-गाली-गलौज और धमकी का आरोप,थाना बिजनौर में संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के ओमेक्स सिटी में तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा को दबंगों ने कथित तौर पर गाली-गलौज कर बंधक बना लिया। बीती 16 फरवरी 2025 की है जब नायब तहसीलदार तालाब की भूमि (खसरा संख्या 1211, 1250, 1251, 1653, 1681) को इसके मूल रूप में लाने के लिए पुनर्जनन कार्य का निरीक्षण करने गई थीं। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, जो खुद को अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) बता रहे थे, ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया।कुमकुम मिश्रा ने थाना बिजनौर में दी गई अपनी लिखित तहरीर में बताया कि वीरेंद्र कुमार ने उनका फोन छीन लिया, उन्हें करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जान-माल की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरेंद्र ने कहा, “यहीं गोली मार दूंगा,” और जब वह अपने वाहन में बैठने लगीं तो दरवाजा रोककर उनकी फोटो खीची और वीडियो बनाया। इस घटना ने न केवल उनके सरकारी कार्य में बाधा डाली, बल्कि एक महिला अधिकारी के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई।सूचना मिलने पर बिजनौर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार को बंधन से मुक्त कराया। पुलिस ने वीरेंद्र कुमार के खिलाफ अभद्रता, बंधक बनाने, धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना बिजनौर में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह का व्यवहार न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि सामान्य रूप से स्वीकार्य आचरण के विपरीत भी है। उन्होंने इस घटना को महिला सम्मान और सरकारी दायित्वों के निर्वहन में बाधा डालने वाला बताया।यह घटना लखनऊ में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हुई, जिसमें नगर निगम और तहसील प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी ऐंन गांव पर पड़ रही भारी
-जल भराव, सफाई की कमी, मच्छरों के प्रकोप जैसी समस्याओं से ग्रामीण परेशान हैं, ग्राम विकास अधिकारी की उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा समस्याओं का समाधान
हाल ही में तहसील दिवस में कानूनगो को पैमाइश की लापरवाही में कार्यवाही करते हुए डीएम ने उन्हें सरोजनीनगर तहसील से हटा दिया था। अब सवाल यह उठता है कि क्या ग्राम विकास अधिकारी की इस गंभीर लापरवाही पर भी डीएम लखनऊ कोई सख्त कदम उठाएंगे। बंथरा के ऐन गांव में जगह-जगह जल भराव की समस्या बनी हुई है, जिसकी तस्वीरें साफ तौर पर इस मुसीबत को बयां कर रही हैं। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था न होने से यह समस्या और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी से बार-बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।ग्राम विकास अधिकारी ने दावा किया है कि सफाई कर्मचारी रोज गांव में सफाई के लिए आता है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह बात पूरी तरह झूठी है। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आता, और कई बार तो कई दिनों तक गांव में सफाई नहीं होती। इससे गंदगी का ढेर लग गया है, जिससे बदबू फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।चोक नालियों में पानी जमा होने से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं, जो मलेरिया, डेंगू जैसी घातक बीमारियों को न्योता दे सकते हैं। ग्रामीणों ने मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग कराने की मांग की, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। फॉगिंग तक न कराए जाने से गांव में स्वास्थ्य संकट की स्थिति पैदा हो सकती है। अभी बीते शनिवार को तहसील दिवस में कानूनगो को पैमाइश में लापरवाही के चलते डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सरोजनीनगर तहसील से हटा दिया था। यह कार्रवाई दर्शाती है कि जिला प्रशासन लापरवाही के प्रति सख्त रवैया अपना रहा है। अब ऐन गांव में ग्राम विकास अधिकारी की उदासीनता और लापरवाही से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए, ग्रामीणों की निगाहें डीएम पर टिकी हैं। क्या डीएम इस मामले में भी सख्त कदम उठाएंगे और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, यह देखना बाकी है, लेकिन ग्रामीणों की उम्मीदें अब प्रशासन से जुड़ी हुई हैं।इस प्रकार, कानूनगो के खिलाफ हालिया कार्यवाही को देखते हुए, ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही पर भी डीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या प्रशासन इस बार भी त्वरित और प्रभावी कदम उठाएगा।
सरोजनीनगर में युवक की संदिग्धावस्था में मौत,पड़ोसी पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद चिल्लावा क्षेत्र के आजाद नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आजाद नगर निवासी अर्पित यादव (उम्र करीब 25 वर्ष) की बीस मई की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अर्पित शाम को अपने प्लॉट पर गायों को चारा-पानी देने गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया। रात करीब पौने आठ बजे अर्पित के फूफा ने परिजनों को सूचना दी कि वह पड़ोसी छोटू मौर्य के घर पर बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही अर्पित का बड़ा भाई मुलायम सिंह यादव मौके पर पहुंचा, जहां अर्पित चारपाई पर अचेत अवस्था में मिला।परिजन तुरंत अर्पित को लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसकी मौत करीब दो घंटे पहले हो चुकी थी। अस्पताल से लौटने पर परिजनों ने देखा कि छोटू मौर्य और उसके परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए थे।मृतक के भाई मुलायम सिंह यादव ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर देकर छोटू मौर्य, उसकी पत्नी और अन्य पारिवारिक सदस्यों पर अर्पित की हत्या का आरोप लगाया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरोजनीनगर थाने के इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जांच के निष्कर्ष के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मौत के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बंथरा में 22 वर्षीय युवती ने सल्फास खाकर की आत्महत्या
बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कटी बगिया मजरा सराय शहजादी में एक दुखद घटना सामने आई है। 22 वर्षीय पूजा, पुत्री स्व. शिवकुमार ने बुधवार सुबह करीब 8 बजे सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वे तत्काल उसे जुनाबगंज स्थित प्रसाद हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सुबह लगभग 9:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन युवती ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।इस घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस द्वारा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूजा के परिवार में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर किया है।