रिपोर्ट दर्ज,अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के विशेश्वर नगर में रहने वाली एक वृद्धा पर उसके बेटे ने अपनी पत्नी संग मिलकर मारने पीटने और गला दबा कर जान लेने का प्रयास किया जिससे वृद्धा की हालत बिगड़ गई,इस दौरान बेटे ने घर के सामान भी तोड़े,वृद्धा का अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है ।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि विशेश्वर नगर कच्ची बस्ती निवासी मीरा पत्नी स्व० हरि का आरोप है कि बीते 27 अक्टूबर को उनके बेटा अमित एंव उसकी पत्नी मानसी उर्फ मुस्कान ने मारपीट करने के साथ उनका गला दवाकर जान से मारने की कोशिश की। उन्हें चोटिल अवस्था में उनके दूसरे वेटे एंव मुहल्ले वालो ने अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोप है कि उनकी बहू मानसी उर्फ मुस्कान उनके दोनों बेटों राहुल एंव अंकित को झूठे वलात्कार एंव दहेज के मुकदमे मे फसाने की धमकी देती है। वही दूसरी तरफ उनके बडे बेटे अमित मेरे दोनो वेटो की गला काटकर जान से मारने की धमकी देता है। घर में आये दिन तोड फोड करता रहता है। बीते 13 नवम्बर को उनका 3 वर्ष का पोता अर्पित वेड से नीचे गिर गया था वह उसको उठाने गयी तो बेटे बहू ने मिलकर पीडिता को गाली गलौज करने के साथ डन्डे से पीटाई कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित माँ बेटे बहु के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पीडिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बेटे से मिलने आई बुजुर्ग माँ स्कूटी से गिरी, मौत
राजधानी के आशियाना थाना इलाके में रविवार सुबह लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में रह रहे अपने बेटे से मिलने आई बुजुर्ग माँ घर जाते समय स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई | जिन्हें राहगीरों की मदद से बेटे ने नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर कृष्णा नगर पुलिस को जानकारी दे दिया। वही सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बदलापुर जनपद जौनपुर निवासी अरुण कुमार पाल पुत्र श्रीनाथ पाल लखनऊ के बिजनौर कस्बे में एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा एसएससी की तैयारी कर रहा है | बेटे अरुण के अनुसार उसकी माँ रामवती पाल (62) रविवार सुबह करीब 11 बजे गाँव से ट्रैन द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तरी थी जिन्हे वह रिसीव कर अपनी स्कूटी से हॉस्टल लेकर जा रहा था अभी वह बंगला बाजार स्थित माँ चन्द्रिका देवी मंदिर से कुछ आगे ही बढ़ा था कि पीछे बैठी माँ अनियंत्रित हो स्कूटी से नीचे गिरकर घायल हो गई जिन्हे वह राहगीरों की मदद से लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने उसकी माँ को मृत घोषित कर दिया | बेटे के अनुसार पिता गांव में किसानी करते है और परिवार में तीन अन्य भाई अशोक , आलोक और अतुल पाल है जबकि बहन की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है |
डेढ़ माह पूर्व सड़क हादसे में पिता की मौत , बेटे की शिकायत पर केस दर्ज
राजधानी के आलमबाग कोतवाली इलाके में डेढ़ माह पूर्व 28 सितम्बर को बाइक सवार अधेड़ उम्र के बनवारी शर्मा पुत्र स्व अयोध्या शर्मा को कैंट क्षेत्र के लाल कुर्ती के पास एक अज्ञात वाहन टक्कर मार फरार हो गया था जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई थी | मृतक के बेटे ग्राम पुरन्दरपुर जनपद कुशीनगर निवासी रामआसरे शर्मा पुत्र स्व बनवारी शर्मा ने डेढ़ माह बाद आलमबाग थाने पहुँच पुलिस से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है | आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि मृतक अधेड़ के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश किया जा रहा है |
निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार समेत कीमती सामान चोरी , रिपोर्ट दर्ज
राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने दो सप्ताह पूर्व एक निर्माणाधीन मकान से बिजली के वायर सहित कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर सूचना दे लिखित शिकायत की है | आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर एल निवासी आशीष कुमार सिन्हा पुत्र स्वर्गीय उमेश कुमार सिन्हा के अनुसार बीते माह 28 अक्टूबर की सुबह उनके निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे कर्मियों ने चोरी की सूचना उन्हें फोन पर दिया जिसकी जानकारी होने पर जब वह अपने मकान पर पहुँच देखे तो उनके नवनिर्मित मकान से बिजली के वायर बंडल और कीमती सामान व दस्तावेज चोरी हुए थे जिसपर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने जाँच के दो सप्ताह बाद पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है |
मम्मी पापा की फटकार से नाराज किशोरी छात्रा स्कूल से लापता , रिपोर्ट दर्ज
राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 13 वर्षिय किशोरी अपने मम्मी पापा की फटकार से नाराज हो स्कूल से लापता हो गई। वही
परेशान लापता किशोरी के मम्मी पापा ने स्कूल से जानकारी करने के पश्चात स्थानीय आशियाना थाना पहुँच पुलिस को बेटी के लापता होने की लिखित शिकायत की है | आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मूलरूप से गोपालगंज प्रान्त विहार के रहने वाले संजीव शर्मा अपनी पत्नी मंजू व 13 वर्षीय पुत्री अवनी के साथ आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद में रहते है और उनकी मासूम पुत्री अवनी रजनी खंड स्थित एक निजी कान्वेंट स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है| परिजन के अनुसार उनकी पुत्री सुबह रिक्शे से स्कूल गई लेकिन 2:30 बजे छुट्टी होने के उपरांत भाई वापस घर नहीं लौटी | शाम समय जब पिता घर लौटे तो पुत्री के घर वापस न लौटने पर तलाशना शुरू किया स्कूल जाकर पता लगाया तो स्कूल की प्रिंसिपल ने छुट्टी बाद स्कूल से निकलने की जानकारी दी | उनकी बेटी की दोस्त आकृति से जानकारी मिली की उसने अवनी को एक रिक्शे पर बैठ जाते हुए देखा था | अपनी पुत्री को तलाश रहे माता पिता परेशान हो आशियाना थाने पहुँच पुलिस को पुत्री के लापता जानकारी दे लिखित शिकायत की है | पुलिस के अनुसार लापता किशोरी के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया गया है। लापता किशोरी माता पिता के फटकार से नाराज हो विहार प्रान्त अपने मामा के घर चली गई है | वापस लौटने पर लापता किशोरी को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया जाएगा |
विवाहिता ने मायके में फांसी का फंदा लगाकर दी जान
राजधानी के नगराम के अकरहदू गांव मायके आई किसान की विवाहिता बेटी ने शनिवार रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया रविवार सुबह उसका शव कमरे की छत में लगे कुंडे के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला ।
थानाध्यक्ष नगराम के अनुसार मृतका के पिता की तहरीरी सूचना पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है ।नगराम के अकरहदू गांव निवासी राम सुमिरन ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय शिवानी का विवाह बीते पांच माह पहले जून माह में बजगिहा गांव निवासी बजरंग के लड़के शिवम के साथ हुआ था । करीब पांच दिन पहले शिवानी कार्तिक पूर्णिमा पर मायके अकरहदू गांव में लगने वाले प्राचीन झंडेश्वर महादेव मंदिर पर मेला देखने आयी हुई थी । मेला देख कर आने के बाद शनिवार रात सभी लोग खाना खाकर रोज की तरह सो गए । शिवानी अलग कमरे में सोई हुई थी । पिता राम सुमिरन ने बताया कि रविवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे में लगी खिड़की से देखने पर उसका का शव दुपट्टे के फंदे के सहारे छत में लगे कुंडे से लटकता हुआ मिला । थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता राम सुमिरन की तहरीर पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है ।
सहायक प्रबंधक और सुपर वाइजर की मिली भगत से सामान चोरी कर जा रहे वाहन को पकड़ा
राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में एक निजी कंपनी के सहायक प्रबंधक कंपनी के सुपरवाइजर की मिली भगत से सामान चोरी कर जा रहे एक वाहन चालक को पकड़ लिया। वाहन चालक की तलाशी के बाद सामान बरामद होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कंपनी के सहायक प्रबंधक की तहरीर पर स्थानीय पुलिस आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
थाना क्षेत्र के नादरगंज स्थित बिल बिला लॉजिस्टिक के सहायक प्रबंधक सुमित पांडे का आरोप है कि हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र स्थित जमुनिहा निवासी अमित कुमार नादरगंज स्थित गोदाम से सामान लेकर जा रहा था।तभी इसी दौरान कम्पनी सुपरवाइजर संतोष कुमार गौतम और नीरज यादव की मिली भगत से दो डिब्बे सामान अधिक रख लिया। चोरी की आशंका होने पर उसका पीछा किया और ट्रांसपोर्ट नगर में पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास दो डिब्बे अधिक निकले। चोरी के इन डिब्बो में जांच करने पर जिन्स, एक जोड़ी स्लीपर, सुट, लेडीज पर्स, कटोरी, पैससुट तेल, रिफाइन्ड, माला, जय सैम्पु, हैडबास, ब्लाउज , सुज स्टैंड, सैम्पु, बजाज तेल, सिटादी, स्टैंड, चशमा, सोडा, बैलाबिटा परफ्युम, नेल पालिस, मैजिक सोप, चम्मच, साबुन, तिथ-वाइटनिग, बैसलेट, मंगलसूत्र, गन स्टीक5 खाली डब्बे -3, खाली फलायर, खाली बैग, बरामद हुए। पुलिस कंपनी सहायक प्रबंधक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है।
मौसम ने बिगाड़ा हवाई यात्रा का संचालन, आधा दर्जन विमान हुए विलंब
मौसम खराब होने के चलते कई विमान अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सके। तकरीबन आधा दर्जन विमान खराब मौसम की वजह से देरी का शिकार हुए। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक लखनऊ आने वाले विमानों में दम्माम से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रसे की फ्लाइट (आईएक्स-142) तीन घंटे, हैदराबाद की फ्लाइट (आईएसक्स- 2815) पौने दो घंटे,आकाश एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट (क्यूपी-1527) चार घंटे, चित्रकूट से फ्लाईबिग की आने वाली फ्लाइट (एस-9334) पांच घंटे, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे की देरी का शिकार हुई। वहीं अमौसी एयरपोर्ट से जाने वाले विमानों में चित्रकूट जाने वाली फ्लाईबिग की फ्लाइट साढ़े तीन घंटे, हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दो घंटे, बेंगलुरु जाने वाली आकाश एयरलाइन्स की फ्लाइट चार घंटे की देरी से रवाना हुई। इसके अलावा कई और विमान देरी का शिकार हुए।