UP_AGRICULTURE_NEWS:कृषि मंत्री ने किया लखनऊ के खाद विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ 13 नवम्बर।प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा बुधवार को खाद के भंडारण की स्थिति तथा किसानों को की जा रही आपूर्ति की स्थिति देखने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खाद विक्रय केंद्रों पर आए हुए किसानों से बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने साधन सहकारी समिति मलौली गोसाईगंज लखनऊ तथा साधन सहकारी समिति शिवलर, गोसाईगंज में भंडारण की स्थिति तथा आपूर्ति की व्यवस्था को देखा। उन्होंने विभिन्न खाद विक्रय केंद्रों पर आए हुए किसानों से बातचीत की तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है इसलिए उन्हें आवश्यकता से अधिक भंडारण की जरूरत नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं निगरानी कर सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान को आसानी से खाद मिल सके।इस दौरान उनके साथ संयुक्त निदेशक अनिल पाठक तथा उपनिदेशक अनिल यादव उपस्थित रहे।

कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 6.71 करोड़ मंजूर

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर हेतु प्राविधानित धनराशि 780 लाख में से अवशेष धनराशि  650 लाख के सापेक्ष द्वितीय किश्त 216.66 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ की स्थापना हेतु प्राविधानित धनराशि 700 के सापेक्ष अवशेष धनराशि 583.34 लाख में से द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि 194.44 लाख रूपये की वित्तीय  स्वीकृति प्रदान की गयी। कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से संचालित योजना के मद में धनराशि 700 के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में 194.44 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी को सहायता अनुदान सामान्य गैर वेतन मद में प्राविधानित धनराशि  90 लाख रूपये के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि  67.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

सहकारी सप्ताह आज से, सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाना विषय पर होगी गोष्ठी का आयोजन

71वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024 के अवसर पर उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लि. एवं इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि. के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों के माध्यम से सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाना’’ विषय पर कल दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह पीसीयू सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। गोष्ठी के मुख्य अतिथि सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर होंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कोआपरेटिव यूनियन लि. के अध्यक्ष सुरेश गंगवार द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव सहकारिता एमपी अग्रवाल तथा आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता विभाग वीएन सिंह होंगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *