विधायक बनने के बाद पवन पांडेय ने कई बार निर्दलीय और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा।हालांकि उनके परिवार ने राजनीति में अपनी जगह बनाए रखी।उनके भाई राकेश पांडेय वर्तमान में जलालपुर विधानसभा से सपा विधायक हैं, जबकि उनके भतीजे रीतेश पांडेय अंबेडकरनगर से बीएसपी सांसद थे।पूर्व विधायक पर यूपी के विभिन्न जिलों में पांच दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।इनमें हत्या, लूट,रंगदारी और हमले जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।जिस मामले में उन्हें सजा सुनाई गई है,वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह पर हमले से जुड़ा है।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का किया सफल अनावरण
थाना अहिरौली पर 5 जनवरी को पंजीकृत मु0अ0स0- 03/2025 धारा- 191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस का सफल अनावरण व संलिप्त/नामित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अम्बेडकर नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधीकारी भीटी के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम व प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलान्स सेल द्वारा सुरागरसी पतारसी,विवेचना व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य आदि के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त अभिषेक पुत्र रामजनम निवासी ग्राम रानीपुर गिरण्ट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त टीम द्वारा 6 जनवरी सोमवार को दबिश देकर वांछित अभियुक्त को उसके घर ग्राम रानीपुर गिरण्ट से समय करीब 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि अभियुक्त मृतक रामआशीष पुत्र स्व. साबूलाल निवासी ग्राम- रानीपुर गिरण्ट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर की पत्नी से प्रेम करता था,मृतक की पत्नी से बात करता था व मैसेज भेजता था।यह बात मृतक रामआशीष को मालूम हो गयी थी तथा 10 दिनों से अभियुक्त को मारने के लिये धमका रहा था।इसीलिए अभियुक्त ने 5 जनवरी को मृतक जब सुबह शौच के लिये जा रहा था उसका पीछा किया। बेलबना बाग में सुनसान स्थान पर मिला। दोनों मे बहस हुई अभियुक्त मृतक के गले की घाटी को दबा दिया जब वह बेहोश हो गया तो गले पर ब्लेड से कई बार वार कर रेत दिया, रामआशीष की मृत्यु हो जाने पर उसको कुछ दूरी पर रखे पुआल में छुपा दिया और कोई शक न करे इसीलिए अभियुक्त स्वयं गाँव वालों व परिजनों के साथ ढूँढने में लग गया। इसक उपर पहले से ही मु0अ0स0-03/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर और मु0अ0स0-173/2018 धारा-342/377/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना अहिरौली दर्ज है।पुलिस अधीक्षकद्वारा घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई।
थाना हंसवर पुलिस ने लूट के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना हंसवर पर विवेक राना पुत्र मेवालाल निवासी सन्दहा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा अपनी मोटरसाइकिल यू0पी0 45 एपी 8312 व अपने साथी मंदीप का मोबाइल फोन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 309 (4) बीएनएस बनाम 3 अज्ञात अभियुक्त के पंजीकृत कराया गया था।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2025 धारा 309(4) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्तगण सुमित सोनी पुत्र बेचूलाल सोनी नि० हंसवर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 30 वर्ष,रामू गौंड पुत्र बलराम गौंड निवासी हंसवर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष ,अभिमन्यु मौर्य पुत्र रामकृपाल मौर्य नि० हंसवर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष को रंगेय राघव तिराहे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल नं0 यू0पी0 45 एपी 8312 व मोबाइल फोन OPPO तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यू0पी0-45-जेड-4391 बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(3) बीएनएस की वृद्धि कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा.न्यायालय भेजा जा रहा है।
समाजसेवियों ने नगर में बनाई नेकी की दीवार,किया निःशुल्क कंबल वितरण
सर्दियां शुरू होते ही जरूरत मंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ने लगी है। बेसहारा, जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी और श्री नवदुर्गा कांवरिया अध्यक्ष सोनू गौड़, सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह के संयोजन में यादव चौराहा पर सोमवार को निःशुल्क कंबल स्वेटर जाकेट वितरित किया गया।शुभारम्भ के पहले मुख्य अतिथि जेलर अखिलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि कोतवाल संतोष कुमार सिंह के द्वारा दुर्गा माता की पूजा अर्चना की गई। नेकी की दीवार टीम ने बताया कि आयोजकों ने बताया कि सर्दियां प्रारंभ हो चुकी हैं। ऐसे में जिस किसी व्यक्ति को निःशुल्क कपड़ों और कंबलों की आवश्यकता हो यादव चौराहा पर आयोजित नेकी की दीवार से ले सकता है ।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सक्षम लोगों से गरीब बेसहारा और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर समाजसेवी सप्रिय गोयल,अरूण सिंह,अमित कुमार,डॉ.कमर जावेद,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद, दुर्गेश अग्रहरि समेत मौजूद रहे।वही कांवरिया संघ अध्यक्ष सोनू गौड़ ने लोगों से नए पुराने कपड़ों के दान की गुजारिश की।उन्होंने यह भी कहा कि समाज के समृद्ध तबके को वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।