-मृतक के भाई की शिकायत पर जांच के बाद प्रधान समेत प्रापर्टी डीलर व पंचायत सचिव पर दर्ज हुआ मुकदमा दर्ज
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मोहरीकला गांव में मृत्य किसान की करोड़ो रूपये कीमत की सवा तीन बीघे बेशकीमती सवा तीन बीघे जमीन पर नजर गड़ाये जालसाजो ने फर्जी महिला को मृत्य किसान की बेटी बनाकर प्रधान व सचिव की मिलीभगत से नकली दस्तावेजो के सहारे जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया।मृतक किसान के भाई को फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने डीसीपी दक्षिणी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।डीसीपी ने जांच में मामला सही पाये जाने पर मोहनलालगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिये।जिसके बाद पुलिस ने प्रधान,सचिव समेत प्रापर्टी डीलर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोसाईगंज के मोहरीकला निवासी सुंदरलाल ने डीसीपी दक्षिणी से लिखित शिकायत करते हुये बताया था उनके भाई रामनरेश अविवाहित थे ओर उनकी मृत्यु 2नवम्बर2024 को हो चुकी है।उसके मृत्य भाई की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाये ग्राम प्रधान रामकुमार ने फर्जी महिला सावित्री पत्नी बब्लू निवासी चांदसराय थाना गोसाईगंज को पुत्री बनाकर निवास प्रमाण पत्र व सचिव से परिवार रजिस्टार की नकल जारी कराकर प्रापर्टी डीलर दुर्गेश कुमार निवासी कुँवर बहादुरखेड़ा मजरा सिकंदरपुर व तहसीलकर्मियो की मिलीभगत से जालसाज महिला सावित्री से 0.838हेक्टेयर जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट 23दिसम्बर 2024 को मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस ले जाकर करा लिया।
डीजे में डांस को लेकर विवाद के बाद दूल्हे के जीजा व भतीजे को पीटा
उन्नाव जनपद के थाना मौरावां के डिन्डरी गांव निवासी राकेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते सोमवार को वो अपने भाई की जबरौली स्थित ससुराल गया था जहां से चचेरे साले धर्मेन्द्र की बारात में शामिल होने के लिये गौरा गांव गया था,जहां बारात में बज रहे डीजे में डांस के दौरान भतीजे आकाश का लड़की पक्ष से बारात में शामिल सौरभ,राममिलन,पवन,अतुल,नितिन निवासीगण गौरा से कुछ विवाद हो गया जिसके बाद उक्त सभी एकजुट होकर भतीजे की बुरी तरह पिटाई करने लगे।जब वो बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियो ने उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर अपने घर उठा ले जाकर बंद कर लाठी डंडो व लोहे की राडो से बुरी तरह पिटाई कर मरणासन्न कर दिया ओर घर के बाहर लहूलूहान हालत में फेककर आरोपी मौके से भाग निकले।जिसके बाद परिजन आनन फानन इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।हालाकि पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की बजाय पुलिस ने देर शाम आरोपियो पर मुकदमा दर्ज किया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
पीड़ित का आरोप तहरीर बदलवाकर दर्ज किया मुकदमा..
पीड़ित राकेश कुमार ने बताया बुरी तरह पिटाई के बाद वो बेहोश हो गया था होश आने पर मगंलवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज करने की बजाय पुलिस ने उसे घंटो बिठाये रखा ओर उसके द्वारा दी गयी तहरीर बदलवाने बाद देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया।